Photo se emoji kaise hataye : आपने कभी Social Media जैसे Whatsapp , Facebook , Instagram आदि पर देखा होगा कि बहुत से लोग Status , Story में फोटो लगाकर Emogi लगा देते हैं जिसका सीधा अर्थ समझ आता है कि चेहरे को छिपाना या Emoji लगाकर कुछ संदेश व्यक्त करना होता है । अगर आप चाहते हैं कि उस फोटो के चेहरे को देखना तो नही देख पाते हैं क्योंकि उस Face पर तो Emoji का कवर लगा हुआ है ।
अब उस चेहरे को देखने के लिए आपको Emoji Remove करना होगा तभी आप पुरा चेहरा देखकर पहचान सकते हैं कि वह Person कौन है । तो मै आपको इस पोस्ट में ऐसे ही Photo Se Emoji Kaise Hataye का Solution लेकर आया हूँ जिससे आप आराम से face emoji Remover online और App के द्वारा कर सकते हैं ।
फोटो से इमोजी कैसे हटाए जाते हैं ( Photo Se Emoji Kaise Hataye Jate Hai )
किसी भी फोटो से Emoji हटाना कोई कठिन काम नही है लेकिन आपको फेस इमोजी रिमूव करने का सही जानकारी होना चाहिए ।
वैसे इमोजी हटाने के लिए आपको Google Play Store पर बहुत से App मिल जाएंगे जो Photo se emoji kaise hataye का दावा तो करते हैं लेकिन वह हकीकत में ऐसा नही होता है । इसलिए हम आपको फोटो से emoji हटाने के तरीका बताने जा रहे है जिसे आप फॉलो कर किसी भी फोटो से emoji हटा सकते हैं ।
फोटो से इमोजी कैसे हटाएं एप ( Photo Se Emoji Kaise Hataye App )
फोटो से इमोजी हटाने के लिए हम यहां पर आपको एक बेहतरीन एप का नाम बताएंगे और उस एप के माध्यम से फोटो से Emoji कैसे हटाए जाते है ये भी आप को बताएंगे । आप अपनी गैलरी से किसी भी फोटो से इमोजी हटाकर उसका चेहरा देख सकते हो । इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे बताए गए एप को डाउनलोड कर स्टेप को फॉलो करें ।
- सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Emoji Remover From Photo App को सर्च कर अपने फोन में Download और Install करें ।
- अब App को Open कर Lets Go वाले Option पर Click करें ।
- अगले पेज में अपना जेंडर सलेक्ट करें ।
- उसके बाद Fair वाले Option पर Click करें ।
- अगले पेज में Remover Emoji पर Click करें ।
- अब आपके के सामने नया पेज ओपन होगा जहां Upload Photo लिखा होगा उस पर Click कर जिस भी फोटो से Emoji हटानी है उसे Gallary से Upload करें ।
- फोटो अपलोड होने के बाद इमेज साइज ठीक कर उसे Scratch कर Emoji को Remove करनी है जैसे नीचे Screenshot में दिखाया गया है ।
अब आपके फोटो से Emoji हट चुकी है आप अब Face देख सकते हैं ।
फोटो से इमोजी कैसे हटाएं आनलॉइन ( Photo Se Emoji Kaise Hataye Online )
अगर आप ऑनलाइन तरीका से चाहते हैं कि Photo Se Emoji Erase Kaise Kare तो हम आपको वह तरीका भी बताने जा रहे हैं जिससे आप Remove emoji from photo online free का उपयोग कर फेस इमोजी रिमूव कर सकते है । फेस इमोजी हटाने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा जो हम आपको नीचे Screenshot के माध्यम से बताया हूँ ।
- सबसे पहले अपने फोन के Chrome Browser ओपन कर Search Box में Aiseesoft Free watermark remover टाइप करें ।
- या आप उपर दिए गए लिंक पर Click कर डायरेक्ट उस वेबसाइट पर पहुच सकते हैं ।
- अब आपके सामने Aiseesoft Free watermark remover का पेज दिखाई देगा जिसमे Upload Image पर Click करें ।
- उसके बाद Emoji वाले इमेज को Upload करें ।
- अगले आगे आपको एक Brush दिखाई देगा जिसपर आपको Click कर इमोजी वाले इमेज को स्क्रैच कर हाइलाईट कर लेना है
- उसके बाद Remove वाले Option पर क्लीक कर देना है ।
अब आपके फोटो से इमोजी Remove हो चुका है चाहे तो आप नीचे Download पर Click कर फोटो डाउनलोड कर सकते हैं ।
अंत में - बहुत से लोग होते है जो किसी के फोटो या कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना फोटो सोशल मीडिया आदि पर डालकर चेहरे पर इमोजी लगा देते हैं जिसे अगर आप Emoji को हटाकर चेहरा देखना चाहते हैं तो उपर बताए गए इन तरीको के माध्यम से कर सकते हैं । आज के पोस्ट में आपने पढा कि Photo se emoji kaise hataye
के बारे में जानकारी हासिल किया , मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आापके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा । धन्यवाद
यह भी पढें -
- ड्रेस रिमूवर एप से किसी के भी फोटो से कपड़ा हटाएं ।
- बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे इस्तेमाल करें ।
- फ्री में मोबाइल Recharge कैसे करें - 3 महीने का
- आज Live Cricket Match कैसे देखें ? Online Free
- बिना डाटा के फ्री में इंटरनेट कैसे चलाए ?
- मोबाइल हैंग होने पर क्या करें - जाने रियल टिप्स