Most Beautiful Places in the World : दुनिया में बहुत से लोग हैं जिन्हे देश-विदेश के सबसे खूबसूरत स्थानो पर घूमने जाते रहते हैं जिसमें ज्यादातर लोग थाईलैंड , मलेशिया , बैकांक , सिंगापुर के ट्रीप कर चुके होंगे और वहां के खूबसूरत नजारे का आनंद भी ले लिए होंगे । लेकिन इसके अलावा हम आज आपको ऐसे स्थानो के बारे में जानकारी देंगे जहां पर जाना आपको पसंद आ सकता हैं । आप उस खूबसूरत नजारे के बारे में पढकर ये अनुभव करेंगे की आप कोई मैजीकल दुनियां में आ गए हैं । तो चलिए शुरु करते हैं 10 Most Beautiful Places In The World - दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगह के बारे में नीचे विस्तार से पढेंगे ।
दुनिया का सबसे खूबसूरत जगह (Most Beautiful Places in the World )
1 - बोरा बोरा आइलैंड
बोरा बोरा आइलैंड की खूबसूरती दुनिया में बहुत प्रसिद्ध है । पॉलिनेशिया में स्थीत लैगून और बैरियर रीफ से घीरा हुआ यह आइलैंड Tourists का मन मोह लेता है इसके चारो ओर छोटी-छोटी सुंदर घाटियाँ , हरे-भरे घने जंगल , सफेद समुद्र तट , नीले पानी की झील से घीरा होने के कारण इसकी खूबसूरती में और चार चांद लग जाता है इसीलिए लोग इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन के खूबसूरत नजारे का आनंद लेने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं । अगर आप भी अगर आप भी दुनिया के सबसे सुंदर द्वीप का आनंद लेना चाहते हैं तो बोरा-बोरा आइलैंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं ।
2 - बागान, म्यामांर
Image Credit - Common Wikimedia
म्यमांर का बागान शहर बहुत ही प्राचीन है जहां पर विशेष रुप से बौद्ध धार्मिक स्थल जैसे बहुत से मठ , बौद्ध स्तूप उपस्थीत है जिसमें से एक प्रसिद्ध स्थल आनंद मंदिर बौद्ध धर्म के आस्था का केंद्र है यहा खूबसूरत घास के मैदान मन को इतना लुभाता है कि यहां पर बार-बार जाने को मन करता है । देश दुनिया से हजारो पर्यटक बागान शहर की खुबसुरती और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को देखने आते हैं ।
3 - टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार, केरल
Image credit - Common Wikimedia |
केरल में मुन्नार का टी गार्डन हिल की खूबसूरती एक अनोखी दुनिया का एहसास दिलाता है चारो हरियाली से घिरा टी गार्डन हील ऐसा प्रतीत होता है कि प्रकृती की पुरी सुंदरता इसी में समाहित है । मुन्नार का टी गार्डन हिल चाय के बागान के लिए प्रसिद्ध है जो दक्षिण भारत के प्रमुख हिल स्टेशन में से एक माना जाता हैं ।
प्रकृती की गोद में बैठा मुन्नार का टी गार्डन हिल दुनिया को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता है जो लोगो के लिए एक पर्यटन स्थल भी है । अगर आप यहां आते हैं तो आपको और भी सुंदर पर्यटन स्थल मिल जाएंगे जैसे रोज गार्डेन , अनामुड़ी पीक , लक्कम वाटरफॉल , नीलकुरिंजी , टाटा टी म्युजियम आदि और भी सुंदर पर्टन स्थल देखने को मिलेंगे जिसे देखने पर आपका मन और रोमांचित होगा ।
4 - गीजा का पिरामिड , मिस्र
Image Credit - Common Wikimedia |
गीजा का पिरामीड मिस्त्र के प्राचीन सभ्यता के साथ-साथ दुनिया के सात अजूबों मे शामिल गीजा का ग्रेट पिरामीड का ढाँचा ऐसे बनाया गया है जिससे आने वाले किसी भी प्राकृतिक आपदाओं को यह असानी से झेल सकता है इस रहस्यमयी पिरामीड को राजाओ के शव को दफनाने के लिए वर्षों पहले बनाया गया था जिसके अंदर बहुत से अनुसूलझे रहस्य है इसी कारण यह दुनिया की सबसे उँची बनावट कहे जाने वाले गीजा के पिरामीड आज भी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है ?
5 - द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना , चीन
Image Credit - Wikipedia |
चीन में स्थित " द ग्रेट वॉल ऑफ चाइना " को दुनिया की सबसे उँची दिवार कहा जाता है जो दुनिया के सात अजूबा मे से एक है ऐसा माना जाता है कि इस दिवार का निर्माण यहा के पूर्व राजाओ ने हजारो वर्षो पूर्व बाहरी आक्रमणकारियों से अपनी सुरक्षा के लिए बनवाया था जिसकी लंबाई और चौडा़ई इतना ज्यादा है की इसे देखकर कोई इंसान आश्चर्यचकित हो जाता है तथा आपको यह जानकर हैरानी होगा कि विश्व की सबसे लंबी दिवार को बनाने में 20 लाख मजदूर लगे थे आज भी इस महान दीवार को देखने दुनिया से हजारो लोग हर साल आते हैं ।
6 - हिताची सीसाइड पार्क, जापान
Image Credit - Wikimedia Common |
जापान का हिताची सीसाइड पार्क दुनिया में अपने सुंदर फूलों की खूबसूरती के लिए जाना जाता हैं आपको बता दें की इस पार्क में इतने सारे बढिया फूलों के किश्म है जो चारो तरफ फैली हुई हैं जिसको देखने पर ये आकाश के बादल समान प्रतीत होते हैं । यहां पर निमोफिला प्रजाति के फूलों की संख्या ज्यादा है जिसे बेबी ब्लू फूल आइज भी कहा जाता है हैरानी की बात यह है कि निमोफिला प्रजाति के फूलों के उगने का समय अप्रैल के मध्य से मई के मध्य तक रहता है अगर आप इन प्रजाति के फूलों के समुंद्र को व्यक्तीगत रुप से देखना चाहते हैं तो आपको एक साल का इंतजार करना पड़ता है । इस पार्क में आने के बाद ऐसा लगता है कि आप अपने ख्वाबों की दुनिया में आ चुके हैं ।
7 - नियाग्रा फॉल्स, अमेरिका
Image Credit - Wikimedia Common |
दुनिया का सबसे उँचा झरना कहा जाने वाला अमेरिका का नियाग्रा वाटरफॉल्स बहुत ही मशहुर है इस खूबसूरत वाटरफॉल्स से गिरते हुए पानी के दृश्य का नजारा खूबसूरत और मनोरम लगता है जब पानी का विशाल भंडार इस झरने से निकलता है तो उसका नजारा देखने लायक होता है । झरने की यही खूबसूरती लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और हर साल करोड़ो लोग इस वाटरफॉल्स को देखने आते हैं
8 - डल झील, जम्मू कश्मीर
Image Credit - Wikipedia |
अगर आप प्रकृति की सुंदर छवि झील को अपने ऑखों से निहारना चाहते हैं तो डल झील आपके के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं जो जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पड़ता हैं । डल झील के चारो ओर बर्फ से भरे पहाड़ तथा हरे-भरे पेड़ , उद्यान इस झील की खूबसूरती को और बढाते हैं झील में तैरते हुए कमल के फूल का दृश्य बहुत ही मनोरम लगता है इसी सुंदरता के कारण लोग यहा खींचे चले आते है । इसी कारण डल झील को " कश्मीर के ताज में गहना " कहा जाता है । डल झील का पानी ठंडी के मौसम में जमकर बर्फ बन जाता है ।
9 - खूबसूरत लकड़ी के मकान, रुस
रुस के घने जंगलो में छिपे हुए बहुत से लकड़ी का मकान बहुत ही खूबसूरत लगता है जंगलो के बीच संकीर्ण स्थानो पर कलात्मक तरीके से बना हुआ यह Wooden House पहले एक रहस्य थे जहां पर किसी का पहुचना असंभव था . लेकिन अब इसकी जानकारी होने पर यह सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है । इस मकान की खाशियत यह है कि इतने सालों से रहस्य रहकर भी इस मकान की सुंदरता अभी भी बरकरार है ।
अगर आप का मन कोई जादुई दुनिया में सैर करने का है तो एलनिदो जा सकते हैं यहा के बदलते मौसम इसके आकर्षण को और बढाती है आपको यहां पर सिक्रेट लेक , बीचेस जैसे स्थान देखने को मिलेंगे जहां जाने के बाद मन रोमांचित हो जाएगा । एलनिदो दुनिया के सबसे खूबसूरत आइलैंड में से एक है । यहां के समुंद्र के किनारे खड़ा होकर डूबते हुए सूर्य को के दृश्य को देखना मैजीकल दुनिया का अनुभव कराता हैं ।
Conclusion - आज के पोस्ट में आपने देश-विदेश के खूबसूरत स्थानो के बारे में जाना जो घूमने के लिए बहुत बढिया जगह हैं तथा यहां पर जाने के फायदा यह है कि आप यहां की प्रकृती की मनोरम और आकर्षण दृश्य का आनंद उठाने के साथ-साथ यहां के बारे में बहुत सी जानकारी भी ले सकते हैं । आशा करता हूँ की यह पोस्ट 10 Most Beautiful Places in the World - दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगह को पढकर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढें -
दुनिया की 5 सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगह
भूतों से जुड़े भयानक तथ्य , घटना व सभी जानकारी हिंदी में
जिंदगी से जुड़े मजाकिया तथ्य और रोचक जानकारी
मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य व महत्वपूर्ण जानकारी
जिंदगी से जुड़ी रोचक व मोटिवेशनल तथ्य