Most Venomous Snake : भारत में सांपो की बहुत सी प्रजातियाँ पायी जाती है लेकिन इनमें से कुछ ही सांप जहरीले होते हैं और बहुत से ऐसे सांप होते हैं जिसमें जहर नही होता है । सांप ज्यादा जंगल , झाड़ियाँ और लंबे घास के मैदान आदि जगहो पर रहना पसंद करते है जिसमें इनका मुख्य भोजन चूहा और मेढक होता हैं । कभी-कभी ये चूहे पकड़ने के लिए हमारे घरो में भी चले आते हैं जिस कारण हम पहचान नही पाते हैं कि कौन सा सांप है ।
तो चलिए हम आज भारत के 6 सबसे जहरीले सांप | 6 Most Venomous Snake In India के बारे में जानकारी देते हैं ।
भारत के सबसे जहरीले सांप ( Most Venomous Snake In India )
इस लेख के द्वारा भारत के मुख्यत: 6 प्रकार के जहरीले सांप के बारे में बताया गया हैं जिसके काटने से इंसान की मृत्यु हो जाती हैं जिनके नाम और उनके बारे में जानकारी नीचे दिया गया हैं
किंग कोबरा (King Cobra)
Image Source - wikimedia common |
किंग कोबरा ( King Cobra ) का नाम तो आपने सुना ही होगा यह भारत का ही नही बल्की पुरी दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है । ऐसा माना जाता है कि यह सांप इतना फुर्तीला होता है कि अपने आस-पास किसी भी गतिविधी को यह दुर से भाप कर अपने पुरे शरीर के एक तिहाई हिस्सा को उपर उठाकर लंबा-चौड़ा फन फैलाकर बैठ जाता है । इसके अंदर पाए जाने वाले कार्डियोटॉक्सिन और सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सीन ( Cardiotoxin and Synoptic Neurotoxins ) जहर एक वयस्क हाथी जैसे जानवर को भी मौत की नींद सुला सकता हैं । इंसानो पर इसके जहर से तंत्रिका तंत्र ( Nervous System ) प्रभावित हो जाता है जिससे व्यक्ती को धीरे -धीरे दिखाई देना बंद हो जाता हैं और 30 मिनट के अंदर इलाज न मिले तो इंसान की मृत्यु हो सकती हैं ।
इंडियन क्रेट
Image Credit - wikimedia Common |
भारतीय कोबरा ( नाग )
Image Source - Wikimedia Common |
इस प्रजाति के सांप को भारत में नाग आदि नामों से जाना जाता है इसके फन पर चश्मे के आकार का निशान मिलता है जिसके कारण इसे इंडियन स्पेक्टल्ड कोबरा कहा जाता है । हिंदु धर्म में यह सर्प आस्था से जुड़ा हुआ है जिसकी पुजा की जाती है । इंडियन कोबरा के जहर में न्यूरोटॉक्सिक पाया जाता है जो जानलेवा होता है जिसके काटने पर इंसान का लकवाग्रस्त हो जाना , आँखो के सामने अंधेरा छा जाना , मुँह से झाग निकलना जैसी समस्याएं होने लगती है । यदि समय पर इलाज नही होने पर इंसान की जान भी जा सकती है ।
रसेल्स वाइपर
Image Credit - Wikimedia Common |
रसेल्स वाइपर बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति का सांप हैं यह अपनी फुंकार से सामने वाले इंसान या किसी जीव को डराता है इसकी फुंकार में आपको प्रेशर कुकर की सीटी जैसा अवाज सुनाई पड़ती है । और जब यह इंसान के उपर हमला करता है तो इसके हीमोटॉक्सिक जहर के प्रभाव से व्यक्ती को घबड़ाहट , चक्कर , मिचली , उल्टी आदि आने लगता है । यह साप घने जंगल , घास के मैदान , चट्टानों आदि में ज्यादा पाया जाता है इसके शरीर पर काले और भुरे रंग के छल्ले पाए जाते हैं जिसे लोग अजगर समझ कर भ्रमित हो जाते हैं । इस सांप के काटने से भारत में हर साल लगभग 20 से 25 हजार जाने जाती हैं ।
सॉ-स्केल्ड वाइपर
Image Credit - Wikimedia Common |
इंडियन पिट वाइपर
Image Credit - Wikimedia Common |
अंत में -
सांप जंगल में पाए जाने वाले जीव होते हैं जो ज्यादातर चूहा , मेढक को अपने भोजन के लिए शिकार करते हैं ।
उपर बताए गए जहरीले सांप यदि किसी इंसान को काट लेता है तो उसके पास कुछ घंटो का समय होता है अगर वह उचित समय पर उपचार करवा लेता है तो उसकी जान बच सकती है नही तो इनके काटने से इंसान की मृत्यु हो जाती है । इसलिए सर्पदंश के बाद व्यक्ती को चिकित्सालय जाकर स्नेक एंटी वेनम इंजेक्शन लगवा लेनी चाहिए । उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट भारत के 6 सबसे जहरीले सांप | 6 Most Venomous Snake In India के बारे में पढकर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढें -
दुनिया की 5 सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगह
भूतों से जुड़े भयानक तथ्य व घटना
दुनिया की 5 सबसे शानदार लग्जरी ट्रेन