जिंदगी से जुड़ी 50 रोचक व मोटिवेशनल तथ्य : Interesting Facts About Life

sbse uper

जिंदगी से जुड़ी 50 रोचक व मोटिवेशनल तथ्य : Interesting Facts About Life

 


Interesting Facts About Life : हम अपने जिंदगी से जुड़े हर काम प्रतिदीन करते हैं और   इसी से संबंधित हमारे आस-पास या घटित होने वाली सर्वश्रष्ठ जानकारियां को याद करते हैं लेकिन कुछ  लाईफ से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स होते हैं जिनके बारे में हमे मालूम नही रहता है । तो आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही जानकारियां लेकर आया हूँ जिंदगी से जुड़ी 50 रोचक व मोटिवेशनल तथ्य : Interesting Facts About Life जिसे आपको पढकर बहुत कुछ अच्छी जानकारियां मिलेगी । इसलिए इस पोस्ट को शुरु से लेकर अंत तक पढें ।

about life fact


जिंदगी से जुड़े रोचक तथ्य [ Interesting facts about life in hindi ]

1 - आपको इस बात को जानकर हैरानी होगी की नवंबर महिने में I Love You ज्यादा बोला जाता हैं !!

2 - आपको जानकर हैरानी होगी की दुनियां में बाएं हाथो से खाना खाने वाले लोगो की संख्या लगभग 11 % हैं !!

3 - महिलाये ये सोचने में अपने जिंदगी का पुरा एक साल का समय बिता देती हैं कि उसे क्या पहनना है !!

4 - पढाई करते समय अगर आप अपना मनपसंद Song सुनते हैं तो आपका पढाई में ध्यान ज्यादा लगेगा !!

5 - सोना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है लेकिन जो व्यक्ती जरूरत से ज्यादा सोने लगे तो समझ ले वह अंदर से बहुत ज्यादा उदास और विचलित है !!

6 - एक शोध के अनुसार यदि दोस्ती 7 साल से ज्यादा तक बनी रहे तो वह पुरा जीवन अच्छे दोस्त बनके रहेंगे !!

7 - आप अपनी सांस खुद चाहकर भी नही रोक सकते !!

8 - अगर आप प्रतिदिन व्यायाम और योग करते हैं तो आप अपने शरीर को रोगो से दुर कर अपने जिंदगी का उम्र और 10 साल बढ़ा सकते हैं !!

9 - आप जानते हैं कि एक स्व्स्थ और सामान्य आदमी अपनी पूरे जीवन में लगभग 30 से 35 टन भोजन ग्रहण कर लेता है !!

10 - नाराजगी कभी वहाँ मत रखिये ! जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज हो !! 

about life facts

Motivational facts about life[ जिंदगी से जुड़े मोटिवेशनल तथ्य ]


11 - इंसान की ज्यादातर मृत्यु सुबह के समय 3-4 बजे के लगभग होती हैं !!

12 - एक शोध के मुताबिक जब व्यक्ती सभी तरह से थक जाता है तो वह ईमानदार बन जाता है !!

13 - अगर कोई व्यक्ती पुरी रात सिर्फ जागता रहता है तो वह अपने शरीर का 161 कैलोरी को नष्ट कर देता है !!

14 - क्या आप को मालूम है कि आपके मस्तिष्क के 78 % भाग में पानी है !!

15 - आप जानते हैं कि बच्चों का ज्यादातर जन्म अगस्त माह में होता हैं !!

16 - जब व्यक्ती गीत का धुन सुनता है तो वह बहुत खुश होता है और जब दुखी होता है तो गानो के शब्दो को सुनता है

17 - आप अपने कोहनी को कभी भी जीभ से टच नही कर सकते !!

18 - जब व्यक्ती का शरीर वृद्ध हो जाता है तो उसका दुसरों पर विश्वास कम होने लगता है !!

19 - यह देखा गया है कि शनिवार की रात लोग सबसे ज्यादा खुद को खुश महसुस करते हैं !!

20 - जिन्दगी में एक पार्टनर का होना ज़रूरी है ! वरना दिल की बात स्टेटस पर लिखनी पड़ती हैं !! 

about life facts

जिंदगी से जुड़े अनोखे तथ्य [ Amazing facts about life ] 


21 - एक रिसर्च के अनुसार एक समान्य मनुष्य अपने संपूर्ण जीवन काल में 50 लाख से अधिक सांस लेता है !!

22 - अगर कोई व्यक्ती किसी को गाली देता है और खुश और संतुष्ट होता है उसे Lalochezia कहते है

23 - यदि आप प्रतिदीन किताब पढते है तो आप की उम्र उन लोगो से ज्यादा होती है जो नहीं पढते हैं !!

24 - 18 से 20 साल के लोग ब्रेकअप होने के बाद ज्यादा दुखी होते है !!

25 - एक शोध के अनुसार प्रत्येक इंसान के मुख पर एक दिन में लगभग 10 बार हंसी आती है !!

26 - अगर कोई इंसान मटर का दाना निगल लेता है तो यह आपके फेफड़ों में उग सकता है

27 - वीडियो गेम खेलते समय हमारे सोंचने और समझने की क्षमता कई गुना बढ जाती है और इस समय हम सबसे ज्यादा तेज फैसले लेते है !!

28 - शायद आप इस बात को नही जानते कि एक समान्य मनुष्य अपने संपूर्ण जीवन काल में जितना पैरो से चलता है वह पृथ्वी के औसतन 5 चक्कर लगाने के बराबर है !!

29- आपको पता हैं कि दुनियां मे मरे हुए 250 लोगो को बर्फ में रखा गया है इसलिए की उन्हे भविष्य के तकनीक से फिर से जिंदा किया जा सके !!

30 - जब कोई आपकी कदर ना करें ! तब आपका उसकी जिंदगी से दूर चले जाना बेहतर है !! 

about life facts

रोचक तथ्य हिंदी में [ Interesting facts in hindi ]


31 - चांदी के गिलास में पानी पीने वाले लोग कम क्रोधित होते है !!

32 - आपको इस बात से आश्चर्य होगा कि एक इंसान अपने जीवन का 6 साल सिर्फ सपना देखने में बिता देता है !!

33 - प्रत्येक व्यक्ती अपने जीवन का 25 साल सोने में बिता देता है !!

34 - यदि आप सोते समय आपके सपने में किसी का चेहरा नजर आता है तो आप उस व्यक्ती को कभी ना कभी एक बार जरुर देखे होंगे !!

35 - जो व्यक्ती किसी भी बात पर बार-बार कसम खात है तो वह बहुत ही ईमानदार हैं !!

36 - आपको पता है कि अगर कोई बच्चा माँ के गर्भ से समय से पहले जन्म लेता है तो वह ज्यादातर बायां हाथ वाला होता है !!

37 - यदि आप प्रतिदीन 7 घंटो से कम सोते हैं तो आपके जिंदगी की उम्र कम हो जाती है !!

38 - अगर आप नियमीत मीट खाते हैं तो आप अपने जीवन में 7000 जीवों को खा चुके होते हैं !!

39 - महिलाओं का अपने जिंदगी के चार साल मासिक धर्म में बित जाता है !!

40 - जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है ! क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !! 

life

Amazing facts in hindi

41 - हमारे हाथो की बीच वाली अंगुली के नाखून तेजी से बढते हैं !!

42 - प्रत्येक व्यक्ती अपने जिंदगी के औसतन 6 महीने शौचालय में बिताता है !!

43 - यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि सोते समय अगर कोई व्यक्ती खर्राटे मार रहा है तो वह उस समय सपना नही देख सकता है !!

44 - आपको पता है कि सउदी अरब के मर्दो द्वारा अगर अपनी पत्नी के इच्छा पर कॉफी नही दिए जाने पर वह अपने पति को कानूनी रुप से तलाक दे सकती है !!

45 - जो व्यक्ती ज्यादा बुद्धीमान होता है उसे ज्यादा क्रोध आता है !!

46 - अगर कोई व्यक्ती प्रतिदीन 4 से 5 घंटा बैठा रहता है तो उम्र 3-4 साल कम हो जाती है !!

47 - प्रतिदीन टहलने वाले लोग समान्य व्यक्तीयों से औसतन अधिक समय तक जीते हैं !!

48 - अगर आप जरुरत से ज्यादा सोएंगे तब आपका मन और सोने को करेगा !!

49 - अगर प्रत्येक व्यक्ती अपने हाथों को ठीक तरह से धोए तो प्रतिवर्ष दुनिया में 10 लाख जान बचाई जा सकती है !!


50 - यह तथ्य सत्य है कि अगर आप हारने से नही डरते है तो आपको कोई नही हरा सकता है !!


Conclusion - 

हमारे दैनिक जीवन में ऐसे ही बहुत ही रोचक फैक्ट्स होते हैं जिसे हमे सुनने पर आश्चर्यजनक लगता है । उम्मीद करता हूँ कि आज का यह पोस्ट जिंदगी से जुड़ी 50 रोचक व मोटिवेशनल तथ्य : Interesting Facts About Life से जुड़ी जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद 

यह भी पढें - 

 मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य 

अनोखे रोचक तथ्य व जानकारी


close