Love vs Crush : इन 5 संकेतो से जाने कि आपका प्यार कैसा है ?

sbse uper

Love vs Crush : इन 5 संकेतो से जाने कि आपका प्यार कैसा है ?

love vs crush ke sanket


Love vs Crush : आज बहुत से लोग चाहे लड़की हो या लड़का के लाइफ में ऐसा समय आता है कि जब कोई उसे पसंद आने लगता है तो उसे वह इंप्रेस करने के बारे में सोचने लगता है कि कैसे उसे अपना बनाया जाए । धीरे-धीरे उसके करीब आने की कोशिश करने लगते है जिस कारण उसको फेसबुक , इंस्टाग्राम आदि मध्यम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करने लगते है । एक समय ऐसा भी आता है कि दोनों की बात चित भी शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे प्यार होने लगता है । लड़का सोचता है कि वह मुझसे बहुत प्यार करती है  और लड़की सोचती है वह मुझसे बहुत प्यार करता है ।

क्या आप जानते है कि जिससे आप प्यार करते है या करती है उसे पता है कि Love Kya Hota Hai  क्या वह सही प्यार करता है या केवल आकर्षण है । क्या आप जिससे प्यार करते है वह Crush Girl तो नहीं है या Crush Boy तो नहीं है । आज हम  इसी तरह के प्यार के बारे में बात करेंगे कि Love vs Crush : इन 5 संकेतो से जाने कि आपका प्यार कैसा है ? से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ेंगे ।

लव व क्रश किसे कहते हैं ( Love crush Meaning in Hindi )

जब आप किसी से प्यार करते है तो आपकी अपने प्यार के प्रति भावना , समर्पण , त्याग आदि निस्वार्थ भाव दिखाई देता है और जहां तक क्रश का प्रश्न होता है वह इससे थोड़ा हटके होते है ।
क्रश जरूरी नहीं कि वह आपसे निस्वार्थ ही प्यार करता है बल्कि वह आपके  सौंदर्य से भी केवल या आपके बोल चाल से आकर्षित या आपके कपड़े से  या आपके किसी बॉडी पार्ट के प्रति झुकाव हो गया हो जिससे वह प्यार करता हो जिसे आप प्यार समझ बैठी है आपको अपना प्यार पहचानना होगा जाने प्यार सच्चा है या टाइम पास के बीच के अंतर या संकेत को ठीक से समझना होगा ।

लव व क्रश के 5 संकेत ( Crush and love difference In Hindi )

अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और आप सोचते है कि की क्या वह मेरे से सही में प्यार करता है या यू ही टाइम पास  तो आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए संकेतो को पहचानना होगा तब आप लव और क्रश में अंतर जन पाएंगे ।

एक दूसरे का सम्मान करना ( Crush vs like vs love )

प्यार व क्रश दोनों में एक दूसरे का सम्मान होता है लेकिन उसका अर्थ भिन्न हो सकता है । प्यार में सम्मान का मतलब ये होता है कि जब आपका प्यार कोई ऐसा काम किया है जिसके लिए आप उसके निर्णय , बुद्धि और विचारों की प्रशंसा स्वतंत्र रूप से  कर रहे हैं आपको उसके स्वार्थ से कोई मतलब नहीं है क्योंकि आपका उससे भावनाएं जुड़ी हुई है जो एक दूसरे को अच्छी तरह समझते है ।
उसी प्रकार क्रश में भी एक दूसरे का सम्मान होता है लेकिन ओवर रेस्पेक्ट और वह दिखावे का भी हो सकता है आपके नजर में अच्छा बने रहने के लिए । अगर सच में वह सम्मान करता है तो वह आपके शारीरिक सौंदर्य की प्रशंसा करेगा या आपके ड्रेस स्टाइल की प्रशंसा करेगा ।

यह भी पढ़ें -
Apna Pyar ko Kaise Paye : प्यार प्राप्त करने के लिए 5 अद्भुत तरीके
लड़की को अपने प्यार में पागल कैसे करें ( टॉप 5 स्पेशल टिप्स )

एक दूसरे पर विश्वास करना ( First love vs crush )

प्यार एक तरह का एहसास होता है जो प्यार करने वाले के विश्वास पर टिकी होती है अगर आप चाहते है कि प्यार को अहसास कैसे दिलाए तो यह पढ़ सकते है । प्यार में लोग एक दूसरे पर विश्वास करते है  जिसमें ईमानदारी होती है छल-कपट का कोई स्थान नहीं होता है इसलिए जो आपसे सच्चा प्यार करता है वह आपकी देखभाल अच्छे से करेगा आप उसके साथ अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी जो विश्वास पर टिका होता है जिसे प्यार कहते है ।
वहीं अगर क्रश की बात करे तो वह आपके वह आपकी सुंदरता की बहुत तारीफ करेगा कि आपके जैसा कोई भी नहीं है आपकी आँखें और आपकी चाल बहुत लाजवाब है जो किसी को भी घायल कर देगी । यानी आपकी तारीफ केवल उसका स्वार्थ है वह आपके साथ कुछ रोमांटिक पल बिताना चाहता है ।

भावनाओं को समझे ( First love vs crush test )

अपने प्यार व क्रश के बीच अंतर आप भावनाओं से पता कर सकते हैं । जैसे आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कही घूमने जा रहे हो बीच में गर्लफ्रेंड  कुछ शॉपिंग का ख्याल आया और शॉपिंग करने लगती है और ज्यादा सामान खरीदने लगती है जो आपके बजट से बाहर हो और उसको मनमुताबिक शॉपिंग न करने से आपको निचा दिखाने की कोशिश करती है जो एक क्रश का उदाहरण है जो केवल आपके साथ स्वार्थ वस जुड़ी हुई है ।
लेकिन वहीं जब शॉपिंग करने के बाद खुद पैसा दे आपका पैसा देने का इंतजार न करे तो इससे ये अंदाज लगा सकते है कि वह आपको समझती है आपकी भावनाओं को अच्छे से जानती है आपके पास कितना पैसा है या नहीं है उसे फर्क नहीं पड़ता है मुझे लगता है प्यार  इसी को कहते है ।

यह भी पढ़ें  -
Gf को चैट पर Impress कैसे करें - जाने 5 इंप्रेसिव चैटिंग टिप्स
Engagement Gift Idea : इंगेजमेंट के मौके पर देने के लिए ये है 5 सुंदर गिफ्ट

हमेशा साथ देना ( can a crush turn into love )

प्यार वह रिश्ता होता है जो दो दिलों के भावनाओं और एहसासों से जुड़ा होता है और वह हर समय एक दूसरे का साथ देते है  और वह आगे भी साथ-साथ रहेंगे ऐसा एक दूसरे पर  विश्वास हो जाता है । वह कभी अलग रहने का सोच नहीं सकते पूरा जिंदगी साथ बिताने का सपना देखते है जो स्थायी होता है ।
वहीं क्रश की बात की जाए तो वह आपके आकर्षण को देखकर आपके साथ रहने का वादा करना जो कुछ समय या कुछ दिन अथवा कुछ साल के लिए होता है जो आस्थायी होता है । और वह आपसे स्वार्थ वस  प्यार कर रहा है वह आपसे दूर भी जा सकता है क्योंकि उसका प्यार केवल एक आवरण सामान होता है । कब आवरण हट जाए या कब आपकी जरूरत पूरी हो जाए कहा नहीं जा सकता और वह आपसे दूर जा सकता है ।
यह भी पढ़ें :
Relationship : लाईफ पार्टनर चुनें तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर कैसे निकाले ?

जिंदगी उसके नाम करना ( How long does crush last )

प्यार में सच्चा त्याग और समर्पण की भावना होती है जो जिंदगी भर उसका साथ देते है अर्थात जिंदगी उसके नाम कर देते है ।
प्यार करने वाले अपना प्रेमी का इंतजार करते है चाहे उसके लिए कितना भी समय लग जाए उसे पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है उनके बिना वह रह नहीं सकते यही त्याग और समर्पण उनको एक दूसरे के करीब आने को प्रेरित करती है जो एक दूसरे के लिए बने है यही प्यार होता है जो अपनी पूरी जिंदगी उनके साथ बिता या उनके खयालों में बिता देते है ।

वहीं अगर क्रश में जिंदगी साथ बिताने की बात आती है तो वह वह भी साथ रहने की कसमें वादे करते है लेकिन वह आपके प्रति एक आकर्षण की भावना होती है जो ज्यादा दिनों तक नहीं रहती है वह भी आपके प्रति समर्पण की भावना दिखाते है लेकिन वह स्वार्थ की भावना होती है ।

close