Flipkart EMI Mobile : आजकल मार्केट में नए फीचर्स वाले महंगे एंड्रॉयड फोन आ गए हैं जिसे बहुत से लोग खरीद लेते है लेकिन जिनके पास पैसे का अभाव है या पैसा सीमित आता है वो एक बार में उतना पैसा देकर फोन नहीं खरीद सकते है । फिर भी फोन को लेने के लिए मोबाइल लोन का विकल्प चुनते है कि कैसे मोबाइल फाइनेंस करा कर एक अच्छा फिचर्स वाला एंड्रॉयड फोन लिया जाए ।
अगर आपके पास उतना बजट नहीं है जितने में आप फोन खरीद सको तो मै आपके लिए एक तरीका लेकर आया हूं जिससे आप फोन आसानी से ले सकते है । आप फ्लिपकार्ट पर किस्तों के माध्यम से मोबाइल आसानी से ले सकते बिना किसी परेशानी के और हर महीने Mobile EMI भरकर आप आसानी से फोन का पूरा पैसा कुछ दिनों में पूरा दे सकते हैं । Flipkart EMI Mobile kaise le
Flipkart से फोन किस्त पर लेने के विकल्प
फ्लिपकार्ट से आप अगर फोन EMI पर लेना चाहते है तो आसानी से ले सकते है और फोन ही नहीं आप फ्लिपकार्ट से कोई भी गैजेट्स ईएमआई पर आसानी से ले सकते हैं या fipkart पर फोन एक्सचेंज भी कर सकते हैं । फ्लिपकार्ट से EMI पर फोन लेने के लिए आपको बहुत से विकल्प मिल जाएंगे ।
जैसे आप Credit Card EMI और Debit Card EMI के साथ साथ आपको EMI Pay Later आदि का विकल्प भी चुन सकते हैं और अपना फोन मासिक किस्तों पर ले सकते हैं । जिससे आप बजट के अनुसार महीने में किस्त भी भरते जाएंगे और आपका पसंदीदा फोन आपके हाथ में होगा ।
Zero down payment mobile phones online flipkart
अगर आप चाहते हैं कि किस्त पर फोन कैसे ले और वो भी जीरो डाउन पेमेंट पर तो आप flipkart से ले सकते है । Flipkart से फोन किस्त पर लेने के लिए सबसे पहले आपके पास Credit Card या Bajaj Finance Card होना जरूरी है । तभी आप फोन ले सकते हैं । Flipkart जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल लेने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Flipkart Application डाउनलोड कर ले ।
और आप को Flipkart ऐप ओपन कर अपना पसंदीदा फोन को सलेक्ट कर क्लिक के देना है । उसके बाद आपको Buy Now के ऑप्शन पर क्लिक कर EMI वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपना क्रेडिट कार्ड की डिटेल या Bajaj Finance Card detail भर देना है
।
उसके बाद आप अपने अनुसार EMI सलेक्ट कर लेनी है कि आप कितने दिन में कितने किस्त जमा करनी है । पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप फोन को जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस करा सकते हैं और अगले महीने से थोड़ी थोड़ी किस्त जमा कर सकते हैं । सीलेकिन मै आपको बता दूं कि इस प्रोसेस के दौरान आपसे थोड़ी बहुत चार्ज लिए जा सकते हैं ।
Flipkart mobile emi on debit card
अगर आप डेबिट कार्ड EMI से फोन किस्त पर लेना चाहते हैं तो आप आसानी से flipkart से ले सकते है लेकिन सबसे पहले जब आप किसी फोन को chosse करते है तो आपको एक बात ध्यान देनी होगी कि क्या वह फोन Debit Card EMI के लिए Elegible है या नहीं । यदि है तो आप Smartphone आराम से ले सकते है ।
डेबिट कार्ड ईएमआई पर फोन लेने के लिए सबसे पहले आपको flipkart का एप ओपन कर लेना है और अपना फोन छोड़ कर Buy Now पर क्लिक कर देना है । इसके बाद आपके सामने Debit card EMI का ऑप्शन शो होगा । आप उसपर क्लिक कर Debit Card Detail को भर कर अपने बजट के अनुसार महीना का किस्त चुन सकते है और अपना फोन EMI पर ऑर्डर कर घर मांगा सकते हैं।
No cost emi for phone on flipkart app
अगर आप अपने पसंदीदा फोन को पाना चाहते है flipkart से और वो भी No Cost EMI पर तो आप स्मार्टफोन ले सकते हैं लेकिन मै आपको बता दूं कि इसमें आपकी लोन की अवधि एक सीमित समय के लिए होती है लगभग 3 से 12 महीने तक ही होती है और इसमें आपको केवल फोन की ही कीमत देनी पड़ती है इसके अलावा कुछ भी अतिरिक्त रकम ब्याज आदि कुछ भी नहीं लगता है । बस जो एक fix rate है उसे बस आपके अकाउंट से काट ली जाती है ।
अगर आप फोन No Cost EMI पर लेना चाहते है तो सबसे पहले अपने फोन में Flipkart App को ओपन कर फोन को सलेक्ट करें जिसे लेना चाहते हैं और Buy Now पर क्लिक करें
अगले स्टेप में आपको Flipkart No Cost EMI list नजर आएगा जिस आपको सलेक्ट कर लेना है और उसके बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की डिटेल भर कर फोन ऑर्डर कर सकते है ।
अंत में -
अगर आप कोई भी आप कोई भी फोन EMI पर लेते है तो आप उपर दिए हुए flipkart की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही फोन ऑर्डर करें। जैसे फोन को नो कॉस्ट ईएमआई , जीरो डाउन पेमेंट आदि के माध्यम से लेना है । आज का पोस्ट flipkart EMI mobile kaise le के बारे में आपने विस्तार पूर्वक पढ़ा , हमें उम्मीद है यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढ़ें -
10th 12th मार्कशीट पर लोन कैसे ले?
वाहन लोन कैसे ले - Car, Bike, Tractor, Auto Loan Information In Hindi
airtel ki sim kaise chalu karen- सिम एक्टिवेशन , पोर्ट तथा सभी जानकारी हिंदी में
हम पैसे वाला कैसे बने ? पैसा वाला बनने का तरीका हिंदी में (Paise Wala Kaise Bane)
अधार कार्ड मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?