फोटो से Name और Address कैसे पता करें

sbse uper

फोटो से Name और Address कैसे पता करें

फोटो से Name और Address कैसे पता करें


 आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे की किसी फोटो से उसकी Detail कैसे निकालते हैं तथा किसी भी फोटो का Detail निकालकर यह पता करेंगे की यह किसकी फोटो है।

किसी photo से उसकी Detail कैसे पता करें

अगर आप के पास कोई फोटो है तो उसके बारे मे पता करेंगे की यह किसकी है।कभी-कभी क्या होता है कि Whatsapp,facebook,twitter तथा विभीन्न माध्यमो के द्वारा हमारे पास कोई फोटो आ जाता है और हमे उसका Detail पता करना होता है कि यह किसकी फोटो है।इसके बारे में कैसे पता करें

क्या पता कर सकते हैं कि यह किसकी फोटो है।
आज के समय में टेक्नोलाजी ने इतनी तरक्की कर ली है कि आप किसी भी फोटो की Detail,Name और Adress पता आसानी से कर सकते हैं।
तो चलिए नीचे हम जानेंगे की कैसे किसी फोटो की Detail निकाल सकते हैं।

अगर मान लिजीए आपके पास कोई फोटो है  और आपके पास उसके बारे में जानने के लिए कुछ भी नही है photo के अलावा तो इस परिस्थिति में आप google image search tool की मदद लेकर असानी से उस फोटो की डिटेल मालूम कर सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि google image search tool की मदद से असानी से कैसे फोटो निकाल सकते है।

यह भी पढें👎

Mobile Root कैसे करते हैं

वीवीपीएटी(VVPAT) मशीन क्या हैं

फोन पर किसी दुसरे की अवाज में कैसे बात करें

  • सबसे पहले अपने Chrome Browser Open करके इसको Desktop site में ओपेन कर लीजीए।

Desktop site


  • इसके बाद आपको Search Box में image.google.com search करना है
  • Google search image tool ओपेन हो जाने के बाद Camera Icon पर क्लीक करना हैं।

Google search image tool


  • यहा पर आपको image search करने के दो Option दिखायी देंगे।
1- इमेज का URL द्वारा आप फोटो सर्च कर सकते है
2- अपनी गैलरी से फोटो Upload करके सर्च कर सकते हैं।
  • अब आप जिस माध्यम से फोटो Upload करना चाहते है उस पर क्लीक करके फोटो Upload करें।

अपना फोटो अपलोड करने के बाद आपकी फोटो की पुरी Detail गूगल पर दिखायी देने लगेगी।
अब आप देख सकते हैं कि आपके सामने फोटो की सारी Detail गूगल पर आ चुकी है।

Image Detail


Note- google image search tool के माध्यम से आप किसी भी फोटो की Detail निकाल सकते है
बस जो भी आप इस tool पर Photo सर्च करेंगे तो उस फोटो से रिलेटेड information google पर होनी चाहिए।
 

Click Now👎

Whatsapp पर Delet मैसेज को कैसें पढें

wifi speed कैसे बढाए

पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें

close