Fun Facts About Life : बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे रोचक जानकारियां पढना पसंद होता है और वह Google के माध्यम से Facts In Hindi सर्च करके पढते हैं । लेकिन हम आज आपके लिए कुछ मजेदार और मजाकिया फैक्ट्स लेकर आएं है जिसे आपलोग पढकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे । आप यह सोंच रहे होंगे की क्या मजाकिया फैक्ट सही होता है कि नही , लेकिन मै आपको बता दूँ कि ऐसे फैक्ट भी जो पढने में Funny लगते हैं वह वास्तव में सच भी होते हैं इसलिए आप इन Funny Facts को शुरु से लेकर अंत तक पढिए और बाद में बताइए की मजा आया कि नही पढने में , तो चलिए हम शुरु करते है 35+ Fun Facts About Life | जिंदगी से जुड़े मजाकिया तथ्य और रोचक जानकारी जो नीचे दिया गया है ।
Fun Facts About Life In Hindi
- इटली के लोग लाल रंग को लकी मानते हैं इस लिए नए साल के अवसर पर लाल रंग का अंडरवियर पहनते हैं !!
- अगर आप खुद को कितना भी गुदगुदी कर लो , लेकिन अपने आप को हंसा नही सकते !!
- चुनाव और शादी में एक ही अंतर होता है, चुनाव में पहले झुकना पड़ता है और शादी में बाद में।
- अगर किसी इंसान के आँखो के नीचे काले घेरे हैं और वह आपके सामने हंस रहा है तो आप समझ जाएं की उसकी मुस्कान झूठी हैं !!
- जो लोग बहुत हंसते है उन्हे प्रमोशन मिलने की संभावना ज्यादा होती है !!
- लोग ट्रैफिक सिग्नल की रेड लाइट पर भले ही ना रुकें लेकिन अगर काली बिल्ली रास्ता काट दे तो लोग तुरंत रुक जाते हैं !!
- अगर आपको ये जानना है कि कौन से मोबाइल की बैट्री ज्यादा चलती है तो आप उन लोगो से पूछ सकते हैं जो लड़कियों की याद में पुरी रात जगते हैं !!
- यह सत्य है कि इंसान की कद काठी सामान्यत: पिता पर जाती है जबकि दिमागी क्षमता, भावना और शरीर की बनावट माता पर होती हैं !!
- आज मुझे गर्लफ्रेंड बनाने के बाद पता चला कि 150 रूपए से ज्यादा की भी कोई चॉकलेट आती है !!
Interesting Fun Facts About Life
- हम भारतीय लोग हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से कम और चालान कटने के डर से ज्यादा पहनते हैं !!
- यदि आपका किसी खास इंसान द्वारा आप पर भेजा गया संदेश से आपका तनाव कम हो जाता है !!
- क्या आप सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सअप के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं ! यदि सच में कमाना चाहते हैं तो इन्हे तुरंत डिलीट कर दो और जल्दी कोई काम पर लग जाओ !!
- आपको यह जानकर हैरानी होगी की भारत के लोग अपनी बेटी की पढाई पर कम खर्च और उसकी शादी पर ज्यादा खर्च करते हैं !!
- मिक्सचर में नमक डालकर चला देने से उसके ब्लेड की धार और तेज हो जाती है !!
- पति कितना भी बलशाली हो लेकिन पत्नी के गुस्से के सामने कुछ भी नही है !!
- मच्छर काटने के स्थान पर अगर गर्म चम्मच रख दिया जाए तो खुजली का असर खत्म हो जाता हैं !!
- नार्वे में क्रिश्मस डे के दीन ऐसा मानना है कि उस दिन शाम को चुड़ैल घूमती है और उनके घर से झाड़ू ना उठा ले , इसलिए उस दीन झाड़ू को छिपाकर रखा जाता है !!
- अगर आप गूगल में 'Tilt' शब्द लिखकर सर्च करेंगे तो पेज थोडा झुका हुआ प्रतीत होगा ।
- आपको पता है कि कोका-कोला शुरु में हरे रंग का हुआ करता था !!
-
Interesting Fun Facts About Life In Hindi
- लड़कियों की तुलना में लड़के 4 से 6 गुना ज्यादा तुतलाते हैं !!
- अगर आप सीसे में अपने आप को ज्यादा समय तक देखते हैं तो आप अपने लुक्स के प्रति चिंतीत हो जाएंगे !!
- चीन में कोई भी व्यक्ती किसी को एक घंटे का 100 रूपया देकर अपनी जगह लाइन में खड़ा करा सकता है !!
- आपको पता है कि सूअर उपर आकाश में नही देख सकता है और इसके अलावा अगर उसको सीसे के सामने खड़ा कर दिया जाए तो वह बहुत ज्यादा डर जाता है !!
- 95 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो बिस्तर पर लेटकर मोबाइल चलाते समय उनका मोबाइल चेहरे पर गिर जाता है !!
- यह बात सत्य है कि लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है लेकिन अगर बुरा सुनते हैं तो तुरंत यकीन कर लेते हैं !!
- आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि एक कुत्ता के border क्राश करने से ग्रीक और बुलगारिया में युद्ध लड़ा गया था !!
- हंसते वक्त शरीर पर जो प्रभाव होता है उसे विज्ञान में जेलोटोलॉजी के रुप में जाना जाता हैं !!
- मनुष्य की तरह ही left या right-handed कुत्ते और बिल्लियां भी होते हैं !!
- 90 % लोग ऐसे हैं जो मैसेज में वो चीजें लिखते हैं, जिन्हें वो बोल नहीं सकते !!
आप अपने चेहरे पर हंसी कुछ ही देर तक रख सकते हैं उसके बाद आपका केवल दांत ही नजर आता है !!
Amazing Fun Facts About Life
- अगर कोई व्यक्ती पुदीना खाते वक्त अपनी नाक बंद कर लेता है तो उसका स्वाद समझ नही आता है !!
- अगर आप प्रतीदीन 15 मीनट हंसते हैं तो आपका उम्र दो दीन और अधिक बढ जाता हैं !!
- कपड़ो में दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाकर उसे सूख जाने के बाद अगर धोया जाता है तो दाग-धब्बे मिट जाते हैं !!
- आपको यह जानना चाहिए कि सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहते हैं ।
- 90 % लोग ऐसे हैं जो सोचते है कि काश समय कुछ पल के लिए पीछे चला जाए !!
Conclusion
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पढकर मजा आ गया होगा । अगर 35+ Fun Facts About Life | जिंदगी से जुड़े मजाकिया तथ्य और रोचक जानकारी यह फैक्ट्स आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करें । धन्यवाद