Paisa Kamane Wala Game : आजकल मोबाइल से गेम खेलना आम बात हो गया हो चाहे हमें टाइम पास वाला गेम खेलना हो या मनोरंजन वाला गेम कोई भी गेम हम हमेशा खेलते रहते है । गेम खेलना बहुत से लोगों की लत होती है वे जब भी टाइम मिले मोबाइल ओपन कर गेम खेलते रहते है । लेकिन क्या आपको पता है कि एक पैसा कमाने वाला गेम भी होता है जिससे घर पैसे गेम खेलकर पैसा कमा सकती है अगर भी जानते है तो आज मैं आपको ऐसे ही कमाई करने वाला गेम के बारे में जानकारी दूंगा ।
आज है गेम से पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में पढ़ेंगे जिससे आप आसानी से घर बैठ ऑनलाइन अर्निंग कर सकते है । आप जो भी गेम खेलकर टाइम पास करते है क्यों नाप उस टाइम में पैसे कमाएं। क्योंकि गेम खेलने के साथ पैसा कैसे कमाए का सपना भी आपका पूरा हो जाएगा । तो चलिए अब है घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम के बारे में बात करेंगे । जिससे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है ।
घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम एप ( Paisa Kamane Wala Game )
घर बैठ कर गेम खेलकर पैसा कमाने वाले ऐप तो बहुत है लेकिन आप्लागो ने इंटरनेट पर ऐसे बहुत से ऐसे एप Play Game Earn जैसे एप्लिकेट को अपने फोन में डाउनलोड किया होगा लेकिन आज तक पैसा नहीं कमा पाए होंगे क्योंकि Real Paisa Kamane Wale Game बहुत कम ही है जो आप पैसा देते है । तो चलिए आज है आपको Daily Withdraw Money Game App के बारे में जानकारी दूंगा जिसे आप नीचे विस्तार से पढ़कर डाउनलोड कर खेल सकते है और पैसा भी कमा सकते है ।
#1 - Galon - Game Khelo Paisa Jito
गालों एक गेम खेलो पैसा जीतो वाला प्लेटफार्म है जिसमें आपको 100+ से ज्यादा गेम देखने को मिलेंगे । अगर आपको घर से गेम खेलकर पैसा कमाना है तो आप Galon app download कर सकते है । क्योंकि यह एप आपको रियल अर्निंग देता है । हालांकि यह ऐप पैसा देने में थोड़ा टाइम लेता है लेकिन आपका जीता हुआ पैसा रियल कैश होता है ।
अगर आप Galon Game App Download कर अपने फोन में इंस्टॉल कर साइनअप करते है तो आपको Galon App Joining Bonus मिलता है जो ₹50 है । इसके अलावा आप इस एप से स्पिन एंड व्हील से पैसे कमा सकते है । इसके अलावा इस एप में एड देखो पैसा कमाओ का भी ऑप्शन है । आप कमाए हुए पैसे को पेटीएम , अमेजन पे , तथा बैंक में ट्रांसफर कर सकते है ।
#2 - GetMega
अगर आप कार्ड वाले गेम खेलने के शौखिन है तो हम आपके लिए Best Poker Game लाए है जिसका नाम है Get Mega . आपको बता दे कि यह गेम सुरक्षित और सर्टिफाइड है और 24×7 कस्टमर सेवा उपलब्ध है कोई भी दिक्कत आने पर आप कस्टमर से पूछ सकते है ।
अगर आप कभी पोकर गेम खेले है तो आप इस खेल को आजमा सकते है क्योंकि इस गेम में हाथ की सफाई की जरूरत होती है आप अपना दिमाग लगाकर इस गेम को खेलकर पैसा कमा सकते है । अगर आप इस गेम को खेलकर पैसा कमाना चाहते है तो दिए गए लिंक से GateMega Download कर सकते है ।
#3 - Qureka
अगर आप कंपटीशन की तैयारी कर रहे हो या आपको प्रश्नोत्तरी वाले गेम खेलना पसंद हो तो Qureka App आपके लिए बेस्ट प्लेटफार्म है । आप इस एप पर विभिन्न प्रकार के क्विज गेम खेलकर पैसा कमा सकते है । आपको इसमें पूछे गए प्रश्न Gk , Sports , Math , Geography , Film , Politics Quiz आदि से संबंधित होते है ।
Qureka App से आप पढ़ाई के साथ पैसाभी कमा सकते है ।
इस ऐप पर हर घंटे लाइव क्विज चलता रहता है जिसमें आप भाग ले सकते है और रिवार्ड्स जीत सकते है । यह घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम एक बेहतर ऐप है जो आपको नालेज के साथ अर्निंग करके भी देता है । Qureka App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जिसकी रेटिंग 3.9* और डाउनलोडिंग 10 M+ है ।
#4 - RoZdhan App
RoZdhan App एक ऑनलाइन गेमिंग एप है जो आपको कई तरह के गेम खेलने का मौका देता है । RoZdhan App पर आप वीडियो देखकर पैसा कमा सकते है , ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमा सकते है , Article पढ़कर , रेफर करके तथा साइनअप बोनस आदि के द्वारा आप पैसा कमा सकते है ।
अगर आप घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम की तलाश में है तो यह ऐप आपकी लिए बेहतर हो सकता है । इस एप को अपने फोन इंस्टॉल कर गेम आदि खेल सकते है । RoZdhan App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । आपको बता दूँ कि गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 3.7* है और डाउनलोडिंग 10 M+ से ज्यादा है ।
#5 - MX Player
अभी तक आप MX Player को आप केवल वीडियो प्लेयर प्लेटफॉर के रूप में जानते थे लेकिन क्या आपको पता है कि यह एक एर्निन प्लेटफार्म भी है जिससे आप ऑनलाइन अर्निंग भी कर सकते है । आप इस एप cricket , bubble shooter , spin & wheel आदि अनेकों तरह से पैसे कमा सकते है ।
आपको बता दूँ कि इस एप पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है बस आप ऐप के रूल regulation को फ़ॉलो कर इस पर काम कर पैसा कमा सकते हैं । MX Player को आप गूगल प्लास्टर से डाउनलोड कर सकते है । आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2* है और डाउनलोडिंग 1 B+ है ।
अंत में -
आप घर बैठे मोबाइल गेम खेलते है आपका टाइम भी वेस्ट होता है इससे अच्छा है कि आप कोई ऐसा गेम खेले जिससे कमाई भी हो और इंटरनेट पर गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप बहुत मिल जाएंगे लेकिन रियल पैसा देने वाला गेम कम ही है । इसलिए ऊपर दिए गए गेम को खेलकर मोनी एरन वाली के सकते है ।आज के पोस्ट में आपने घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम के बारे में पढ़ा हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढें -
बिना किसी लागत के ऑनलाइन पैसा कमाने का 5 नया तरीका
Daily earn money app : मोबाइल से डेली ₹100 से ₹200 कमाने वाले टॉप 5 ऐप
पैसा कमाने वाली टॉप 7 सीक्रेट वेबसाइटें
Dollar Earning App : अब होगी मोटी कमाई सिर्फ इन 5 एप से
Chingari App से पैसे कैसे कमाए तथा इससे Earning कैसे करते हैं | Chingari App Se Paise Kaise Kamaye