आज के समय में हमारे देश मे LPG Gas की डिमांड बहुत बढ गयी है तथा बहुत से लोग गैस का बिजनेस शुरु करना चाहते है क्योकि यह ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग कभी घटती नही है।अगर आप भी बिजनेस करना सोच रह है तो आप के लिए LPG Gas Agency का बिजनेस बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
Gas Agency Kaise Khole : सरकार ने विभीन्न योजना के तहत गैस कनेक्सन के लिए लोगो को जागरुक किया गया तथा बहुत से लोगो के घरो तक गैस कनेक्सन पहुचाने का कार्य किया गया।अब लगभग बहुत से घरो में गैस कनेक्सन पहुच गया है इसलिए गैस की माँग दिन पर दिन बढती जा रही है।
हम इस पोस्ट के माध्यम से ये बताऐॆगे कि Gas Agency कैसे ले सकते है या गैस एजेंसी खोलकर कैसे आप करोड़ो की कमाई कर सकते है।
10th 12th मार्कशीट पर लोन कैसे ले?
LPG Gas Agency के लिए योग्यता
1- गैस एजेंसी का डिलरशिप लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
2- आवेदक को 10वीं पास होना अनिवार्य है।
3- स्वतंत्रता सेनानी नागरिक को इसमे छुट दी गयी है।
4- आप की आयु 21-60 वर्ष होनी चाहिए।
5- आवेदक के घर का कोई भी सदस्य ऑयल कंपनी
में कर्मचारी नही होना चाहिए।
Lpg Gas Agency खोलने के संबंध में आवश्यक जानकारी
भारत के अंदर LPG गैस का मूख्य रुप से तीन कंपनिया सेवा प्रदान करती है,HP,Indane तथा Bharat Gas .और देश के अंदर इन कंपनियो के लाखो Distributor है।
अगर आप के Area मे LPG की बहुत डिमांड है तथा आपके Area का Distributor मांग की पूर्ती नही कर पा रहा है तो आप इन कंपनीयो का Dealership लेकर Gas Agency खोल सकते है। क्योकि ये कंपनिया भी अपने कारोबार को बड़ा करना चाहती है तथा अपने नेटवर्क को पूरा देश में फैलाना चाहती है।
गैस एजेंसी लेना इतना आसान काम नही है इसके लिए आपको कंपनीयो से Dealership लेनी होगी।
तथा इसके लिए भारी Investment की जरुरत पड़ती है।इसलिए अच्छे से सोंच विचारकर इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।
टॉप 5 होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी
Gas Agency के लिए डिलरशिप कैसे लें
सबसे पहली बात आती है Dealershop की क्योकि Gas Agency के लिए आपको किसी एक कंपनी से Dealership लेनी होगी जिससे आप उस कंपनी से गैस सिलेंडर लेकर के लोगो को बेंच सके।
आप जिस कंपनी का डिलरशिप लिए है उसी कंपनी का गैस मार्केट मे बेच सकते है।हर कंपनी का Dealership Cost अलग-अलग हो सकता है
अगर आपको किसी भी कंपनी का Dealership चाहिए तो आपको 25-30 लाख रुपए Invest करना पड़ सकता है। अगर एक बार किसी कंपनी का डिलरशीप मिल जाता है तो फिर आप को कभी भी पैसा Invest करने की जरुरत नही पड़ेगी।
Gas Agency Dealership के आफिसियल बेबसाइट पर जाकर फार्म भरके आप डीलरशिप का आवेदन कर सकते है।आप चाहे तो नीचे लिंक पर क्लीक करके बेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
Gas Agency के लिए आवश्यक जमीन
अब Dealership लेने के बाद आपको गैस एजेंसी के लिए एक आफिस की आवश्यकता पड़ेगी जहा पर आप बैठकर गैस का आर्डर दे सकते है।इसके बाद गैस को स्टोर करने के लिए एक खाली बड़ा गोदाम की आवश्यकता पड़ेगी।
ग्रामिण छेत्र
गैस सिलेंडर रखने के लिए आपके पास 21-26 मीटर का प्लॉट होना चाहिए।
शहरी छेत्र
शहर के छेत्रो में आपके पास 25-30मीटर का प्लॉट होना चाहिए
दुर्गम छेत्र
और दुर्गम छेत्र में आपके पास 15-16 मीटर का प्लॉट होना चाहिए
आज हमने इस Gas Agency कैसे खोले पोस्ट में हमने जानकारी दिया की Gas Agency खोलने के संबंध में आवश्यक जानकारी,योग्यता,डिलरशिप आदि के विषय मे जानकारी प्रस्तुत किया।इस तरह से आप गैस का कारोबार करके पैसा कमा सकते हैं।