Amazon par Product kaise beche : अमेजॉन सेलर बनकर अमेजन बिजनेस पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन कर प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं
आपको बता दें कि अमेजन एक बहुत बड़ी ई-कामर्स कंपनी है जो पुरी दुनिया में फैली हुई है । अमेजन प्रोडक्ट को दुनिया में बहुत से लोग पसंद करते हैं और विश्वास करते है ।
अगर आप चाहते हैं कि अमेजॉन से पैसे कैसे कमाएं तो आप कर सकते हैं । आप अमेजन सेलर बनकर उसके प्रोडक्ट को बेच सकते है । इसके लिए आपको अमेजन बिजनेस पार्टनर बनना होगा । तो चलिए हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे कि अमेजन पर प्रोडक्ट कैसे बचे ( Amazon par Product kaise beche ) इसलिए इस पोस्ट को शुरु से लेकर अंत तक जरुर पढें ।
अमेजॉन पर प्रोडक्ट कैसे बेचे ( Amazon par Product kaise beche )
अमेजॉन पर अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको अमेजन सेलर ( Amazon Seller ) बनना पड़ेगा तभी आप किसी भी प्रोडक्ट को Online Sell कर सकते हैं । आगे हम और विस्तार से जानेंगे कि अमेजन सेलर कैसे बने या अमेज़न सेलर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ।
अमेज़न सेलर कैसे बने in Hindi
अगर आप अमेजन पर Online Product Sell करना चाहते हैं तो आपको अमेजन सेलर बनना होगा तभी आप Amazon Website पर अपने प्रोडक्ट्स की लीस्टिंग कर सकते हैं । अमेजन सेलर बनने के लिए अमेजन के टर्म्स एण्ड पॉलिसी को फॉलो करना होगा जो नीचे बताया गया है और साथ मे Amazon Seller Account के लिए आपको कुछ Document की आवश्यकता होगी जो नीचे बताया गया है
।
अमेजॉन सेलर रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
यहा पर आपको Amazon seller account बनाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है जैसे जीएसटी नंबर आदि जो नीचे दिया गया है ।
पैन कार्ड ( Pan Card )
आधार कार्ड ( Aadhaar Card )
ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence )
जीएसटी नंबर ( GST Number )
बैंक एकाउंट डिटेल्स ( Bank Account Details )
मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
ईमेल आईडी ( Email ID )
अमेज़न सेलर अकाउंट कैसे बनाएं
सबसे पहले आप services.amazon.in पर Visit करें ।
अब आप Create Your Amazon Account पर क्लीक कर नाम , मोबाइल नंबर फील कर पासवर्ड बना लें तथा ओटीपी से Verify करें ।
आपको यहां पर अपनी कंपनी / स्टोर के बारे में डीटेल फील करनी है
अब अगले स्टेप में आपसे कुछ पुछा जाएगा जिसे बताकर Continue के ऑप्शन पर क्लीक कर दें ।
अमेजन पर अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे ? तरीका हिंदी में
अमेजन पर समान बेचने के लिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को लीस्ट करें लीस्ट होने के बाद आपका प्रोडक्ट कुछ समय बाद अमेजन एकाउंट में दिखने लगेगा । अब Amazon Account पर आपके प्रोडक्ट को Amazon Custmor देख सकेंगे और आर्डर करेंगे । जब कोई कस्टमर प्रोडक्ट आर्डर करेगा तो अमेजन के तरफ से आपको जानकारी दी जाएगी । प्रोडक्ट को डीलीवर करने की जिम्मेदारी अमेजन या आप पर हो सकती है इसके लिए अमेजन ईजी शिप या एफबीए या अमेजन के फुलफिलमेंट सर्विस का लाभ ले सकते हैं ।
FAQ : Amazon par Product kaise beche
अमेजन सेलर कैसे बने
अमेजॉन सेलर बनने के लिए आपको Amazon.in पर अपना Account बनाना पड़ेगा ।अमेज़ॉन के मालिक का नाम क्या है ?
अमेजॉन के मालिक का नाम जेफ बेजोस हैअमेजॉन पर सबसे प्रथम बस्तु क्या बेची गयी थी ?
अमेजॉन पर प्रथम बिकने वाली वस्तु एक किताब थी ।ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन भारत कब आई ?
2013 मेंअमेजॉन कितने देशो में है ?
131 देशअंत में - अगर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो आपके लिए अमेजॉन एक बढिया प्लेटफॉर्म है आप अमेजॉन बिजनेस पार्टनर बनकर अपने ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं । आजके पोस्ट में आपने Amazon par Product kaise beche के संबंध में जानकारी लिया । मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा ।
धन्यवाद
यह भी पढें -
- घर से ऑनलाइन बिजनेस शुरु कैसे करें ?
- घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है ? ( टॉप 5 ट्रेंडिंग बिजनेस )
- टॉप 5 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
- Daily पैसे कैसे कमाए | Online Earning कैसे किया जाता है ?
- अभी पैसा डबल कैसे करें ( Paisa Double Kaise Kare )
- फ्री में पैसे कैसे कमाए - टॉप 8+ रियल तरीका [ 2023 ]