फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करे-जानकारी हिंदी में

sbse uper

फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करे-जानकारी हिंदी में

 


अगर आप भी अपना फेसबुक पासवर्ड भुल गए हैं और Email Id व Phone No याद नही और सोंच रहे है कि Facebook Account Recover Kaise Kare Jankari In Hindi में तो आप सही जगह पर आए है हम आपको पासवर्ड भुल जाने पर फेसबुक एकाउंट रिकवर के दो तरीका के बारे में विस्तार से बताएंगे ।

फेसबुक एकाउंट


जब हम फेसबुक पर एकाउंट बनाते है तो हमे अपना Email व Password को कही पर नोट कर लेना चाहिए । क्योकि जो ज्यादा फेसबुक चलाते है तो उनको पासवर्ड हमेशा याद रहता है लेकिन बहुत से ऐस लोग होते है जो सप्ताह में या महिनो मे कम फेसबुक एकाउंट ओपन करते है जिस कारण वे अपना पासवर्ड भुल जाते है । और कभी-कभी ये होता है कि हमारे पास Email व Phone Number भी नही रहता है जिस कारण हम अपने Facebook Account में Log in नही हो पाते हैं ।

फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करे - जानकारी हिंदी में
Facebook Account Recover Kaise Kare Jankari In Hindi

Read This - किसी दुसरे का फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करें ?

पासवर्ड भुल जाने पर फेसबुक एकाउंट कैसे खोले ?

अगर हम फेसबुक पासवर्ड भुल गए और सोंच रहें है कि पासवर्ड भुल जाने पर फेसबुक एकाउंट कैसे खोले जाते हैं तो आपको मै उपर बताए गए हेडिंग के अनुसार बताने वाला हूँ कि फोन या ईमेल के द्वारा आप Facebook Account Recover कैसे कर सकते है ।

फोन या ईमेल के द्वारा

  • सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक एप को ओपन करें।
  • फेसबुक एप ओपन होने के बाद अपना ईमेल अथवा फोन न इंटर करें ।
  • Password वाले बाक्स को छोड़कर निचे Forgotten Account पर Click करें ।
  • Forgotten Account


  • अब आपको यहा पर एक बाक्स ओपन होगा जिसमें आप तीन तरह से अपने Facebook Account को पहचान सकते हो -
  • Phone Number, Email ID, Name
  • Forgotten Account


  • अब आपको तीनो में से एक जो सरल पड़े उसे इस बाक्स में इंटर करे ।
  • अगर एक से काम नही बन रहा है तो दुसरा या तिसरा भी उपयोग करें ।
  • अब आपके सामने आपका Facebook Profile दिखायी देगा जिसपर Click करना है ।
  • Click Profile


  • अगले पेज में Try Entering Your Password का Option आएगा जिसको छोड़कर आपको निचे Try Another Way पर Click कर देना हैं ।
  • Try Another Way


  • अब आपके सामने Choose Way to log in का पेज खुलेगा जिसमें आपको तीन तरह का Option दिखाई देगा जिसमें से एक Option पर टिक करें और Continue पर Click कर दें ।
  • Choose Way To Log in


  • अगर आपने पहला या दुसरा Option पर टिक किया है तो आपके Email या नंबर पर कोड गया होगा ।
  • अब आप अगले पेज पर  6 नंबर का कोड इंटर करें तथा Continue पर Click करें ।
  • फेसबुक एकाउंट रिकवर


  • अब आगे एक Create New Password का बाक्स Open होगा जिसमें आपको अपना नया Strong Password बनाकर इंटर करें और Next पर Click कर दें ।
  • Create New Password


  • जब आप अगले पेज में जाएंगे तब आपके सामने फिर दो Option नजर आएंगे जिसमे आपको Stay Logged in पर Click कर देना है ।

Read This - फर्जी फेसबुक एकाउंट को डिलीट कैसे करे ?

तो इस तरह से अब आप अपने फेसबुक एकाउंट मे सफलता पूर्वक पहुच सकते हैं और पहुच भी गए होंगे ।
अब आपको ठीक से समझ आ गया होगा की पासवर्ड भुल जाने पर फेसबुक एकाउंट कैसे खोले जाते हैं ।

फोन नंबर और ई-मेल के बिना फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करें ?


अब हम जानेंगे की फोन नंबर और ई-मेल के बिना फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करें ।
जब हम फेसबुक पर अपना एकाउंट बनाते है तो हमे फोन नंबर और ईमेल की आवश्यकता पड़ती है तथा ठीक इसके विपरित जब हम अपना Facebook  Forget Password करते हैं तब भी हमें ईमेल और फोन नंबर जरुरी हो जाता है । यानि साफ शब्दो में कहे तो इसकी आवश्यकता उस समय पड़ती है जब आप अपना पासवर्ड भुल जाते हैं इस लिए फेसबुक आपके एकाउंट की  Sequrity को ध्यान में रखते हुए आपके फोन नंबर और इमेल के द्वारा वेरिफिकेशन कोड भेजता हैं जो आपके एकाउंट को Verify करने के लिए आपको Facebook Password Change या Reset का विकल्प प्रदान करता है ।

 
अभी तक तो आपने जाना कि फोन नंबर और ईमेल क्यो जरुरी है फेसबुक के लिए , लेकिन अगर आपको फेसबुक में इंटर किए हुए फोन नंबर और ईमेल दोनो मे से कोई ना हो तब क्या करेंगे । तो अगर आप यही सोच रहे है कि how to recover facebook account without Mobile Number And Email ID तो आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नही है हम आपको वो तरीका बताएंगे जिससे आप अपना फेसबुक एकाउंट रिकवर कर सकते हैं ।

Username के द्वारा

फोन नंबर और ई-मेल के बिना फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करें तो मै कहूंगा Username के द्वारा क्योंकि जब फेसबुक पर कोई अपना Account Open करता है तो Facebook , युजरनेम व पासवर्ड प्रदान करता है यानी Facebook Account Login करते समय हम Username का उपयोग करते है । अगर हमारा पासवर्ड भुल जाता है तो हम  Forogeten Password के माध्यम से पता कर सकते है लेकिन अगर हमारे पास या हम Username भी भुल गए है तो Facebook Account Recover Kaise Kare.
ऐसी स्थिती में पहले हम अपना Username पता करेंगे उसके बाद Facebook Account Recover का प्रोसेस करेंगे ।

Read This - आपका फेसबुक प्रोफाइल सबसे अधिक किसने देखा है कैसे पता करें ?

  • सबसे पहले आप अपने किसी दोस्त के फेसबुक एकाउंट ओपन करे और सर्च बाक्स में अपना नाम टाइप करें ।
  • जब आपके नाम का प्रोफाइल फोटो दिखे तो उस पर Click करके अपने प्रोफाइल पेज पर चले जाए ?
  • अब आपके प्रोफाइल के बगल में थ्री डाट लाइन ...पर Click करें ।
  • Pawan Rai


  • उसके बाद आपके प्रोफाइल के नीचे एक पेज में कुछ Option ओपन होगा जिसमें Copy Link Profile पर Click करके Copy कर ले ।
  • Copy Link Profile


  • अब आपका Username मिल गया है उसके बाद अपने फोन में Facebook App Open करें ।
  • फेसबुक एप ओपन होने के बाद Email वाले बाक्स में अपना Username जो आपने कापी किया है उसे Enter करें तथा निचे अपना पासवर्ड Enter करके Log in पर Click कर दें ।
  • अब आपको अपना प्रोफाइल दिखाई देगा जिसमे Ok करके अपने Facebook Account में सफलता पुर्व पहुच जाएंगे ।


तो इस तरह से आप फोन नंबर और ई-मेल के बिना फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करें के बिषय में जानकारी हासिल किया वो भी Username के माध्यम से , अब आप अपने एकाउंट में Log in होकर देख सकते हैं कि आपका Facebook Account Recover हो गया है 

Read This - मोबाइल फोन किस्त पर कैसे लेते है ?

Conclusion - जब हम Facebook Account बनाते है और किसी कारण से या बहुत दिन तक हम उसे खोलते नही हैं इसलिए हमें कुछ याद नही रहता है
लेकिन जब हम उसे ओपन का प्रयास कि तो हमे पासवर्ड याद नही रहा तथा इमेल व फोन नंबर भी भुल जाते है  ऐसी स्थिती में  Facebook Password  को मालुम होना जरुरी हो जाता है । इसके लिए बार-बार गूगल पर हम फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करे - जानकारी हिंदी में के बारे में सर्च करते रहते है लेकिन आज के पोस्ट में आपने दो महत्वपूर्ण जानकारियाँ हासिल किया जिसमें पहला है कि पासवर्ड भुल जाने पर फेसबुक एकाउंट कैसे खोले तथा दुसरी जानकारी फोन नंबर और ई-मेल के बिना फेसबुक एकाउंट रिकवर कैसे करें ।
हमे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ आ गया होगा ।

Read This - फ्लिपकार्ट में पुराने मोबाइल बदलकर नये मोबाइल कैसे ले ?

Read This - किसी का मोबाइल नंबर कैसे पता करे ?

Read This - फोन पर बात करते समय मेरा नंबर Busy ना बताए सेटिंग कैसे करे ?

Read This - मोबाइल पर फोन आने पर साउंड सुनाई देता है लेकिन स्क्रीन पर नही दिख रहा है तो क्या करें ?














close