Cyber Cafe Buisness Plan | साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करें ?

sbse uper

Cyber Cafe Buisness Plan | साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करें ?

 

Cyber cafe business plan : अगर आप साइबर कैफे खोलने का बिचार बना रहें है तो हम यहां पर साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करे के बारे में बहुत ही बढिया बिजनेस आइडिया देने वाले है जिसे पढकर आप अपने बिजनेस का अच्छा रोडमैप प्लान तैयार कर सकते हैं ।

Cyber cafe business plan


आज के समय में इंटनेट का प्रचलन बहुत ही बढ गया है । सभी के पास लगभग इंटनेट एक्सेस का साधन हो गया है जिससे इंटरनेट के जानकार लोग ऑनलाइन संबंधित कार्य को अपने आप कर लेते हैं । लेकिन बहुत लोग ऐसे हैं जिनके पास इंटनेट का साधन नही है या उनको इंटनेट की जानकारी नही है जिस वजह से वह ऑनलाइन वर्क के लिए जैसे फार्म फीलिंग , प्रिंटिंग , स्कैनिंग , फोटोस्टेट , सोशल मीडिया , ऑनलाइन गेमिंग आदि के लिए इंटनेट कैफे ( Internet Cafe ) की ओर रुख करते हैं । जिससे इस व्यवसाय में बहुत ही अच्छी कमाई होती है । अगर आपको Cyber Cafe Buisness Plan की जानकारी विस्तार से चाहिए तो आप नीचे बताए गए बिजनेस आइडिया को ध्यान से पढें ।

साइबर कैफे किसे कहते हैं ( Cyber cafe business plan india )

साइबर कैफे को इंटनेट कैफे भी कहा जाता है । यह एक ऐसा स्टोर या  शॉप होता है जहां पर इंटनेट एक्सेस का साधन उपलब्ध होता है जहां पर डीजीटल वर्क या ऑनलाइन काम जैसे फार्म फिलींग , प्रिंटिंग , पैन कार्ड का काम , अधार कार्ड से संबंधित कार्य ,  स्कैनिंग , फोटोस्टेट , गेमिंग , सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन आदि जैसे कार्य होते हैं ।

साइबर कैफे बिजनेस प्लान इन हिन्दी 

परफेक्ट लोकेशन का चयन करें

साइबर कैफे बिजनेस शुरु करने से पहले आपको परफेक्ट लोकेशन का चयन जरुर कर लेना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी अच्छे लोकेशन पर अपना आफिस या शॉप खोल देते हैं तो आप लाखो रुपया महीना कमा सकते हैं । साइबर कैफे के लिए आपको किसी भीड़ वाले जगह का चयन करना होगा जैसे कोई मार्केट , स्कुल/कॉलेज  के पास या तहसील , होस्टल आदि जगह का चुनाव कर सकते हैं ।

साइबर कैफे का आकर्षक नाम रखे

इंटरनेट कैफे शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने कैफे शाप का एक  अच्छा सा नाम चुनना होगा जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगे ।  नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके कैफे से संबंधित हो जिससे कस्टमर आपके शाप पर आने के लिए आकर्षित हो जाए ।

इसके अलावा यदि आप अपने कैफे बिजनेस को आनलाइन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप कैफे व्यवसाय नाम को सोशल मीडिया के अनुकूल बनाना होगा तथा एक वेबसाइट बनाने के लिए आपको पहले डोमेन नेम अवेलेवलिटी चेक कर लें। उसके उपरांत अगर संभव है तो साइबर कैफे का नाम रखे।

साइबर कैफे बिजनेस का रजिस्ट्रेशन करा लें

आज के समय में हर एक फील्ड में ऑनलाइन वर्क हो रहा है जिसके फलस्वरूप हर दिन कोई भी डॉक्यूमेंट की प्रिंटिंग , फोटोस्टेट , डॉक्यूमेंट अपलोडिंग , स्कैनिंग तथा ऑनलाइन काम होता रहता है । जिससे साइबर क्राइम का भी खतरा बढ़ता जाता है । इसीलिए अपना बिजनेस को सुरक्षित चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता होती है ।

साइबर कैफे बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो जाता है इस लिए आप अपने राज्य के नियमानुसार अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन जरूर करा ले ताकि आपको आगे चलकर कोई  बाधा का सामना न करना पड़े !

साइबर कैफे के लिए आवश्यक उपकरण खरीदें ।

आपको इंटरनेट कैफे के बिजनेस को चलाने के लिए सबसे पहले कुछ उपकरण की आवश्यकता होगी जिसमें आपको कंप्यूटर , प्रिंटर , सीपीयू  , स्कैनर और इंटरनेट कनेक्शन लेने होंगे । और साथ में कुर्सी मेज की जरूरत पड़ेगी ।

इन सभी का अरेंजमेंट होने के बाद आप अपने ऑफिस में कुछ कर्मचारियों को नियुक्त कर सकते है ध्यान रहे कि जो भी आप स्टॉप को हायर कर रहे है उसमें से एक्सपीरियंस बंदे को ही सलेक्ट करे जिससे आपके बिजनेस में अच्छी सफलता मिलेगी ।

अपने बिजनेस का प्रचार करें ?

बिजनेस में सफलता पाने के लिए उसका प्रचार करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि तभी कस्टमर को आपके बिजनेस के बारे में पता चलता है । आप अपने व्यवसाय का प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया , न्यूज पेपर , पम्पलेट आदि के माध्यम से प्रचार कर सकते है ।

इसके अलावा आप अपने कैफे बिजनेस से संबंधित कुछ ऑफर देकर कस्टमर को अपने ओर आकर्षित कर सकते हैं । दूसरी तरफ आप अपने ब्रांड को फेमस या प्रोडक्ट या सर्विस देने के लिए रेफरल प्रोग्राम आदि से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
 
साइबर कैफे बिजनेस में निवेश

साइबर कैफे बिजनेस करने के लिए आपको अपने बजट के अनुसार निवेश करने की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास बजट कम है तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है ।
आपको इंटरनेट कैफे ऑफिस सेटअप के लिए शुरू में कमसे कम 2 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे ।

जिसमें आपको कंप्यूटर , प्रिंटर , स्कैनर , माउस , कीबोर्ड  तथा इंटरनेट कनेक्शन , फर्नीचर और सजावट आदि पर पैसे खर्च करने की आवश्यकता होगी अगर आपके पास और बजट है तो आप कैमरा , ऐसी आदि भी लगवा सकते है । तो आप इस तरह शुरू में 5 से 6 कंप्यूटर और अन्य उपकरण लेकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है ।

साइबर कैफे बिजनेस से लाभ

आजकल भी साइबर कैफे बिजनेस की बहुत अच्छी डिमांड है । अगर आप का बिजनेस की अच्छी रूपरेखा तैयार किया है । जिसमें जिसमें बाजार का विश्लेषण, कंपटीशन आदि को देखकर किसी अच्छी जगह पर बिजनेस शॉप खोले है तो आपको बहुत फायदा मिलने वाला है ।

अगर आप इंटरनेट कैफे को किसी ऐसे जगह पर खोले है जहां भीड़ वाली जगह जैसे रेलवे स्टेशन , विद्यालय या मुख्य बाजार में है तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है । इसलिए आप इस व्यापार से महीने का 40 से 50 हजार रुपए आराम से कमा सकते है ।

FAQ : Cyber Cafe Buisness Plan

साइबर कैफे क्या है ‍‌?

साइबर कैफे वह स्थान होता है जहां लोग आनलाइन काम करते हैं जहां कंप्यूटर , प्रिंटर , स्कैनर  आदि उपकरण उपलब्ध होता है जिससे लोग फार्म फीलिंग , स्कैनिंग , प्रींटीग, आनलाइन गेमिंग आदि सेवाओं का लाभ उठाते हैं ।

साइबर कैफे खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है?

अगर आप साइबर कैफे बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बिजनेस प्लान , बिजनेस लोकेशन , रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस , निवेश के लिए बजट , उपकरण , इंटरनेट कनेक्शन और आफिस सेटअप के लिए फर्नीचर आदि की आवश्यकता होती है ।

इंटरनेट साइबर कैफे खोलने में कितना रूपया लगता है ?

साइबर कैफे का बिजनेस आपके स्थान , उपकरण और सेवाओं पर निर्भर करता है । आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम-से-कम 2 लाख रुपए की आवश्यकता होगी ।

क्या ग्रामीण क्षेत्र में साइबर कैफे खोला जा सकता है ?

हां आप ग्रामीण क्षेत्र में साइबर कैफे व्यवसाय खोलकर लोगों को आनलाइन सुविधाएं दे सकते हैं । इस बिजनेस को शुरू करने लिए आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं ।

साइबर कैफे बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं ?

साइबर कैफे व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी रणनीति, अच्छी सेवाएं तथा आफर और प्रचार कर के आगे बढ़ा सकते हैं।

अंत में -

साइबर कैफे बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें अगर आप इमानदारी से बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तो आपको जल्दी सफलता मिलेगी । आज के इस पोस्ट में  हमने Cyber Cafe Buisness Plan | साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करें ? के बारे में आपको जानकारी दिया हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पढ़कर अच्छा लगा होगा । धन्यवाद







close