ऐसी है मौजूदगी मेरे दिल के अंदर तेरी
मैं जहाँ कहीं भी जाऊं तुम मेरे साथ रहते हो!
जिंदगी मे हर सांसे मिठी लगने लगी...
जब तुमने कहा हम आपके दिल मे
रहते है।
सच्चे प्रेम के लिए विश्वास की ,
आवश्यकता होती है!
विश्वास फूल और महंगा,
उपहार से नही मिलता!
मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नही!
जिसने भी खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही!
हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नही,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।
दर्द से हमारा रिश्ता पुराना रहा,
हर कदम एक नया फ़साना रहा,
कहे तो किसे कहे ये दिल अपना,
यहाँ तो हर एक अपना बेगाना रहा
सच्ची मोहब्बत मिलना
तकदीर होती है
बहुत से कम लोगो के हाथो में
ये लकीर होती है
ना मै तुम्हे खोना चाहता हूँ
ना मै तेरी याद मे रोना चाहता हूँ
जब तक जिंदगी है तब- तक
मै तेरे साथ रहना चाहता हूँ