गुरु ट्रेड 7 क्या है : आजकल इस Best trading app in india 2022 से लोग डबल पैसा कमा रहें है ,जानें गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाएं , क्या गुरु ट्रेड 7 एप रियल या फेक है आज हम पोस्ट के माध्यम से पढेंगे । तो चलिए शुरु करते हैंं कि गुरु ट्रेड 7 क्या है , यह पैसे कमाने के लिए Real है या Fake , सभी जानकारी ? को आप शुरु से लेकर अंत तक जरुर पढें ।
बहुत से लोग सोंचते हैं कि कोई अच्छा Online earn money का App मिल जाता तो पैसा कमा लेते तो मैं यही कहना चाहूंगा Guru trade 7 app एक ऐसा Online Trading app है जिससे पैसा कमाया जा सकता हैं ।
गुरु ट्रेड 7 क्या है ( Guru trade 7 kya hai )
गुरु ट्रेड 7 एक ट्रेडिंग करने वाला एप है जिसमे आपको पैसे लगाकर शेयर खरीदना होता है और Stock Price देखकर उसे बेचना होता है । जिस प्रकार से Zerodha , Upstox , Angel Broking , Groww trading App के द्वारा बिभीन्न कंपनियों के शेयर खरीदकर उसे बेचा जाता है उसी तरह Guru trade 7 app से ट्रेडिंग करके पैसा कमाया जाता है ।
गुरु ट्रेड 7 के मालिक कौन हैं ( Guru Trade 7 Owner )
Guru trade 7 एक ट्रैडिंग एप है जिसे अक्टूबर 2020 में लांच किया गया था और अगर इसके मालिक ( Owner ) के बारे में बात की जाए तो अभी तक Guru Trade 7 owner name के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पाई है ।
गुरु ट्रेड 7 कैसे काम करता है ? ( Guru Trade 7 Kaise Work Karta Hai )
जब आप गुरु ट्रेड 7 का उपयोग Stock trading के लिए करते हैं तो आपको कुछ 20 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में Invest करके अपना Shares खरीदना होता है और यह देखा जाता है कि आपका शेयर का दाम कब बढ रहा है और कब घट रहा है जब Stock Price बढ जाए तो अपना शेयर बेच सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं इस एप में खाशियत ये है कि आप बिना Id Proof और Bank Account के Proof दिए बीना ही आप ट्रेडिंग एप से कमाये हुए पैसो को सीधे Phonepay , Googlepay या अन्य Upi ID के द्वारा ट्रांसफर कर सकते हैं ।
इसे भी पढें - मोबाइल से रोज ₹ 500 कैसे कमाए ?
गुरु ट्रेड कैसे खेला जाता है ( Guru Trade Kaise Khela Jata Hai )
गुरु ट्रेड 7 एप में beginners के लिए दो Option दिया रहता है Real और Demo का , यदी आप इस ट्रेडिंग एप का पहली बार उपयोग कर रहें है तो आप Demo से शुरुआत कर सकते है और जब अच्छी तरह से जानकारी हो जाए तो Real का उपयोग कर सकते हैं अगर इस एप की बात की जाए तो सबसे पहले इसमें पैसा Invest करना पड़ता है जिसमें आपको Up और Down ग्राफ के माध्यम से सही और गलत का चुनाव करना होता है अगर आपने सही विकल्प का चुनाव किया है तो आपके Invest के पैसे डबल हो जाते हैं तथा यदि अनुमान गलत हो जाता है तो आपको कुछ भी पैसा नही मिलता है । जब भी आप Online trading करते हैं तो उससे संबंधित सभी जानकारी आपको मालूम हो जाए तभी trading करें ।
गुरु ट्रेड 7 एप डाउनलोड कैसे करें (Guru trade 7 app download )
अगर आप इस Trading App मे निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Guru trade 7 app को Google Play store से अपने Phone में Download करके Install करना होगा । आप चाहे तो नीचे लिंक पर क्लीक करके भी सीधे प्ले स्टोर में जा कर डाउनलोड कर सकते हैं ।
Download Guru Trade 7 App
Guru Trade 7 App पर एकाउंट कैसे बनाए ?
अभी तक तो आपने अपने फोन में Guru Trade 7 Pro-Online Trading एप Install कर लिया होगा
अब आगे Step By Step जानते है कि इसपर Account कैसे Creat किया जाता है ।
- सबसे पहले अपने फोन में Guru Trade 7 Pro App को ओपन करें ।
- अब आपके सामने एक New Page ओपन होगा ।
- अब यहां पर नीचे Left Side में Me के Option पर Click करना है ।
- अब Next Page पर Sign in पर क्लीक करें ।
- अब आपको यहां पर Guru Trade 7 Login प्रोसेस पर काम करें इसमें आप Facebok या Email id के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं ।
गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाएं (Guru Trade 7 se paise kaise Kamaye )
अगर आप Guru trade 7 में OnlineTrading करते है तो आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है आप इसमें 100-1000 रुपये तक निवेश करके खेल सकते हैं और अगर आप प्रथम बार इसका उपयोग कर रहें हैं तो आप 20-30 रुपये से भी ट्रेडिंग कर सकते हैं अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गये निम्न स्टेप को ध्यान से पढें ।
- सबसे पहले आप Guru trade 7 app को ओपन करें
- अब इसमें Trading के लिए अपनी इच्छानुसार करेंसी का चुनाव करें ।
- इसके बाद अब आपको इसमें ग्राफ के Up और Down का अनुमान लगाना है ।
- जिसमें आपको ग्राफ के अप व डाउन के लिए क्रमश: Call व Put के विकल्प को चुनना है ।
अगर आपने ग्राफ के सही विकल्प अनुमान लगा लिया तो आपका पैसा दोगुना हो जाएगा तथा अगर गलत हुआ तो आपको एक भी पैसा नही मिलेगा ।
यह भी पढें - amazon से पैसे कैसे कमाए ?
गुरु ट्रेड 7 रियल या नकली (Guru Trade 7 real or fake in hindi )
गुरु ट्रेड 7 एप की हकीकत की अगर बात की जाए तो बहुत से कारणो से यह रियल लगता है कुछ कारणो से यह Fake लगता है जो निचे दिया गया है ।
गुरु ट्रेड 7 रियल क्यों है ?
- गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होने के कारण
- Reveiw Rating 4.3 स्टार्स होने के कारण
- इनवेस्ट किए हुए पैसो को डबल करने के कारण
गुरु ट्रेड 7 गलत क्यों है ?
- मालिक (owner ) का नाम पता नही होने के कारण
- पैसो के Withdrawl में समस्या आने के कारण
Guru Trade 7 Is Legal In India
Google Playstore में उपलब्ध और बढियां रेटिंग के अधार पर यह इंडिया में भी Legal हो सकता है । उपर दिए गये जानकारी के अधार पर यह कहना कठिन हो जाता है की गुरु ट्रेड 7 एप Real या Fake हैं अत :इसमें Trading के लिए इनवेस्ट करें तो अपने जोखिम भर ही करें इसमें लाभ के साथ-साथ आपको पैसो की हानि भी हो सकती है इसलिए शुरु में कम पैसे लगाकर खेलें ?
निष्कर्ष - अत: उपर दी गई जानकारी से यह पुरी तरह से स्पष्ट नही होता है कि गुरु ट्रेड 7 रियल या नकली हैं । आज के पोस्ट में आपने गुरु ट्रेड 7 क्या है ? के बारे में जानकारी को पढा समझा, आशा करता हूँ कि यह गुरु ट्रेड 7 क्या है , यह पैसे कमाने के लिए Real है या Fake , सभी जानकारी ? पोस्ट आपको पसंद आया होगा । धन्यवाद