सच्ची मोहब्बत स्टेटस - आज हम आपके लिए लाए है
Sacchi Mohabbat Status Shayri In Hindi जिसमें love shayari for Girlfriend in hindi , Sweet Couple Shayari in Hindi , बेस्ट कपल स्टेटस इन हिंदी , love shayari for whatsapp status , शायरी लव स्टोरी Status , heart touching शायरी लव स्टोरी , Sad Shayari Status जिसमें भिन्न तरह की शायरी फोटो के साथ दी गयी है जिसे आप Facebook Status ,Whatsapp Status आदि में उपयोग कर सकते हैं ।
सच्ची मोहब्बत स्टेटस इन हिंदी
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कही पढ़ने वाला भी ...
तेरा दीवाना ना हो जाए !!
प्यार भरी शायरी स्टेटस
तलाश दिल को बस सुकून की होती है
रिश्तों के नाम चाहे जो हों और ,
इस दिल को सुकून तेरे
पास होने से मिलता है !!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक्त के साथ खामोश हो जाती है ,
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की !!
कुछ तो बात होगी उस पगली में,
जो मेरा दिल उसपे आ गया था !
वरना में तो इतना सेल्फिश हूँ
अपने जीने की भी दुआ नही करता !!
दिल में कितना सुकून आता है ,
बता नहीं पता जब कोई कहता है !
कोई बात नही मै हूँ न तुम्हारे साथ !!
तू चाँद और मैं सितारा होता ,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता !
लोग तुम्हे दूर से देखते ,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता !!
सच्चे प्यार की ना तो कदर होती है !
और ना ही कोई समझता है इसिलए ,
सच्चा प्यार अक्सर अधूरा रह जाता है !!
एक वक्त था जब बाते ही
खत्म नहीं होती थी !
आज सबकुछ खत्म हो गया
मगर बात ही नहीं होती !!
कभी किसीसे बात करने की ,
आदत मत डालना क्यों की !
अगर वो बात करना बंद कर दे तो ,
दुबारा जीना मुश्किल हो जाता है यार !!
जरुरी नहीं है बात
लफ्जो से बयां करूँ !
कभी नज़रों से भी दिल का ,
हाल जान लिया करो !!
कुछ सूझता नही है तेरे सिवा
और तू पूछती है हुआ क्या है !
ये इश्क है...
चल बता इसकी दवा क्या है !!
प्यार लव शायर ी
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता !
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता !
गम ने हँसाने न दिया
जमाने ने रोने न दिया !
देखा भी तुझे तो ख्वाबो में,
तेरी यादो ने सोने न दिया !!
हम दोनों को हुआ था !
फर्क सिर्फ इतना था की ,
उसने किया था और मुझे हुआ था !!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे !
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे !!
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं !
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी ,
आज वहां पर वीरान हो गए हैं !!
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
पहली मुलाकात थी ,
और हम दोनों ही बेबस थे !
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए ,
और हम खुद को !!
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर ,
तेरे सामने आने से ज़्यादा ...
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है !!
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फरियाद करेंगे !
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज खुदा से पहले तुझे याद करेंगे !!
छुपा लूँ तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे !
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाजत मांगे!!
Read This - किसी को प्यार का एहसास कैसे दिलाये ?
Read This - प्यार को कैसे भुलाये ?
Read This - कैसे पता करें प्यार सच्चा है या टाइमपास ?