अक्सर लोगो को फोन पर प्रैंक करते हुए देखा गया है कि वह किसी से फोन पर बात करके बिभीन्न प्रकार के अवाज निकालने की कोशीश करते है लेकिन यह आवाज कुछ समय बाद स्पष्ट हो जाती है कि कौन बात कर रहा है। काल के दौरान अब आवाज को बदलना अब मुमकीन हो गया है ।
आज हम आपको एक एप के बारे में बताएंगे जो वॉयस काल के समय आपके अवाज को फिल्टर करता है।
Magic Call App
Magic Call App से आप अपनी अवाज को बदलकर बात कर सकते है।जिससे आपके अवाज को आपके दोस्त और सगे संबंधी भी नही पहचान सकते हैं और उनके साथ आप आसानी से प्रैंक कर सकते है।नीचे इस एप का लिंक दिया गया है आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक कर के असानी से एप को डाउनलोड कर सकते है।
मैजिक कॉल एप को डाउनलोड करके अपने डिवाइस मे इंस्टाल करें और जरुरी परमिशन दें।
अब अपना फोन नंबर एड करके इस एप में रजिस्टर करें।
अब आप वॉयस काल करके विभीन्न करेक्टर में इस एप का उपयोग कर सकते है तथा इसके साथ आप विभीन्न प्रकार के बैकग्राउंड साउंड सुन सकते है।
डिसक्लेमर- ध्यान दें कि Magic Call App का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए करे इसका गलत उपयोग ना करे।इस लेख में लिखी गयी जानकारी एप का गलत इस्तेमाल का बढावा नही देता है। और हम आपके किसी भी दुरुपयोग का जिम्मेदार नही होंगे।