पैन कार्ड को अधार से लिंक कैसे करे(How to link adhaar card with pan card)

sbse uper

पैन कार्ड को अधार से लिंक कैसे करे(How to link adhaar card with pan card)

 


नमस्कार दोस्तो,
              
  अगर आप पैन कार्ड(PAN Card) को अधार कार्ड(Adhaar Card) से लिंक(link)अभी तक नही कराया है तो जल्दी करा लिजीए क्योकि अगर लिंक  नही है तो आप का पैन कार्ड(PAN Card) निष्क्रिय हो सकता है। तो चलिये हम आपको बताते हैं कि किन-किन माध्यमो से आप पैन-अधार लिंक(PAN-ADHAAR LINK) कर सकते है।

फोन से SMS भेजकर पैन कार्ड-आधार कार्ड(PAN Card-Adhaar Card) को लिंक(Link ) करने का तरिक


सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बाक्स मे टाईप करे- UIDPAN उसके बाद 12 अंक का आधार नंबर  और 10 अंक का पैन नंबर लिखे . अब इसको 56778 या 56161पर SEND कर दो।
अब आपका PAN-ADHAR लिंक हो जाएगा।
अगर लिंक होने मे कोई समस्या होती है तो अपने पैन-अधार कार्ड चेक करे कि इसमे त्रुटी तो नही है।

पैन कार्ड (pan card) को अधार कार्ड(adhaar card) से online link kaise kare
सबसे पहले आप income tax की आधिकारिक वेबसाईट  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाए। 

पेज ओपन होने के बाद उपर बॉए साइड मे Adhaar link वाले आप्सन पर क्लीक करे . अब आपके सामने कुछ इस प्रकार page box दिखायी देगा।


अब  इस बाक्स मे आप अपना pan card number व Adhaar card number तथा अधार मे दिया गया नाम fill करे.

अगले Option मे आपके अधार मे पूरा Date of birth लिखा है तो इसको छोड़ दे
यदि  आपका केवल Birth year लिखा है तो इस पर      tick कर देे।

अब अगले विकल्प मे दो Option दिया है आप केवल Captcha भरेे या फिर OTP दोनो मे से केवल एक भरे

अब नीचे Adhaar Link पर click कर दे .अब आप का आधार-पैन लिंक हो जाएगा।


यह भी पढें:👇

Whatsapp पर delete हुआ Message को कैसें पढें

इनवर्टर को कैसे रखे सालो-साल तक सुरछित



close