मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू कैसे करें : निवेश व कमाई सभी जानकारी हिंदी में

sbse uper

मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू कैसे करें : निवेश व कमाई सभी जानकारी हिंदी में

 

आज हम आपको एक ऐसा प्राफिटेवल बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाला हूं जिसमें कंपटीशन बहुत ही कम है । जी हां और वह Medical Courier Buisness है जो आपके लिए न्यू बिजनेस आइडिया है । आज के समय में इस बिजनेस की बहुत ही मांग है । बिजनेस स्टार्टअप करने वालो के लिए इसे एक डिमांडिंग बिजनेस के रूप में देखा जा रहा है ।

medical Courier Buisness


अगर आप किसी Growing Buisness की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है । यदि आप Medical Courier Buisness को शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें तभी आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी अच्छी से मिलेगी ।

मेडिकल कूरियर बिजनेस कैसे करें

आज बहुत से लोगो को नौकरी या व्यवसाय के लिए घर से बाहर रहते हैं इस स्थिति में घर मे रहने वाले बुजुर्ग या मरीज की दवां खत्म होने पर नौकरी या बिजनेस करने वाले लोगों को अपना काम छोड़कर दवां लेने जाना पड़ता हैं जिससे उनके काम व समय का बहुत ज्यादा नुकसान होता है । इस स्थिति में लोग मेडिकल कूरियर सर्विस की ओर रुख करते हैं जिससे उनके घर पर समय से दवाई मिल सके ।

अगर आप मेडिकल कूरियर सर्विस लोगों को देते हैं तो इससे दोनों लोगो को फायदा होगा । आपको बता दें कि हेल्थ सेक्टर में इस बिजनेस की बहुत ज्यादा मांग है इसलिए इसे डिमांडिंग बिजनेस के रूप में देखा जा रहा है । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बस आपको मरीज से दवां का पर्चा लेना है और मेडिकल स्टोर से दवां लेकर मरीज के घर पहुंचाना है ।

क्या मेडिकल कूरियर व्यवसाय लाभदायक है?

मेडिकल कूरियर बिजनेस लाभदायक हो सकता है क्योंकि यह कई कारकों पर निर्भर करता है । अगर आप दवाओं का रखरखाव ठीक ढंग से करते हैं और उसे समय से डिलीवर करते हैं तो आप को बहुत ही फायदा होने वाला है । इसके लिए आपको बेहतर सेवाएं देनी होगी आप मेडिकल उत्पादो की हैंडलिंग और स्टोरेज पर विशेष ध्यान देना होगा ।
आज के समय में मेडिकल कूरियर सर्विस की मांग तेजी से बढ़ रही है । जिस कारण इस क्षेत्र में विकास की संभावनाएं देखी जा रही है  इस कारण लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहें है । आपको इस बिजनेस में समाजिक योगदान के साथ साथ अच्छा पैसा कमाने का भी अवसर दिखाई दे रहा है ।

मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले मार्केट रिसर्च कर लें और कंपटीशन लेवल को जानकर अपना बिजनेस प्लान तैयार करें ।
आप अपने बजट के अनुसार इसे शुरू कर सकते हैं आप छोटे लेवल पर भी इसे शुरू कर सकते हैं जिसके लिए आपको मेडिकल उत्पादो के स्टोरेज व डिलीवर करने के लिए उपकरण व वाहन की आवश्यकता पड़ेगी ।
आप अगर किसी बाधा के कूरियर सर्विस का बिजनेस करना चाहते हैं तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बना कर अच्छे से बिजनेस कर सकते हैं । समय-समय पर अपने बिजनेस फील्ड का अवलोकन करते रहे ताकि आपको अपने व्यवसाय के बारे में पता चलता रहे ।

मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू करने के लिए कितना पैसा लगता है ?

मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है अगर आप छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो , इसके लिए आपके पास एक बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है और साथ साथ एक एंड्रॉयड फोन की भी आवश्यकता होगी ।
अगर आप इस कूरियर बिजनेस को बड़े स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो आपको पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत पड़ेगी जो आपके बिजनेस के आकार व सेवाएं तथा स्थान पर निर्भर करती है ।
इस व्यवसाय में आपको वाहन व उपकरण , आफिस , रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस , कर्मचारियों की आवश्यकता आदि पर निवेश करने होंगे जिसमें आपको 15 से 20 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के रूप में लगाने की आवश्यकता पड़ेगी । हालाकि ये निवेश फिक्स नहीं है क्योंकि आपके पास कितना बजट है या स्थान व सेवाएं आदि कारकों पर निर्भर करती है ।

मेडिकल कूरियर बिजनेस से कमाई कैसे करें ?

मेडिकल कूरियर बिजनेस में आपको कमाई करने के लिए क्लाइंट से दवा की पर्ची लेकर मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर क्लाइंट ‌तक पहुंचानी है जिससे आपको मेडिकल वाला कुछ कमीशन देगा और दवा मंगाने वाला पैसा देगा ही । तो इस तरह आप पैसा कमा सकते है । दुसरी तरफ अगर आपने इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू किया है तो बड़े-बड़े अस्पताल , क्लिनिक आदि को अपना कूरियर सर्विस प्रदान करें जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

अंत में -
मेडिकल कूरियर बिजनेस में पैसा कमाने की अपार संभावनाएं हैं और लोगों को मेडिकल कूरियर सर्विस की भी आवश्यकता है जिससे इस फिल्ड में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आज के पोस्ट में हमने आपको मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू कैसे करें के बारे में जानकारी दिया , उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा । धन्यवाद

यह भी पढ़ें -

Cyber Cafe Buisness Plan | साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करें ?
Amazon पर Product कैसे बेचे ? जाने पुरी जानकारी हिंदी में
घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है ? ( टॉप 5 ट्रेंडिंग बिजनेस )
घर से ऑनलाइन बिजनेस शुरु कैसे करें - Online Business From Home
Costa Coffee फ्रैंचाइजी कैसे ले ? लागत , कमाई तथा अन्य सभी जानकारी

close