इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें - सिर्फ 10 स्टेप में

sbse uper

इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें - सिर्फ 10 स्टेप में

 

How Can We Delete  Instagram Account : अगर आप Instagram को Delete करने का सबसे आसान व Short तरीका खोज रहे हैं तो तो आप एकदम परफेक्ट जगह पर आए है । क्योंकि जिस प्रकार Instagram Account Create करने का इंस्टाग्राम के सेटिंग में तरीका दिया गया है उसी प्रकार Instagram में Account को डिलीट करने का भी Option दिया रहता है । 

instagram account delete kaise kare


लोगो के बहुत से कारण हो सकते हैं अपने एकाउंट को डिलीट करने का , जैसे Instagram हैक हो जाना या आपको लगता है कि इसमें समय ज्यादा बर्बाद हो रहा है या इंस्टाग्राम युज करना सेफ नही है बहुत से कारण हो सकते हैं  Instagram ID Delete करने का , कुछ भी कारण हो कोई समस्या नही क्योंकि हम यहां पर इंस्टाग्राम को डिलीट करने का तरीका लेकर आए है जिससे आप अपने Instagram ID को कम समय में डिलीट कर सकते है । अगर आप चाहते हैं इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें ( How Can we Delete  Instagram account ) तो आप बहुत ही कम समय मे और सिर्फ 10 step में इसे डिलीट कर सकते हैं

यह भी पढें -

इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें ?

सबसे पहले आप यह सुनश्चित कर ले कि Instagram Account Delete करना है या नही , अगर Delete करना है तो मै आपको एक जानकारी दे दूँ कि , अगर आप Instagram Account को स्थायी रुप से डिलीट कर रहे है तो आप उसके बाद कभी भी उस Instgram ID से पुन: Instagram Login नही कर सकते है और यहा तक की आपके Instagram Account से आपके सभी फॉलोवर्स , लाइक , कमेंट तथा Instagram Account History पुरी तरह से Instagram से हटा दिया जाएगा । इंस्टाग्राम एकाउंट को रिकवर करने के लिए आपके पास केवल 30 दिन का समय रहता है । अगर आप 30 दिन के अंदर चाहे तो अपने Instagram Account को फिर से Recover कर सकते हैं अन्यथा 30 दिन के बाद आपका ID Instagram से Permanent के लिए Delete कर दी जाएगी और आप उसमें पुन: Log In नही हो सकते ।

इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट करने का तरीका

अगर आप इंस्टाग्राम एकाउंट को डिलीट कैसे करें तो मै आपको नीचे Instagram ID Delete Karne Ka Tarika बताया हूँ जिसको आप Screenshot को देखकर Instagram Account को डिलीटकर सकते हैं । अब नीचे बताए गये प्रोसेस को Step to Step फॉलो कर Instagram Account को डिलीट करें

1 -  Instagram में Log in कर अपने Account को ओपन करें ।

Instagram Account


2 - उसके बाद Edit Profile पर Click करें ।

edit profile


3 - अब अगले पेज में आपके सामने दो Option दिखेगा जिसमें से आपको दुसरे नंबर Personal Information Setting पर Click करें । 

personal information setting


4 - अब नये पेज में सबसे नीचे Account Ownership And Control के Option पर Click करें ।

account ownership and control


यह भी पढें -

5 - उसके बाद Deactivation or Deletion का Option आएगा उस पर Click करें ।

deactivation or deletion


6 - अब Next Page में आपका Instagram Account आएगा जिसे Delete करना है उसे सेलेक्ट करें ।

account deletion


7 - अब आपके सामने दो Option नजर आएगा जिसमे से Delete Account पर Click कर नीचे Continue पर Click कर दे ।

delete account


8 - अब आप जिस कारण से अपने Instagram Account को Delete करना चाहते हैं उस कारण को Option में से सलेक्ट करें या Something else को सलेक्ट कर Continue पर Click कर दें ।
something else


9 - अब यहा आप अपना Instagram Account का पासवर्ड Fill कर Continue पर Click करें ।

instagram password


10 - अब आप यहा पर Delete Account पर Click कर अपना Account स्थायी रुप से Delete कर सकते हैं ।

अंत में -
इंस्टाग्राम एकाउंट को Delete करना बहुत ही आसान है आप बस उपर दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें तो आपका Instagram ID डिलीट हो जाएगा । आज के पोस्ट में आपने ( इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें ) How Can we Delete  Instagram account पोस्ट को पढ मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हुआ होगा । धन्यवाद

यह भी पढें -

close