Online Earning No Investment : अगर आप भी बिना पैसे लगाए ऑनलाइन अर्निंग कैसे करे के बारे में सोच रहे है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है क्योंकि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऑनलाइन वर्क है जिससे आप ऑनलाइन कमाई कर सकते है । ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आपने देखा होगा कि पैसे कमाने के लिए कई जगह इन्वेस्ट करने की मांग की जाती है ।
लेकिन मैं जो फ्री अर्निंग का तरीका जो बताऊंगा आपको एक रुपया भी कही भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इसलिए अगर आप बिना लागत के पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को आपको ध्यान से पढ़ना होगा और Online Earning No Investment के 5 तरीको में से जो भी आपको ऑनलाइन वर्क अच्छा लगे वो आप कर सकते है ।
Online Earning No Investment ( फ्री में ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका )
यहां पर हम आपको Online Make Money Free के बारे में पांच नया तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है । ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास कुछ स्किल होना जरूरी है तभी आप ऑनलाइन अर्निंग अच्छा से कर सकते है ।
#1 - Digital product बेचकर पैसे कैसे कमाएं ?
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप डिजिटल प्रोडक्ट्स बेच कर पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपके पास कोई स्किल या आर्ट होनी चाहिए जैसे आप ऑनलाइन ग्राफिक्स डिजाइन , ई - बुक , सॉफ्टवेयर , ऑनलाइन कोर्स या कोई संगीत , कविता आदि को ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा सेल कर आप ऑनलाइन फ्री अर्निंग कर सकते है ।डिजिटल प्रोडक्ट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को ये डिसाइड करना होगा कि क्या आप जानते है आपकी वो क्या वर्क आर्ट है जिससे आप सेल करना चाहते है ।
ऊपर दिए गए कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट को बनाने की आपके पास अगर प्रतिभा है तो आप उसे Shopyfy , Gumroad , Teachable , Patreon जैसे प्लेटफार्म पर सेल करे सकते है ।
जो आपको आपके प्रतिभा का उचित ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देता है ।
यह भी पढ़ें -
Daily earn money app : मोबाइल से डेली ₹100 से ₹200 कमाने वाले टॉप 5 ऐप
Ad Dekho Paisa Kamao : प्रतिदिन ₹500 से ₹1000 कमाना है तो जल्दी शुरू करें ये ऑनलाइन काम
#2 - Podcast से पैसे कैसे कमाएं ?
अगर आप फ्री ऑनलाइन अर्निंग मनी चाहते है तो आप पॉडकास्ट प्लेटफार्म पर आ सकते है । इसके लिए आप के अंदर कुछ खास स्किल होनी चाहिए जो किसी फील्ड या विषय का जानकार हो जैसे - Fitness Tips , Motivation , Song , Poem , Education , Entertainment , Game आदि की जानकारी आप ऑडियो फॉर्मेट में पॉडकास्टिंग कर इंटरनेट पर अपलोड कर लोगों को देना होता है ।अगर आप ने अच्छे से पॉडकास्टिंग की है लोगो को पसंद आता है तो वह पॉडकास्ट लोग इंटरनेट से डाउनलोड करते है जिसकी वो कीमत देते है आपके पॉडकास्ट को जितना लोग पसंद करेंगे और सुनेंगे उतना आपको पैसा मिलेगा इसके लिए आपको अपना सौ प्रतिशत पॉडकास्टिंग में देना होगा तभी आप पॉपुलर होंगे और अच्छा पैसा भी कमाएंगे । आप अपने पॉडकास्ट को गूगल पॉडकास्ट , एप्पल पॉडकास्ट , स्पाटिफ ,एंकर , कास्टबॉक जैसे ऐप पर अपलोड कर गूगल एड , एफिलिएट प्रोग्राम , स्पॉन्सरशिप आदि मध्यम से भी पैसा कमा सकते है ।
यह भी पढ़ें -
पैसा कमाने वाली टॉप 7 सीक्रेट वेबसाइटें
Dollar Earning App : अब होगी मोटी कमाई सिर्फ इन 5 एप से
#3 - Vertual Event And Webinar से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
वर्चुअल इवेंट और वेबिनर एक खास आयोजन होता है जो लोगों को एक जगह पर लाकर उन्हें किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित जानकारी दिया जाता है । इसका उद्देश्य लोगों को किसी विषय में बताकर जागरूक करना या कोई शिक्षा संबंधित जानकारी देना या कोई प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना होता है ।इस प्रकार के इवेंट को आयोजित करने के लिए आपके पास इस क्षेत्र का अनुभव होना जरूरी होता है कि इवेंट ऑर्गेनाइज कैसे करते है उसके लिए क्या जरूरी होता है उसे होस्ट करने के लिए कौशल आदि ।
अगर आप वर्चुअल इवेंट और वेबिनर से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस इवेंट को रिकॉर्डिंग कर उसे सेल कर पैसा कमा सकते है या एवेंट का टिकट ऑनलाइन सेल कर पैसे कमा सकते है इसके अंतरिक आप अपना कोई प्रोडक्ट सेल करवा सकते है या प्रमोट कर पैसा कमा सकते है ।
यह भी पढ़ें -
Angel One क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाएं ?
फ्री में पैसा कमाने वाला गेम खेले और घर बैठे पैसे कमाएं ?
#4 - Print On Demand (POD) प्रोडक्ट से पैसे कैसे कमाएं ?
अगर आप ऑनलाइन अर्निंग नो इन्वेस्टमेंट के करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन प्रिंटिंग स्टोर खोल सकते है । क्योंकि आजकल POD (Print On Demand ) प्रोडक्ट की मांग बहुत ज्यादा है । अगर आपके पास ग्राफिक्स डिजाइनिंग , ऑनलाइन प्रिंटिंग आदि का अनुभव है तो आप T-shirt , Bag , Cap और अन्य Home Product पर नया डिजाइन बनाकर या प्रिंट कर उसे सेल कर सकते है ।
आप Redbubble , Shopify , Spreadshirt , Teespring आदि जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आप प्रिंटिंग प्रोडक्ट को सेल कर पैसा ले सकते है । आपको बता दे कि प्रिंटिंग प्रोडक्ट की डिमांड आजकल बहुत ज्यादा है लोग अपने पसंद के अनुसार अपने प्रोडक्ट पर प्रिंटिंग करवाते है । इसलिए आप प्रोडक्ट पर यूनिक डिजाइन या नया डिजाइन बनाते है तो आपके प्रोडक्ट को लोग पसंद करेंगे और आप की सेलिंग भी ज्यादा होगी ।
यह भी पढ़ें -
अभी पैसा डबल कैसे करें ( Paisa Double Kaise Kare )
facebook से पैसे कैसे कमाएं - 5 बेहतरीन तरीके
#5 - Social Media Influencer बनकर पैसे कैसे कमाएं ?
अगर आप का Instagram , Facebook , Twitter आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैन फॉलोइंग ज्यादा है तो आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर पैसा कमा सकते है । इसलिए अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग केवल इंटरटेनमेंट और इन्फोर्मेशन के लिए करते है तो ये भी जान लीजिए कि आप इससे फैन फॉलोइंग बनाकर ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते है ।
अगर आप सोशल मीडियल इन्फ्लूएंसर है तो आप किसी ऐसे विशेष फील्ड के जानकार भी होंगे जो अपनी सर्विस सोशल मीडिया पर देकर इतना फैन फॉलोइंग बनाई है लोग आपके प्रोडक्ट या सर्विस को पसंद करते होंगे । इस लिए आप एक इन्फ्लूएंसर की भांति आप अपने चैनल पर प्रोडक्ट सेल कर सकते है , विज्ञापन चला सकते है , एफिलिएट मार्केटिंग , स्पॉन्सरशिप तथा किसी ब्रांड का एंबेसडर बनकर प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसा कमा सकते है ।
अंत में -
इंटरनेट पर आपको बहुत ऐसे तरीके मिल जाएंगे जो आपको फ्री में पैसा कमाने का तरीका बताते है लेकिन जरूरी नहीं है कि आपको पैसा मिल ही जाए लेकिन , आज जो इस पोस्ट में हमने ऑनलाइन फ्री अर्निंग आइडिया के बारे में जो बताया है उससे आप पैसा जरूर अर्न कर सकते है । आज के पोस्ट में आपने online earning no investment के बारे में पढ़ा हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
फ्री में पैसे कैसे कमाए - टॉप 8+ रियल तरीका
Mobile Data से पैसे कैसे कमाए | MB बेचकर कितना पैसा Earn कर सकते हैं ?
Winzo App से पैसे कैसे कमाए | गेम खेलकर पैसा कैसे Earn करते हैं ?
Chingari App से पैसे कैसे कमाए तथा इससे Earning कैसे करते हैं |
Daily पैसे कैसे कमाए | Online Earning कैसे किया जाता है ?
व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए ?
10+ paisa kamane wala app - अर्न मनी , डाउनलोड व सभी जानकारी हिंदी में
गुरु ट्रेड 7 क्या है , यह पैसे कमाने के लिए Real है या Fake , सभी जानकारी ?
मोबाइल से रोज ₹ 500 कैसे कमाए ? 5 मिनट में