आज के इस पोस्ट में हम Best Love Shayri Sms हिन्दी में Image के साथ पढेंगे अगर आपको आप इंटरनेट पर बेस्ट लव शायरी ढूंढ रहे है तो आपको कही जाने की जरुरत नही है क्योंकि यहा पर आपको कुछ अच्छी चुनिंदा Best Love Shayri दिया जा रहा है जिसको आप पढें और तथा Download करके Whatsapp और फेसबुक पर शेयर कर सकते है ।
फिक्र तो तेरी
आज भी करते है !
बस जिक्र करने का
हक नही रहा !!
कभी-कभी सताता है
यह सवाल मुझे कि,
हम मिले ही क्यों थे
जब हमें मिलना ही नही था!
हर एक लड़के की जिंदगी मे
एक ऐसी लड़की होती है
जिससे वह प्यार तो करता है
पर शादी नही कर सकता है
दर्द होता नही दुनिया को बताने के लिएहर कोई रोता नही आशु बहाने के लिएरुठने का मजा तो तब है जबकोई अपना हो मनाने के लिए
सच्ची मोहब्बत मिलना
तकदीर होती है
बहुत से कम लोगो के हाथो में
ये लकीर होती है
अफसोस होता है उस पल पर जब
अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते है और
हकीकत कोई और बना लेता है
सिर्फ शब्दो से न करना,
किसी के वजूद की पहचान..
हर कोई उतना कह नही पाता,
जितना समझता व महसूस करता हैं !
बचपन की ख्वाहिशे...
आज भी खत लिखती है मुझे
शायद बेखबर है इस बात से की
वो जिंदगी अब इस पते पर नही रहती !!
सहम सी गयी है
ख्वाहिशें...
जरुरतों ने शायद उनसे ऊँची
अवाज में बात की होगी !!
गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हें,
यूं ही मुसाफिरों की तरह !
यादें वही खड़ी रह जाती है
रुके रास्तो की तरह !!