यूट्यूब वीडियो ना चलने के 5 कारण और उपाय

sbse uper

यूट्यूब वीडियो ना चलने के 5 कारण और उपाय

 

youtube video error solve



Fix YouTube Problem : अगर आपका भी यूट्यूब वीडियो नहीं चल रहा है तो इसका कुछ कारण हो सकता है क्योंकि YouTube एक बहुत बड़ा वीडियो शेयरिंग और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जहां प्रतिदिन बहुत ज्यादा वीडियो देखा जाता है और शेयर किया जाता है । अगर You Tube Not Working बता रहा है तो इसको फिक्स किया जा सकता है ।


आज के पोस्ट में है है यही बताने वाले है कि YouTube Not Working Problem Fix कैसे करें । तो आप भी यूट्यूब वीडियो एरर का सामना कर रहे हैं तो आप इस पोस्ट में बताए गए यूट्यूब एरर सॉल्यूशन को स्टेप बॉय स्टेप पढ़ें आपका यूट्यूब रिलेटेड एरर को ठीक कर देगा इस लिए Fix youtube problem पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ।

Fix YouTube Problem - यूट्यूब वीडियो नहीं चल रहा है जाने इसके 5 कारण और उपाय

अगर आपके मोबाइल में यूट्यूब वीडियो लोडिंग प्रॉब्लम है और और आप सोच रहे है कि अभी यूट्यूब में क्या खराबी है जो चल नहीं रहा है तो मै आपको बता दूं कि आपका यूट्यूब वीडियो न चलने का रीजन बहुत से हो सकते है जिसे आप चेक कर समाधान कर सकते हैं ।
यूट्यूब वीडियो प्लेइंग एरर को ठीक करने से पहले आपको उसके बारे में जान लेना चाहिए कि यूट्यूब वीडियो में प्रॉब्लम कहा से आ रही है उसके बाद यूट्यूब वीडियो लोडिंग प्रॉब्लम और सॉल्यूशन के बारे में जानना चाहिए । तो चलिए आज है इसी पर बात करेंगे कि आपका यूट्यूब वीडियो न चले के क्या कारण हो सकते है और इसका समाधान कैसे करें जिसके द्वारा यूट्यूब वीडियो चालू किया जा सके ।

यह भी पढ़ें -
आपका फेसबुक प्रोफाइल सबसे अधिक कौन देखता है - पता करें सिर्फ 2 मिनट में
गर्लफ्रेंड किसी और से बात तो नहीं करती ? पता करें इस खुफिया ट्रिक से - सिर्फ 2 मिनट में

#1 - YouTube server problem

अगर आपका यूट्यूब वीडियो ज्यादा लोडिंग या बफरिंग कर रहा है तो सर्वर की समस्या हो सकती है क्योंकि यूट्यूब पर कभी-कभी ज्यादा ओवरलोड की समस्या के कारण भी यूट्यूब वीडियो चलने में प्रॉब्लम आती है या सर्वर मेंटेनेंस के चलते भी आपका यूट्यूब में Technical Issue आ जाता है ।
उपाय -
अगर आपका यूट्यूब वीडियो नहीं चल रहा है जिसका कारण यूट्यूब सर्वर डाउन भी हो सकता है । आप यूट्यूब के ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से सर्वर डाउन की जानकारी ले सकते है ।

#2 - Check network connection online

आपके फोन में यूट्यूब न चलने का कारण आपका नेटवर्क कनेक्शन भी हो सकता है । क्योंकि कभी-कभी कुछ नेटवर्क issue के कारण आपका यूट्यूब वीडियो ठीक से नहीं चलता है या दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि आपने अपने फोन में इंटरनेट डेटा बंद कर दिया हो या आपका फोन एयरप्लेन मोड में हो तब भी आपका youtube वीडियो नहीं चलता है ।
उपाय - ( Fix YouTube Problem )
अगर आपका यूट्यूब नहीं चल रहा है तो आप नेटवर्क कनेक्ट की जांच कर सकते है आप गूगल आदि के माध्यम से ये पता करे कि क्या गूगल में कोई पेज ओपन हो रहा है या नहीं और फिर अपने मोबाइल डेटा को भी देख ले ऑन है कि नहीं । इसके अलावा आप कही अपने फोन को एयरप्लेन मोड में तो नहीं किए है एक बार चेक कर सकते है जो आपका YouTube Issue है जरूर सॉल्व होगा ।
यह भी पढ़ें -
खुद से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? सिर्फ 2 मिनट में
Flipkart से EMI पर मोबाइल कैसे लें?

#3 - Youtube Clear Cache Data Android

YouTube का वीडियो न चलने का कारण Temporary Data भी हो सकता है जो आपके फोन में स्टोर रहता है जिस कारण आपका फोन स्लो  चलता है और यूट्यूब वीडियो भी नहीं चलता है इसलिए आपको इन YouTube Cache Data को डिलीट कर देना चाहिए जिससे आपका यूट्यूब स्टोरेज खाली हो जाए और आपका यूट्यूब एरर प्रॉब्लम सॉल्व भी हो जाएगा ।
उपाय - ( Fix YouTube Problem On Android )
YouTube का Cache Data को Delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाकर ऑल एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां आपको बहुत से एप दिखाई देंगे उसमें आपको यूट्यूब ऐप को खोजकर उसपर क्लिक करे तथा आपको नीचे Clear Cache पर क्लिक के उसे क्लियर कर दे  और तब YouTube Video चलकर देखे ।

#4 - Youtube Sign in Problem Android

अगर आपके फोन में यूट्यूब नहीं चल रहा है तो कही YouTube Sign in Problem तो नहीं है । क्योंकि जब हम कोई नया फोन लेते है और उसमें यूट्यूब वीडियो प्ले करने की कोशिश करते है तो वह चलता नहीं है साइन इन की समस्या बताता है । Youtube Sign in Problem Fix करने के लिए नीचे दिए गए उपाय को फॉलो करें ।
उपाय -
अपने फोन में यूट्यूब चलाने के लिए आपको साइन इन करना होगा । सबसे पहले यूट्यूब ओपन करे और साइन इन के विकल्प पर क्लिक करे और अपने गूगल अकाउंट से यूट्यूब साइन इन करे ।
यह भी पढ़ें -
ड्रेस रिमूवर एप से किसी के भी फोटो से कपड़ा हटाएं ।
बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे इस्तेमाल करें

#5 - YouTube Loading And Buffering Problem Android

यूट्यूब वीडियो नहीं चल रहा है केवल लोडिंग और बफरिंग कर रहा है तो आपको मोबाइल की सेटिंग की जांच करनी चाहिए तथा कही आपका यूट्यूब एप अपडेट तो नहीं मांग रहा है यह भी चेक कर ले । अक्सर देखा जाता है कि है अपने फोन में बहुत से ऐसे छोटी छोटी चीजों को नजर अंदाज कर देते हैं जिसके चलते यूट्यूब वीडियो चलने में त्रुटि आती है ।
उपाय - यूट्यूब वीडियो में बफरिंग और लोडिंग की समस्या है तो आप अपने यूट्यूब एप में मौजूद Cache और Data को डिलीट करे तथा फोन में अनावश्यक एप , वीडियो , फोटो आदि को डिलीट कर दे और अपने फोन के इंटरनेट डेटा को बंद कर वाईफाई से कनेक्ट कर यूट्यूब अपडेट नहीं है तो अपडेट करें । उसके बाद अपने फोन को रिस्टार्ट कर यूट्यूब ओपन कर के देखे वीडियो चल रहा होगा ।
अंत में -
आपके फोन में यूट्यूब वीडियो न चलने के बहुत से कारण हो सकते है जो हमने ऊपर बताया है आपको चाहिए कि सबसे पहले ये पता लगाए कि कारण क्या है और तब इसका उपाय करिए । आज के पोस्ट में आपने You Tube Video Nhi Chal Raha Hai के बारे में जानकारी लिया , हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट Fix youtube problem आपके लिए हेल्पफुल लगा होगा । धन्यवाद

यह भी पढें -
फ्री में मोबाइल Recharge कैसे करें - 3 महीने का
आज Live Cricket Match कैसे देखें ? Online Free
बिना डाटा के फ्री में इंटरनेट कैसे चलाए ?
अपने आस-पास की लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले ?
सुंदर लड़कियों से वीडियो कॉलिंग बात करने का ऐप [ Top 5 Real App ]

close