Lord Kalki's relation with Kali Yuga : पूराणों के अनुसार जब-जब धर्म की हानि हुयी है दुष्टो का अत्यचार बढा है तब भगवान विष्णु किसी न किसी रुप मे पृथ्वी पर अवतार लिए है । जैसे वामन अवतार , नृसिंह अवतार,मत्सय अवतार,रामावतार , कृष्ण अवतार ये सभी बातों का प्रमाण देते है। ब्रह्मा,विष्णु,महेश इनका जिक्र त्रिदेवो के रुप मे किया जाता है जिनका कार्य छेत्र आपस बटा हुआ है । पुराणों मे ऐसा कहा गया है कि ब्रह्मा इस सृष्टि के रचयिता व विष्णु इसके पालनहार तथा शिव संहार करते है ।
कल्कि अवतार की कथा ( Kalki Avatar story in Hindi )
पुराणों के अनुसार कल्कि अवतार कलयुग के अंत मे होने की भविष्यवाणी हुयी है अभी कलियुग का प्रथम चरण चल रहा है .कुछ संगठनो का मानना है कि कल्कि अवतार हो चुका है,स्वप्न वाणी,और संदेशो द्वारा भक्तो की सहायता कर रहे है तथा वे अपने भक्तो की रछा कर रहे है तथा उनकी शक्ति चारो ओर फैल चुकी है, बस उनका केवल प्रकट होना शेष है ।
श्रीमदभागवत पुराण के बारहवे स्कंद मे लिखा है कि भगवान कल्कि के अवतार कलयुग के अंत तथा सतयुग के संध्या काल मे होगा ।शाष्त्रो के अनुसार भगवान श्री कृष्ण व राम का अवतार अपने युग के अंत मे हुआ था इस लिए जब कलियुग का अंत निकट आ जाएगा तब भगवान कल्कि अवतरित होंगे ।
माता पार्वती ने ऋषि विश्रवा को श्राप क्यों दिया था ?
भगवान कल्कि के अवतार की भविष्यवाणी ( When is Kalki Avatar expected )
पुराणो मे बताया गया है कि कलयुग 432000 वर्ष का है जिसका प्रथम चरण अभी चल रहा है । पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कलियुग का प्रथम चरण की शुरुआत 3102 ईसा पूर्व से हुआ था ।इसका मतलब 3102+2020=5122 वर्ष कलियुग के अबतक बीत चुके है और 426878 वर्ष अभी बाकी है। तथा अभी से ही भगवान कल्कि की पूजा अर्चना,स्तूति शुरु हो गयी है, कुछ जानकारो का मानना है कि भगवान कल्कि की पूजा लगभग पौने तीन सौ सालो से चलती आ रही है।कल्किपुराण के अनुसार कल्कि भगवान का जन्म कलियुग के अंत तथा सतयुग के संध्या काल मे होगा । कुछ धर्मग्रंथो मे कल्कि अवतार ( Kalki Avatar ) के संबंध मे एक श्लोक के माध्यम से यह बताया गया है कि उनका जन्म कहा पर होगा ।
सम्भल ग्राम मुख्यस्य ब्राह्मणस्यमहात्माना:
भवनेविष्णुयशस: कल्कि प्रादुर्भाविष्यति ।।
यह भी पढे : प्रसिद्ध गढमुक्तेश्वर मंदिर के सीढियों का रहस्य
कल्कि अवतार कहां और कब होगा
अर्थात भगवान कल्कि का अवतार संभल नामक ग्राम मे बिष्णुयस नामक श्रेष्ठ ब्राह्मण के यहा कल्कि का जन्म होगा तथा वे घोड़े पे सवार होकर हाथो मे तीर कमान लेकर दुष्टो का संहार करेंगे तथा सतयुग का आरंभ करेंगे । उत्तरप्रदेश के संभल ग्राम मे भगवान कल्कि का मंदिर बना है जहा पर दिल्ली आदि छेत्रो मे उनके नाम की पुस्तके तथा साहित्य सामग्रियो का प्रचार-प्रसार हो रहा है तथा उनके नाम पर चलिसा ,आरती पुराण आदि मिलते है ।
FAQ : Lord Kalki Relation With Kaliyuga
कल्कि अवतार किस गांव में होगा ?
भगवान कल्कि का अवतार उत्तर प्रदेश के संभल नामक ग्राम में होगा ।
कल्कि अवतार की पहचान क्या होगा ?
भगवान कल्कि की पहचान सफेद घोड़ा और तीर कमान धारण करने वाला होगा ।
कल्कि अवतार कब होगा ?
कल्किपुराण के अनुसार कल्कि भगवान का जन्म कलियुग के अंत तथा सतयुग के संध्या काल मे होगा
कल्कि कौन से भगवान हैं ?
कल्कि भगवान विष्णु के 10 वें अवतार माने गए हैं ।
कल्कि भगवान का मंदिर कहां है ?
उत्तरप्रदेश के संभल ग्राम में भगवान कल्कि का मंदिर बना है ?
अंत में -
यह कहना उचित है कि कल्कि अवतार ( Kalki Avtar ) हो चुका है ,तथा यह भी कहना उचित है कि अभी नही हुआ है। जो लोग वेद-पुराणो का अध्ययन करते है समझते है वे ही लोग उचित समझेंगे.
Disclaimer :
यह पोस्ट में दी गई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लिया गया है जो समान्य अध्ययन के उद्देश्य से लिखा गया है । हम इस पोस्ट में धार्मिक संबन्धित किसी भी जानकारी को स्पष्टता अथवा सही या गलत का दावा नही करते हैं और ना ही जिम्मेदारी लेते हैं । अत: इस पोस्ट में धार्मिक संबंधी किसी भी जानकारी पर पहल करने से पहले धार्मिक विशेषज्ञ से जानकारी अवश्य लें ।
यह भी पढें -
राजस्थान में बना दुनिया का पहला ऊँ आकार का शिव मंदिर - महत्व , विशेषताएं तथा कैसे पहुचें ?
हनुमान जन्मोत्सव का यह कथा क्यों सुना जाता है ?
कंस के शरीर से एक दिव्य ज्योति प्रकट हुयी
उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर जहाँ भक्तो का प्रवेश वर्जित है