व्हाइट हाउस से भी अधिक है इस इमारत की सिक्योरिटी,जानिए- इसमें ऐसा क्या रखा हैं?

sbse uper

व्हाइट हाउस से भी अधिक है इस इमारत की सिक्योरिटी,जानिए- इसमें ऐसा क्या रखा हैं?

 

फोर्ट नाक्स

अमेरिका का व्हाइट हाउस सुरक्षा मामले में सबसे अधिक माना जाता है और जहा तक सिक्योरिटी की बात की जाए तो इसमें मल्टी एजेंसी कमांडो से जुड़े टास्क फोर्स ,रेडिऐशन डिटेक्टर,सीक्रेट सर्विस एजेंट,बम डिटेक्टर बहुत सी security इसकी दिन रात निगरानी करते रहते है।जिस तरह से किसी देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पास Security रहती है।व्हाइट हाउस की सुरछा भी कुछ ऐसे ही है ।


आपको बता दें कि व्हाइट हाउस(white house) की security  इतनी मजबूत है कि उसमें कोई पछी भी पर नही मार सकता है।अमेरिका के प्रेसिडेंट हाउस को सबसे secure जगह माना जाता है।अगर आपसे कहा जाए कि अमेरिका में एक ऐसी ही जगह या एक ऐसी इमारत है जिसकी सुरक्षा व्हाइट हाउस से भी ज्यादा है तो आप यकिन नही करेंगे कि व्हाइट हाउस से भी ज्यादा सुरक्षा हो सकती है।
और यही नही इसे दुनिया का सबसे secure जगह भी माना जाता है ।तो चलिए अब हम जानने की कोशिश करते हैं कि वह इमारत क्या है और कहां पर है जिसकी सुरक्षा इतनी ज्यादा है।

दुनिया का सबसे सुरक्षित इमारत कहा स्थित हैं

यह भी इमारत अमेरिका में ही स्थित है जिसका नाम फोर्ट नाक्स(Fort Nox) है तथा इसकी जो सुरक्षा है वह अमेरिका के प्रेसिडेंट हाउस (White house) से भी ज्यादा रखी गयी है।इसको दुनिया का सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है।यह इमारत अमेरिका के लिए सबसे महत्वपूर्ण है तथा इस इमारत की देख-भाल युनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के द्वारा रखा जाता है।

फोर्ट नाक्स की सुरक्षा व्यवस्था
अब बात की जाए फोर्ट नॉक्स की सुरक्षा व्यवस्था की तो ये इमारत अमेरिका के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसकी सुरक्षा व्यवस्था ट्रेजरी विभाग के अनुसार रखी जाती है लेकिन यह वहा की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताता नही है लेकिन फिर भी यहा की सुरक्षा व्यवस्था बहुत मजबूत है इस भवन में बहुत ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।इस इमारत के दीवारो में इलेक्ट्रीक करंट फ्लो करते रहते  हैं।तथा यहा पर हर जगह सीसीटीवी और लेजर कैमरे लगे हुए हैं तथा जमीन के अंदर विस्फोटक पदार्थ भी रखे गए है जो शरीर के तापमान से सक्रिय होते है अगर कोई भी इसमें चोरी से घुसने का प्रयास करता है तो यह बिस्फोटक एक्टिव हो जाते है और एक बात आपको जानकर हैरानी होगी कि यह इमारत प्राकृतिक आपदाओ से सुरक्षित रहती है जैसे भूकंप सुनामी या बम बिस्फोट का इस पर असर नही होता है।ट्रेजरी बिभाग के द्वारा बताया गया है कि इस इमारत में आधुनिक टेकनोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो किसी भी परिस्थिती जैसे कोई प्रकृति आपदा,वार आदि की संभावना को ध्वस्त कर देने में सक्षम है।इस इमारत के लॉकर में रखे गए अमेरिका के प्रमुख दस्तावेज ,खजाना को जिसमें रखा गया है उसमें बहुत ही एडवांस तकनीकी का इस्तेमाल हुआ है तथा इसमें और अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि इस लॉकर का पासवर्ड संयोजन दो अलग-अलग व्यक्तियों के पास रहता है तथा किसी भी व्यक्ती को मालूम नही होता है कि वह दुसरा व्यक्ति कौन है जिसके पास पासवर्ड है।अत: इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुपर पावर अमेरिका के पास कितनी एडवांस टेक्नोलॉजी है। <

फोर्ट नॉक्स की खासियत क्या है ?

फोर्ट नॉक्स की खासियत यह है कि इसमें अमेरिका का आधे से अधिक लगभग 42 लाख टन सोना को यहा रिजर्व करके रखा गया है तथा जिस लॉकर में सोना रखा गया वहां की सुरक्षा ब्यवस्था में इतना एडवांस तकनीकी का इस्तेमाल हुआ है कि वहा पर चोरी करना तो दुर सोचना भी असंभव है।तथा सोने के भंडारण के साथ-साथ यहा पर अमेरिकी संबिधान की कापी,बाइबल और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे गए हैं जो कि सदा के लिए सुरक्षा होने के कारण इसे व्हाइट हाउस से भी ज्यादा सेफ माना गया है।

close