Shiprocket Courier Franchise Kaise Le : अगर आप शिपिंग व्यवसाय की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए Shiprocket Franchise Buisness लेकर आए है जो आपके कूरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस की तलाश को बंद कर देगी
आज जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन बढ़ा है जिससे लोग अपने फोन से घर पर ही समान मंगवा लेते है । जिस प्रकार ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे अमेजन , फ्लिपकार्ट , मिशो आदि ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट्स तेजी से आगे बढ़ रही है ।
उसी तरह कूरियर कंपनी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है । जब लोग ऑनलाइन कोई सामान ऑर्डर करते है तो कूरियर कंपनी आपके सामान को आपके बताए हुए एड्रेस पर डिलीवर करती है
लेकिन आज के समय में बेस्ट शिपिंग कंपनी Shiprocket है जो आज के समय में अपनी कंपनी का और विस्तार करने के लिए लोगो फ्रेंचाइजी दे रही है ।
अगर आप भी कूरियर बिजनेस के इच्छुक है तो आप इस कूरियर कंपनी से फ्रेंचाइजी लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है । आपको बता दे कि यह New Franchise Buisness से लोग लाखो रुपए महीने के कमा रहे है अगर आप भी यह बिजनेस करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताए गए जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ।
Shiprocket Courier Franchise Kaise Le
शिप्रोकेट कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें ( Shiprocket Courier Franchise Kaise le )
शिप्रोकेट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा । जिसमें आप अपना नाम , पता , ईमेल आदि जानकारी फील कर जरूरी डॉक्यूमेंट भी सबमिट कर दे । दस्तावेज जमा होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जहां आपका इंटरव्यू होगा । अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो कंपनी आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाएगी जहां आपको शिप्रोकेट फ्रेंचाइजी बिजनेस से संबंधित कुछ ट्रेनिंग और जानकारी देगी ।
जब आप ट्रेनिंग का समय-सीमा पुरा कर लेते है तब आपको शिप्रोकेट कूरियर कंपनी के माध्यम से आपके क्षेत्र में शिपिंग सेंटर खोला जायेगा जिसमें कंपनी के सॉफ्टवेयर और उपकरण सम्मिलित होंगे । ये अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पूरी तरह से फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए तैयार हो जाते है ।
Shiprocket Courier Franchise Kaise le
यह भी पढ़ें -
मेडिकल कूरियर बिजनेस शुरू कैसे करें : निवेश व कमाई सभी जानकारी हिंदी में
Cyber Cafe Buisness Plan | साइबर कैफे बिजनेस शुरु कैसे करें ?
Shiprocket franchise business cost
अगर हम यहां पर शिप्रोकेट फ्रेंचाइजी बिजनेस के कॉस्ट की बात करे तो यह कई कारकों पर निर्भर करता है क्योंकि जैसे शिपिंग सेंटर लोकेशन ,शिप्रोकेट फ्रेंचाइजी फीस , इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट आदि । आपके जानकारी के लिए बता दूं कि कूरियर बिजनेस को चलाने के लिए बहुत से सामान आदि की जरूरत पड़ती है ।जैसे कंप्यूटर , इंटरनेट कनेक्शन , सीसीटीवी कैमरा और ऑफिस फैसिलिटी आदि । आपको इस बिजनेस को चलाने के लिए कुछ कर्मचारियों को नियुक्त करना पड़ेगा जिन्हें आपको पैसा देना पड़ेगा । इस तरह फ्रेंचाइजी फीस और इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि सभी में आपको लगभग पांच लाख रुपया निवेश करने होंगे तभी आप इस बिजनेस को चला सकते है ।
यह भी पढ़ें -
घर से चलने वाला बिजनेस कौन सा है ? ( टॉप 5 ट्रेंडिंग बिजनेस )
घर से ऑनलाइन बिजनेस शुरु कैसे करें - Online Business From Home
Shiprocket franchise business profit
Shiprocket फ्रेंचाइजी बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात करे तो आप इसमें लाखो रुपए महीने के कमा सकते है लेकिन , आपको बता दी कि यह कोई फिक्स आय नहीं है बस अनुमान है क्योंकि प्रॉफिट आपके बिजनेस प्लान , स्थान , सेल और मार्केट पर निर्भर करता है ।लेकिन मैं आपको बता दूं कि Shiprocket फ्रेंचाइजी बिजनेस आज के वक्त कूरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस में से एक है क्योंकि यह कंपनी भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है इसलिए इसकी मांग भी ज्यादा है और कंपटीशन बहुत कम है । अगर आप इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेते है तो आपको बहुत फायदा होने वाला है । यह कंपनी आपको ट्रेनिंग के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है और सपोर्ट करती है । आप अगर बिजनेस करते है तो आप 50000 रुपए से लेकर 2 लाख तक लगभग कमा सकते है ।
Shiprocket Courier Franchise Kaise le
अंत में -
आज के समय में लोगों की बढ़ती ऑनलाइन शॉपिंग की लोकप्रियता कूरियर बिजनेस को और बड़ा आयाम दे रही है । जिससे लोग कूरियर फ्रेंचाइजी लेकर अच्छा पैसा कमा रहे है । आज के पोस्ट में आपने Shiprocket Courier Franchise Kaise le के बारे में जानकारी लिया हमे आशा है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। धन्यवाद
FAQ : Shiprocket Courier Franchise Kaise le
Q- Shiprocket के संस्थापक कौन है ?
Ans - कंपनी के तीन सह संस्थापक साहिल गोयल , विश्वेश श्रीनिवाशन तथा गौतम कपूर है ।Q - Shiprocket कंपनी का मुख्यालय कहां है ?
Ans - शिप्रोकेट कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली , भारत में है जिसकी स्थापना सन 2017 में की गई थी ।Q - Shiprocket कैसी कंपनी है ?
Ans - शिप्रोकेट एक शिपिंग कंपनी है जो ईकॉमर्स प्लेटफार्म से ऑर्डर हुए सामान को उसके गंतव्य स्थान तक पहुंचाती है ।Q - Shiprocket कूरियर कंपनी का कॉन्टैक्ट नंबर क्या है ?
Ans - शिप्रोकेट कंपनी का कस्टमर केयर नंबर +91-9711623070 है ।आप इस नंबर पर फ्रेंचाइजी या शिप्रोकेट बिजनेस संबंधित कोई भी प्रश्न पूछ सकते है ।Q - शिप्रोकेट कूरियर फ्रेंचाइजी की लागत कितनी है ?
Ans - शिप्रोकेट कूरियर फ्रेंचाइजी बिजनेस की लागत लगभग 4 लाख से 5 लाख पड़ जाएगा जिसमें फ्रेंचाइजी फीस 50000 है और इइंफ्रास्ट्रक्चर आदि पर आपको पैसे निवेश करने होंगे ।यह भी पढें -
Costa Coffee फ्रैंचाइजी कैसे ले ? लागत , कमाई तथा अन्य सभी जानकारी
Medical स्टोर कैसे खोले | Pharmacy Buisness के लिए क्या करना पड़ता है ?
आजकल सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कौन सा है - टॉप 5 बेस्ट बिजनेस आईडिया
[ टॉप 5 ] 12 महीने चलने वाला बिजनेस - न्यू स्मार्ट वर्क से लाखो रुपये कमाएं
टॉप 5 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज : इस नया बिजनेस से कर सकते हैं अच्छी कमाई , जाने फुल जानकारी ?