Dil ka hal batana nahi aata
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता !
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता !
Tum puch lena subah se
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से!
ये दिल धड़कता है,
बस तेरे ही नाम से!
Hum apki har cheej se pyar kar lenge
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे!
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे!
Unko malum h ki unke bina
उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं!
फिर क्यूँ वो आजमाते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर!
Ek umar beet chuki h tujhe chahte hue
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह!
Na jahir hui tumse aur na hi bayan hui humse
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत!
Na samaj ki mai bhul gaya hu tujhe
न समझ कि मैं भूल गया हूँ तुझे,
तेरी खुशबू मेरे सांसो में आज भी है!
मजबूरियों ने निभाने न दी मोहब्बत,
सच्चाई मेरी वफाओं में आज भी है!
Is dil me pyar tha kitna
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती !
हमने माँगा था उन्हें खुदा से,
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती !
Samaghadar hone ka ye nuksan hota h ki
समझदार होने का
ये नुकसान
होता है कि
दिल की हजारो ख्वाहिशें
दिल मे ही रह
जाती है!
Dard se hath na milate to aur kya karte
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।