Google App Error ऐसे Fix करें

sbse uper

Google App Error ऐसे Fix करें

 

Google App Error

 सोशल मीडिया के द्वारा यह बात सामने आ रही है कि बहुत से लोगो के Smartphone में Google app ठीक से काम नही कर रहा है। बार-बार Google app क्रैश होने की बात सामने आ रही है

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह समस्या Google के Lattest  अपडेट के कारण हो रही है।

यह भी पढें👎

फोटो से Name और Address कैसे पता करें

Mobile Root क्यों और कैसे किया जाता हैं

वीवीपीएटी(VVPAT)मशीन क्या होता है?

क्या Google App अपने आप बंद हो जाता है?

शाओमी और रेडमी के अलावा कई Smartphone में यह परेशानी देखने को मिल रही है।क्या आपके फोन में भी गुगल एप की बार-बार क्रैश होने की समस्या उत्पन्न होती है। आपका फोन अपने आप stop हो जाता है ।
कई बार क्या होता है कि आप अपने फोन में  एक साथ बहुत से App इस्तेमाल करते है तो आपका फोन स्लो या हैंग करने की समस्या देखने को तो मिलती हैं।लेकिन जब से Google के द्वारा अपडेट किया गया हैं तब से Mi-Redmi तथा अन्य स्मार्टफोन युजर कोGoogle app ठीक से ना काम करने की परेशानी देखने को मिल रही हैं।

Mi-Redmi के अलावा बहुत से स्मार्टफोन युजर को Google service ठीक से काम ना करने और
'Google Keep Stopping' की बात सामने आ रही है। तो चलिए जाने की कैसे Redmi-Mi स्मार्ट फोन में सेटिंग को Fix करके इस परेशानी को ठीक कर सकते है।

कैसे Fix करें Google App(Google Keep Stopping)को:

1- सबसे पहले आप अपने फोन की Setting में जाएं।

2- Setting में जाने के बाद नीचे Scroll करके Apps/Application पर जाएं।

3- App में जाने के बाद आप Google Play पर क्लीक करना है।

5- Google Play खुल जाने के बाद आपको Uninstall Update पर क्लीक करके Lattest Update को Uninstall कर देना है।

6- अब Auto Update के आप्सन को Desable करें।

अब आपके Google App को ओपेन करने पर Google Keep Stopping नही सो करेगा।

Click Now👎

वॉयस काल के दौरान अपनी अवाज बदलकर बात करें

Wifi की स्पीड कैसे बढाएं

whatsapp पर delete मैसेज कैसे पढें

पैन कार्ड को अधार से लिंक कैसे करे।

close