call detail kaise nikale : अगर आपकी Girlfriend किसी और से बात कर के नंबर डिलीट कर दिया है और आप चाहते है कि पूरी Call detail number कैसे निकाले तो आप डिलीट नंबर फाइंड कर सकते हैं । क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि किसी की गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपके सिवा किसी और से बात करते है और आपको बताते भी नहीं है और चुपके से नंबर डिलीट कर देते है । इस स्थिति में आप असमंजस में हो जाते हैं कि किससे बात कर रही थी लेकिन जब आप उसका फोन देखते है तो नंबर डिलीट कर दिया गया होता है
जिससे आप डिलीट नंबर का पता नहीं लगा पाते हैं तो चलिए है आज हम आपके लिए एक खुफिया ट्रिक लेकर आए है जिससे आप Call Detail Online निकल सकते हैं। इस ट्रिक से आप चाहे तो 6 महीने की पुरानी कॉल डिटेल हिस्ट्री फाइंड आउट कर सकते है । आपको एक बात और बता दूँ कि कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास Airtel , Jio और Vi ऐ सिम होना चाहिए । अगर आप चाहते है कि पुरानी कॉल डिटेल अथवा जो नंबर डिलीट कर दिया गया है उसे कैसे देखें तो आप Call Detail Kaise Nikale पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें ।
Call Detail Kaise Nikale Easty Trick
यह पर हम आपको Jio call history details online free के साथ-साथ Airtel call details online के बारे में बताएंगे तथा इसके अलावा आप Vi Call Detail Online निकालने की जानकारी दूंगा ।आप इस तरीके से Girlfriend या किसी के भी मोबाइल के कॉल डिटेल लास्ट 6 Month का निकाल सकते है । फोन से नंबर डिलीट करने वाला कितना भी शातिर क्यों न हो आप उसके बारे में सब कुछ जान सकते है कि उसने किस किस नंबर से बात किया है ।
यह भी पढ़ें -
खुद से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? सिर्फ 2 मिनट में
इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें - सिर्फ 10 स्टेप में
एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
एयरटेल नबर की कॉल डिटेल निकालना बहुत ही सरल है आप दो तरीकों से Airtel Call Detail Online निकाल सकते है ।Airtel Call History SMS
अगर आप एयरटेल कॉल डिटेल sms से निकालना चाहते है तो अपने फोन से *# 7072# ussd कोड डायल करें और लास्ट 24 घंटे का कॉल डिटेल पाए ।इसके अलावा अगर आप लास्ट छः महीने की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करे EPREBILL स्पेस महीना नाम स्पेस अपना ईमेल आईडी को लिखकर 121 नबर पर भेज देना है । इस प्रक्रिया के बाद आपके ईमेल इनबॉक्स में एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें आपके फोन के कॉल डिटेल की लिस्ट दिखाई देगा ।
Airtel Thanks app se call history kaise nikale
एप से कॉल डिटेल निकालने के सबसे पहले अपने फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर लेना है ।जब आप एयरटेल थैंक्स ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते है उसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
अब Usage वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
अब आपके सामने Call log या Call History का ऑप्शन का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे ।
अब आपके सामने एयरटेल कॉल डिटेल डेटा की लिस्ट दिखाई देगा ।
यह भी पढें -
तुरंत रिज्यूम कैेसे बनाएं - सिर्फ 5 मिनट में
किसी भी Photo से Emoji कैसे हटाएं ?
Jio Call Detail कैसे निकाले?
Jio Call Detail निकालने के लिए आपको नीचे कुछ तरीका बताया जाएगा जिसमें आप Jio Call Detail SMS से निकाल सकते है । Jio Call Detail By App से निकाल सकते हैं।Jio Call Detail SMS
अगर आप जिओ कॉल डिटेल मैसेज से निकालना चाहते है तो आप whatsapp के जरिए निकाल सकते है । आपको अपने वाट्सअप नंबर से जीओ कस्टमर नंबर +917000770007 पर Hi लिखकर भेजना होगा जिसके बाद आपके वाट्सअप नंबर पर रिप्लाई आएगा कि है आपकी क्या सहायता कर सकते हैं । आपको तुरंत My Account Statement लिखकर सेंड के देना है । अब आप SMS के द्वारा अपना अकाउंट स्टेटमेंट देख सकते हैं।Jio Call Detail By App
अगर आप जिओ कॉल डिटेल निकालना चाहती है तो My Jio के द्वारा निकल सकते है इसके लिए आपको My jio App Download कर उसे ओपन करें ।अब आपके सामने My Jio App Dashboard खुल जाएगा जिसमें आपको नीचे दाएं ओर मेन्यू के विकल्प पर क्लिक कर View More के ऑप्शन पर क्लिक करें , जिसके बाद आपको स्क्रीन पर स्टेटमेंट का ऑप्शन नजर आयेगा जिसमें आप कितने दिन का कॉल डिटेल निकालना चाहते है उसे सलेक्ट करें और स्टेटमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।आपके सामने Jio Call Detail Statement PDF Formate में निकल जाएगा । आप My Jio App से 1 महीने तक कि ही कॉल डिटेल निकल सकते हैं।यह भी पढ़ें -
ड्रेस रिमूवर एप से किसी के भी फोटो से कपड़ा हटाएं ।
बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे इस्तेमाल करें ( Without ATM Card How to Use Google Pay )
VI Call Detail कैसे निकाले?
VI Call Detail भी आप दो तरीकों से निकाल सकते हैं। आप VI Call Detail By SMS और VI Call Detail By App के माध्यम से निकल सकते हैं ।VI Call Detail By SMS
अगर आप VI ( Vodafone , Idea ) की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मैसेज बॉक्स से कैपिटल लेटर में EBILL Space Month Name टाइप कर 12345 पर भेजना होगा जिसके बाद आपके ईमेल पर एक महीने की कॉल डिटेल Pdf Formate में आ जाएगा ।VI Call Detail By App
VI app से कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको सबसे पले VIApp में Log in होना है उसके बाद आप My Account वाले ऑप्शन में चले जाना है उसके बाद Active Packs And Recharge History वाले टैब में Usage History पर क्लिक करें । अब आपके सामने Call And Sms वाला ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको गेट प्रीपेड बिल पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप OTP से ईमेल वेरिफाई करें । अब आप अपना कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं ।अंत में -
अब सभी मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को पुराना कॉल डिटेल निकालने का फिचर्स देती है आओ VI , Airtel , Jio इन तीनों कंपनियों के कॉल डिटेल आप Message और App के माध्यम से आसानी से निकल सकते हैं ।आज के पोस्ट में आपने Call Detail Kaise Nikale के बारे में पढ़ा । हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढ़ें -
अपने आस-पास की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले ?
फ्री में मोबाइल Recharge कैसे करें - 3 महीने का
आज Live Cricket Match कैसे देखें ? Online Free
बिना डाटा के फ्री में इंटरनेट कैसे चलाए ?
स्विच ऑफ माय फोन : Sms और Call से फोन स्वीच ऑफ कैसे करें ?
सुंदर लड़कियों से वीडियो कॉलिंग बात करने का ऐप
बिना रिचार्ज के इंटरनेट कैसे चलाएं? फ्री में