Buisness Idea : कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देने वाली टॉप 5 फ्रेंचाइजी

sbse uper

Buisness Idea : कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देने वाली टॉप 5 फ्रेंचाइजी

 

Low investment franchise buisness idea

आज है आपको Low investment franchise buisness  के बारे में जानकारी देने वाले है । जिससे आप कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है । आप इंटरनेट पर फ्रेंचाइजी बिजनेस की तलाश हर दम करते रहते है और आपको ज्यादा पैसे वाले बिजनेस देखने को मिलते होंगे । ऐसे जिनके पास अच्छा पैसा है वो कोई भी बिजनेस के लिए फ्रेंचाइज ले सकते है ।

लेकिन जो मिडिल क्लास के लोग है वो फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए उतना पैसा निवेश नहीं कर सकते हैं । इस स्थिति में ऐसे लोगों को कम लागत वाला व्यवसाय को सर्च करते है । तो आज हम ऐसे लोगों के लिए Low investment franchise buisness  लेकर आया हूं जो आपके लिए निवेश का शुल्क कम होगा और कमाई ज्याद होगी । इस तरह की फ्रेंचाइजी की जानकारी के लिए आप पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़े।

Low investment franchise buisness idea

यह पर है आपको कम पैसे वाला बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहा हूं जो आपके बजट में बिल्कुल फिट आएगा और आप इनमें से कोई भी बिजनेस जो आपको पसंद हो आप स्टार्टअप कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

#1 - Post Office Franchise Buisness

क्या आपको पता है कि भारतीय डाक विभाग रोजगार के लिए फ्रेंचाइजी भी प्रदान करती है और आप बिजनेस के लिए लो इन्वेस्ट में फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस आरंभ कर सकते हैं ।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कैसे लें ?

डाक विभाग की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको उस एरिया का चयन करना होगा जहां पोस्ट ऑफिस सर्विस उपलब्ध नहीं है ।
इसलिए अपने एरिया का चयन कर डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन देना होगा । आवेदन करते समय अपने अपनी पूरी डिटेल फॉर्म में भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ आपको जमा करना होगा । डाक विभाग आपके पूरे डिटेल आदि की जांच कर निरीक्षण करेगा । अगर आप की जानकारी डाक विभाग के दिशा-निर्देश के अनुरूप है तो आपको एक निश्चित समय एक या दो साल के लिए फ्रेंचाइजी मिल जाएगी । अगर आप का काम अच्छे से चलता है जिससे डाक विभाग संतुष्ट होता है तो आपके पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी Renew भी हो जाता है ।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लागत

अगर आप पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए योग्य हो जाते है तो आपको Post Office Franchise Scheme तहत 10 हजार रुपए सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होंगे ।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में कमाई

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बनकर अच्छी कमाई कर सकते है आप  डाक टिकट , स्पीड पोस्ट , स्टांप पेपर, मनीऑर्डर आदि पर कमीशन के रूप में आपकी अर्निंग होगी ।

यह भी पढ़ें - 

Shiprocket कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें ? जाने फुल प्रोसेस

मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू कैसे करें : निवेश व कमाई सभी जानकारी हिंदी में

#2 - आधार कार्ड फ्रेंचाइजी बिजनेस

आधार कार्ड सभी के लिए जरूरी हो गया है किसी भी काम चाहे  वह सरकारी हो या प्राइवेट सभी जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है इस स्थिति में अगर आप आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस करते है तो आपको बहुत अच्छा पैसा मिल सकता है । आधार सेंटर खोलने के लिए आपको आधार वाले वेबसाइट UIDAI पर जाकर  अपना डिटेल देकर फॉर्म फील करना होगा । उसके बाद आपकी परीक्षा लिया जाएगा पास होने पर आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने की अनुमति दिया जाएगा ।

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी बिजनेस की लागत

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी में लगने वाले पैसे की बात करे तो आपको कंप्यूटर , आइरिस स्कैनर मशीन, प्रिंटर , इंटरनेट कनेक्शन , आदि में लगभग 1 लाख रुपए इन्वेस्ट करने होंगे ।

आधार कार्ड फ्रेंचाइजी बिजनेस में कमाई

आप आधार सेंटर से अच्छा अर्निंग कर सकते है क्योंकि आप आधार कार्ड बनाने , आधार करेक्शन , पीवीसी आधार कार्ड आदि बनकर महीने का 30 से 40 हजार रुपए आराम से कमा सकते है ।

यह भी पढ़ें - 

Cyber Cafe Buisness Plan | साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करें ?

Amazon पर Product कैसे बेचे ? जाने पुरी जानकारी हिंदी में

#3 - जीएसटी सुविधा केंद्र  फ्रेंचाइजी बिजनेस

अगर आप Low investment Franchise Buisness की तलाश कर रहे है तो आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते है आप को बता दूं कि GST Service Center में कई तरह के कम होते है जैसे जीएसटी पंजीकरण करना , जीएसटी के बारे में किसी को सुझाव देना , बीमा करवाना , बिजली का बिल भरना , लोन दिलवाना आदि और बहुत से कम है जो जीएसटी सुविधा केंद्र में प्रदान किया जाता है ।

जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी की लागत

जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी की लागत की बात करे तो आपको 50 हजार से 1 लाख रुपए की लागत लग सकता है क्योंकि इसमें उपयोग होने वाले आवश्यक  उपकरण कंप्यूटर या लैपटॉप , स्कैनर और कार्ड स्वीप मशीन , कैमरा और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और जीएसटी सेंटर स्टोर का रेंट आदि की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपको निवेश करने पड़ेंगे
Low investment Franchise Buisness

जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रेंचाइजी बिजनेस से कमाई

अगर इसमें कमाई की बात करे तो इसमें अनुमान नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि आपके ग्राहक के ऊपर निर्भर करता है लेकिन एक बात तो निश्चित है कि अगर आपके पास शुरू में कम ग्राहक आए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तो वे जीएसटी भरने भी जरूर आएंगे । धीर-धीरे ग्राहक बढ़ते है तो आपकी इनकम भी बढ़ती है ।
आपको इसमें सरकार और ग्राहक दोनों से अर्निंग होती है  जैसे कोई ग्राहक जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने आएगा तो सरकार के तरफ से आपको कुछ कमीशन मिलेगा और ग्राहक से भी  ।  इसी तरह आप ऊपर बताए गए अन्य और सर्विस ग्राहकों को देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

यह भी पढ़ें - 

घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है ? ( टॉप 5 ट्रेंडिंग बिजनेस )

घर से ऑनलाइन बिजनेस शुरु कैसे करें - Online Business From Home

#4 - DTDC कुरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस

डीटीडीसी भारत की नंबर वन कुरियर लॉजिस्टिक कंपनी है । इस कंपनी के भारत में करीब 12000 हजार आउटलेट है जो पूरे भारत में अपनी कुरियर सेवा प्रदान कर रही है । अगर आप Top Courier Franchise Buisness की तलाश कर रहे है और वो भी कम निवेश में तो आप इस कुरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर पैसा कमा सकते हैं ।

DTDC कुरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस में लागत

DTDC कुरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस में लागत की बात करे तो ये कैटेगरी पर निर्भर करता है कि आप किस कैटेगरी का बिजनेस चलाना चाहते है । खैर आपको कम लगत वाली फ्रेंचाइजी चाहिए तो आपके 50000 हजार रुपए में ले सकते है । आपको बता दे कि कंपनी कोई  फ्रेंचाइजी फीस नहीं लेती है बल्कि आपको ऑफिस सेटअप में उपयोग होने वाले उपकरण , कर्मचारी आदि में इतने पैसे लगभग लग सकते है ।

DTDC कुरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस में कमाई

अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करे ये आपके करियर सेवा पर निर्भर करता है । आपके इस बिजनेस से जितनी कमाई होगी उसका 10 प्रतिशत कंपनी को रॉयल्टी फीस के रूप में देना होगा । कंपनी आपको ट्रेनिंग, मार्केटिंग तथा कुल निवेश का 20 प्रतिशत रिटर्न आदि कई तरह की सुविधा देकर सपोर्ट भी करती है ।

यह भी पढ़ें - 

Costa Coffee फ्रैंचाइजी कैसे ले ? लागत , कमाई तथा अन्य सभी जानकारी

Medical स्टोर कैसे खोले | Pharmacy Buisness के लिए क्या करना पड़ता है ?

#5 - मोसोनाइट डोर्स फ्रेंचाइजी बिजनेस

मोसोनाइट डोर्स एक अमेरिकन कंपनी है जो भिन्न-भिन्न प्रकार के लकड़ी के दरवाजो का जैसे इंटीरियर , एक्सटीरियर  दरवाजे पर विभिन्न का सुंदर डिजाइन आदि का निर्माण करती है । इस कंपनी के दरवाजे मजबूत और उच्च गुणवत्ता वाले होते है जिन पर भिन्न-भिन्न शैलियों से निर्मित आकृति बने होते हैं ।

Mosonite Doors फ्रेंचाइजी बिजनेस की लागत

मोसोनाइट डोर्स फ्रेंचाइजी की लागत की बात करे तो यह आपके बिजनेस का आकार कैसा है और कहा पर बिजनेस है कई कारकों पर निर्भर करता है  लेकिन , फिर भी इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको लगभग 50 हजार शुल्क और सिक्योरिटी फीस करीब 2 लाख रुपए जमा करने होंगे ।

Mosonite Doors फ्रेंचाइजी बिजनेस में लाभ

मोसोनाइट एक जाना माना ब्रांड है जो अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले टिकाऊ दरवाजे प्रदान करता है । ग्राहक इस कंपनी के नाम से आपके यहां खींचे चले आएंगे क्योंकि सभी लोग एक विश्वसनीय ब्रांड वाले सामान पर भरोसा करते है । अगर आप इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते है तो आपको मुनाफा ही मुनाफा होने वाला है ।

अंत में -
आज के पोस्ट में आपने कम निवेश और ज्यादा मुनाफा वाले व्यवसाय के बारे में जाना । आप इनमें से अपने बजट के अनुसार किसी भी कंपनी का फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू कर सकते है
यह बिजनेस आपको अच्छा प्रॉफिट जरूर देगा । तो आज आपने Low investment Franchise Buisness Idea के बारे में पढ़ा मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल लगा होगा । धन्यवाद

यह भी पढ़ें - 


टॉप 5 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज : इस नया बिजनेस से कर सकते हैं अच्छी कमाई , जाने फुल जानकारी ?

सुपरहिट बिजनेस आइडियाज इन हिंदी - हर महीने होगी बंपर कमाई

आजकल सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है - टॉप 5 बेस्ट बिजनेस आईडिया


[ टॉप 5 ] 12 महीने चलने वाला बिजनेस - न्यू स्मार्ट वर्क से लाखो रुपये कमाएं

टॉप 5 गांव का बिजनेस -  में शुरुआत करें और लाखो रुपये

 कमाएं

इस समय नया बिजनेस कौन सा करें | 







close