हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी : हम सब हर साल अपना जन्मदिन मनाते है जो हम सभी के लिए एक उत्सव और हर्षोल्लास का दिन रहता है इस दिन हम बड़ो से आशिर्वाद लेते हैं और दोस्त अन्य भी जन्मदिन की बधाई देते हैं । जब हम किसी के जन्मदीन पर उसको बधाई और गिफ्ट देते हैं तो वह बहुत खुश हो जाता है । हम सभी को जन्मदीन आदि के शुभ अवसर पर अपने मित्रो, रिश्तेदारो आदि को उनके जन्मदीन पर बधाई जरुर देना चाहिए । तो चलिए हम आपके लिए कुछ जन्मदीन के उत्सव के अवसर पर बधाई संदेश , शायरी फोटो के साथ का कलेक्शन कर के लाये है जिससे आप अपने मित्रो आदि को Birthday Wish कर सकते हैं ।20+ बेस्ट हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी शायरी इमेजेस
जन्मदिन की बधाई सन्देश हिंदी में
ये शुभ दिन आये ,
आपके जीवन में हजार बार..
हम आपको जन्मदिन मुबारक ,
कहते रहे बार-बार !!
Happy Birthday
जन्मदीन मुबारक शायरी
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो ,
ख्वाबों की हर मंजिल तुम्हारे कदमों में हो..
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ !!
Happy Birthday
आशाओं के दीप जले ,
आशीर्वाद-उपहार मिले !
जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी ,
शुभकामनाओ से प्यार मिले !!
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है ,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है !
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन ,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !!
Happy Birthday
आपकी खुशियों की महफिल सदा सजती रहे ,
आपकी जिंदगी का हर पल खुबसूरत रहें !
आप रहें जीवन में इतना खुश कि ,
खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहें !!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !!
आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने ,
दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ ,
इस जन्मदिन पर सच हो जाएं...
यही हैं हमारी शुभकामनाएँ !!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं !
दुनिया के खुशियाँ आपको मिल जाए ,
अपनों से मिलकर आपका मन खिल जाए !
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन न हो ,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ !!
दर्द और गम से आप अंजान रहें ,
खुशियों से आपकी पहचान रहे !
हमारे तो दिल की सिर्फ इतनी दुआ है..
आपके चेहरे पर सदा मुस्कान रहे !!
जन्मदीन की शुभकामनाएं शायरी
सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे ,
आप जिंदगी में इतनी खुश रहे ,
की हर खुशी आप की दीवानी रहे !!
जन्मदिन मुबारक
हर खुशी पर हक हो तुम्हारा ,
खुशियों भरा सफर हो तुम्हारा..
गम कभी करवट न बदले तुम्हारी तरफ !
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा तुम्हारा !!
Happy Birthday
जन्मदीन की शुभकामनाएं स्टेटस
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में ,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में ,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको !!
जन्मदिन की मुबारक हो आपको।
आपके जन्मदिन पर मेरी शुभकामना है कि
आप जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे
और आपका जीवन सुखमय और शानदार हो !
मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश
भगवान आपकी आयु लम्बी करे
और आप ऐसे ही सुखद और सम्पूर्ण जीवन जीते रहें।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थडे शायरी हिंदी दोस्त
आपको आज के खास दिन की शुभकामनाएं !
भगवान करे आपके साथ सब अच्छा हो..
और आपकी हर मनोकामना पूरी हो !!
जन्मदिन मुबारक।
हर राह आसान हो ,
हर राह पे खुशियाँ हो ,
हर दिन खुबसूरत हो ,
यही हर दिन मेरी दुआ हो ,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!
प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको ,
खुशियों से भरे पल मिले आपको !
कोई गम न हो आपके जीवन में ,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !!
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो,
हर दिन युही खुश रहो !
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो ,
हर साल जन्मदिन मनाते रहो !!
जन्मदिन की बधाई सन्देश शायरी
ना मैसेज से ना जुबान से ,
ना गिफ्ट से ना पैगाम से ,
आपको जन्मदिन मुबारक हो..
दिल और जान से !
जन्मदिन की दुआ
दिल से दुआ देते है ,
हमेशा बढते रहे आप !
कितनी भी मुसीबतें आये ,
हमेशा मुस्कुराते रहे आप !!
हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी
फुलो-सा महकता रहे हमेशा
जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ चुमे कदम तुम्हारे...
बस यही है , बहुत सार प्यार और
आशिर्वाद हमारा...