अधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें आजकल मोबाइल नंबर सभी दस्तावेज मे अनिवार्य हो गया है क्योकि यह आपके सभी दस्तावेज की प्रमाणिकता सत्यापित करता करता है । आजकल आपके दस्तावेज से सबंधित कोई भी कार्य हो चाहे वह ऑफलाइन या ऑनलाइन सभी में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी हो गया है । ऐसे दस्तावेज में से एक है अधार कार्ड जिसका उपयोग हमें सभी जरुरी कामो में करना पड़ता है । अधार कार्ड में मोबाइल लिंक करने के आपको बहुत फायदा मिलता है जैसे कि आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से किसी भी सेवा का लाभ उठा सकते है जिससे आपको समय की बचत होगी ।
अब आगे बात आती है कि अधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे जोड़े , तो मै आपको बता दूँ कि अधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़ना या अपडेट करना बहुत ही असान हो गया है । आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से यह कार्य असानी से कर सकते है या अधार कार्ड में दिया हुआ आपका मोबाइल नंबर बंद हो गया है तो आप दुसरा नंबर दे सकते हैं ।
तो चलिए अब हम नीचे पढेंगे और छवि के माध्यम से सरलता पूर्वक समझेगें की कैसे अधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जोड़े को विस्तारपूर्वक समझते हैं ।
अधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare
Aadhar Card Link to Mobile Number
अधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare
अधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आप नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें ।
1 - सबसे पहले आप इस UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लीक करके होम पेज पर जाए ।
2 - अब Home Page पर आपको Get Aadhaar के निचे Book Apoiment पर क्लीक करें जैसे की नीचे स्क्रीनशॉट्स मे दिखाया गया है ।
3 - अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप नीचे Proceed to Book Appointment पर Click करें ।
4 - अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर Fill करना है तथा उसके बाद Capha Fill करके Send OTP पर Click कर दें ।
अपने पैन कार्ड मे सुधार कैसे करें ?
5 - OTP भरने के बाद Submit OTP & Proceed पर Click कर देना है ।
6 - इसके बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आप Update Aadhaar पर Click कर दें ।
7 - अब नीचे दिये गये Schreenshot की तरह एक पेज ओपन होगा जिसमें Enter detail as Per Aadhaar में Name और Aadhaar Number fill करें ।
8 - अब उसके नीचे What Do You Want To Update में आपके सामने बहुत Option Show होंगे जिसमें आप Mobile Number पर Select करके नीचे Proceed वाले Option पर Click कर दें ।
9 - अब आपके सामने कुछ ऐसा Option दिखायी देगा जिसमें आपको Ok पर Click करना है ।
10 - अब Ok पर Click करने के बाद आपको Save & Proceed पर Click करना है ।
11 - आगे पेज में जो Terms & Condition को Select करके Submit पर Click कर देना है ।
12 - अब आपको Book Appointment पर Click कर देना है ।
13 - अब आपके सामने Search by center तथा Search By Pin Code आदि के माध्यम से आप अपने सुविधाअनुसार कोई निश्चीत तारिख को नजदीकी अधार कार्ड सेंटर को बुक करके Submit पर Click कर दे ।
अब पुरी Detail Submit करने के बाद आपके सामने पुरा Detail Show होगा जैसे Center Name,Adress,Date, Time, payment Detail आदि जहा पर आपको Confirm पर Click कर देना हैं । तथा एक बात और बात बता दूँ कि जब आप अधार सेंटर पर जाएगें तब आपसे 50 रुपया लिया जाएगा और आपका अधार अपडेट कर दिया जाएगा ।
अब आप पुरी Detail Confirm करने के बाद आपके सामने अधार अपडेट फार्म PDF के रुप में Open होगा जिसमें आपका पुरा Detail दिखायी देगा जिसका आप print निकालकर रख लें और जिस Center, Date और Time पर Booking किये हैं वहां पर जाकर इस Print फार्म को देना होगा तथा साथ में 50 रुपया शुल्क के रुप में देना होगा और आपके अधार में मोबाइल नंबर लिंक का Process शुरु कर दिया जाएगा तथा आप कुछ दिनो में चेक करके पता कर सकते हैं ।
आशा करता हूँ कि Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare आपको ठीक तरह से समझ में आ गया होगा । अगर आपको अधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया मेरे Face Page को Like करें तथा अपने दोस्तो के साथ शेयर करें ।