गलती से डिलीट फोन नंबर को वापस लाने का आसान तरिका

sbse uper

गलती से डिलीट फोन नंबर को वापस लाने का आसान तरिका

 

डिलीट फोन नंबर

आज  इस आर्टिकल में हम यह जानेंगे की Phone se delete contact number ko kaise Recover kare या Phone se delete number ko kaise nikale तथा delete  phone contact number ko kaise restore करें।
या अपने Gmail id से डिलीट नंबर को कैसे वापस लाए।

फोन से डिलीट कंटेक्ट नंबर को कैसे रिकवर करें
हर फोन युजर के लिए उसका कंटेक्ट नंबर बहुत महत्वपूर्ण होता है अगर वही नंबर आपके फोन से डिलीट हो जाता है तो हम परेशान हो जाते है।कभी-कभी क्या होता है कि हमारे द्वारा कभी गलती से कंटेक्ट लिस्ट डिलीट हो जाता है जिस वजह से हमारे अपने सगे-संबधियो के नंबर भी डिलीट हो जाते है और नंबर ना होने के कारण हम उनसे बात नही कर पाते हैं और परेशान हो जाते हैं। हम सोचते है कि  हम डिलीट नंबर को कैसे वापस लाए या  हम phone se delete contact number ko kaise recover kare ।तो ऐसे में हम आपको एक तरिका बताऐगें जिससे आप असानी से delete contact number ko restore कर सकते हैं।

डालगोना कॉफी घर पर कैसे बनाये

फोन से डिलीट कंटेक्ट नंबर को कैसे निकाले

अगर आप भी अपना फोन का backup लिए ही बिना अपने फोन को फार्मेट कर दिये हैं या आपके गलती के वजह से आपका फोन कंटेक्ट डिलीट हो गया है तो परेशान होने की जरुरत नही हैं क्योकि हम यहा एक अच्छा तरिका बताने जा रहा है जिसकी मदद से आप आसानी से  डिलीट कंटेक्ट नंबर निकाल सकते हो ।तो चलिए आगे जानते है कि कैसे डीलिट कंटेक्ट नंबर को रिस्टोर किया जाए।

डिलीट फोन कंटेक्ट नंबर को Gmail id के द्वारा कैसे निकाले

  डिलीट नंबर को वापस लाने के लिए एक वेस्ट तरिका है जिसकी मदद से आप नंबर निकाल सकते है तथा यह असान भी है
डिलीट हुए कंटेक्ट नंबर को आप जीमेल आईडी से निकाल सकते है ।अब नीचे दिए गये स्टेप फालो करें।

1- सबसे पहले आप Chrome ब्राउजर के सर्च बार में contact.google.com टाईप करें।

2- अब सबसे पहले Google Contact में जाकर के sign in करें। sign in करने के बाद यहा पर gmail में सेव आपके सारे google contact number शो होने लगेंगे।

Best Fitness App: आपका भी बढ गया है वजन तो यह वर्कआउट आपको स्लीम और फिट रखने में मदद करेंगे

3- अब चित्र में दिखाए अनुसार सेटिंग के आप्सन पर क्लीक करें

Setting


4- सेटिंग के आप्सन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने दो आप्सन मिलेंगे जिसमे से Undo Change के विकल्प पर क्लीक करें।

un do change


5- अब आपके सामने नीचे दिखाए गए स्क्रीनशाट के  अनुसार पेज ओपेन होगा।इसमें आप कस्टम के विकल्प पर क्लीक करें।


Dark Lips को गुलाबी कैसे बनाये

6- कस्टम पेज ओपेन होने के बाद अब आपको नीचे दिखाये गये चित्र के अनुसार टाइम सेट करना पड़ेगा।

यहा आपको कस्टम वाले विकल्प में 30-00-00 फिल करें।
(आप गूगल में सेव कंटैक्ट नंबर को 30 दिन के अंदर रिकवर कर सकते है)

Un do


7-  टाईम सेट करने के बाद अब Undo आप्सन पर क्लीक कर दें।
अब आपका डिलीट हुआ कंटेक्ट नंबर की लिस्ट रिकवर हो जाएगी।

नोट- आपके Gmail account से डिलीट हुआ नंबर तभी रिस्टोर हो सकता है जब आपका नंबर गूगल एकाउंट में Save होगा।

यह भी पढें👎

फोटो से Name और Address कैसे पता करें

फोन पर अवाज बदलकर कैंसे बात करें

Whatsapp पर Delete मैसेज को कैसे पढें

close