IRCTC : एक बार एजेंट बन गए तो महिने की होगी मोटी कमाई,जानिए तरीका ?

sbse uper

IRCTC : एक बार एजेंट बन गए तो महिने की होगी मोटी कमाई,जानिए तरीका ?

 

IRCTC


आज के समय में लगभग लगभग हर आदमी रेलवे में जॉब करना चाहता है लेकिन इस समय इतना ज्यादा जनसंख्या और बेरोजगारी है कि लोगो को कोई भी रेलवे या सरकारी जॉब मिल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।ऐसे में बहुत से लोग प्राइवेट जॉब तथा बिजनेस की ओर रुख कर लेते है।अब बात आती है कि क्या किया जाए बिजनेस या प्राइवेट जॉब,इसी में लोग उलझे रहते है।तो मै आप को बता दू कि अगर आप बेरोजगार हो या आप का स्वरोजगार है फिर भी अगर आप रेलवे कर्मचारी के रुप में काम करने के इच्छुक  है तो आपके पास बढिया मौका है रेलवे में कर्मचारी बनकर काम करने का, क्योकि IRCTC लोगो को अपने अंडर में रेलवे एजेंट बनने का मौका दे रही है । तो चलिए आगे जानेंगे कि IRCTC एजेंट कैसे बने तथा IRCTC एजेंट बनने का क्या तरीका है

Read This: कैटरिंग बिजनेस शुरु करने का तरिका क्या है?


रेलवे ट्रैवल सर्विस एजेंट कैसे बने(How to become a Railway Travel Service Agent)

IRCTC एजेंट कौन बन सकता है ?

इस कोरोना महामारी के समय में बहुत से लोगो का व्यवसाय व नौकरी छुट गया है।ऐसे में अगर आप घर बैठे स्वरोजगार खोलने के लिए सोच रहे है
आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना जरुरी है।

IRCTC एजेंट का काम क्या रहता है ?

अब आप ये सोंच रहे होंगे की आईआरसीटीसी एजेंट का काम क्या रहता है तो मै आपको बता दू कि इसका काम टिकट बूक करना रहता है।आपके मन में ये बात चल रही होगी की टिकट बूकिंग तो कोई भी कर सकता है लेकिन आपको मालूम होना चाहिए की ऐसे टिकट बूकिंग करने में आपको IRCTC के कुछ नियम व शर्तो का पालन करना होता है तथा टिकट बूकिंग का इसमें लीमिट होता है लेकिन जो IRCTC द्वारा अधिकृत रेलवे ट्रैवल सर्विस एजेंट होते है उनको टिकट बूकिग की कोई सीमा नही होती है।

Read This: घर बैठे Online Paise कमाने के तरीके

IRCTC एजेंट की कितनी कमाई होती है ?

हम सभी को दिन-प्रतिदीन कही ना कही जाना होता है चाहे छोटी दुरी हो या बड़ी दुरी इसके लिए ट्रेन का सहारा लेते है।छोटी दुरी के लिए लोकल ट्रेन का टिकट तुरंत ले लेते है तथा बड़ी दुरी के लिए रिजर्वेशन कराते है।यही टिकट बूकिंग का काम रेलवे  सर्विस एजेंट करता है इसके लिए एजेंट AC टिकट वालो से 50 रुपए तथा स्लीपर क्लास वालो से 30 रुपये अतिरिक्त चार्ज ले सकता है। इस तरह से IRCTC एजेंट महीने का 30000-40000 हजार रुपये अराम से कमा सकता है।

IRCTC एजेंट कैसे बनते है ?

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता होती है-अधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो,ई-मेल एड्रेस,मोबाईल नंबर आदि दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।इनमें से सभी दस्तावेज होने पर सर्वप्रथम आपको IRCTC की अधिकारिक बेबसाईट पर जाकर फार्म भर कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।आईआरसीटीसी द्वारा आपके सभी दस्तावेजो का सत्यापन होगा तत्पश्चात आप IRCTC से अधिकृत होकर एजेंट का काम शुरु कर सकते है।IRCTC के नियम के मुताबिक एजेंट बनने के लिए लगभग आपको 25000 रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट के रुप में जमा करना होगा तथा बाद में यह पैसा वापस हो जाता है?

इस उपरोक्त आर्टिकल में आज आपने IRCTC एजेेंट कैसे बनते है उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में पढा और समझा।तो आप इस तरह से आईआरसीटीसी एंजेट बनकर आप अपना स्वरोजागार शुरु करके महीने का मोटी कमा सकते हैं।

Read Thisगैस एजेंसी कैसे खोले? किसी गैस एजेंसी के लिए डिलरशिप कैसे ले?












close