अगर आप कोलकाता घूमने का प्लान बनाए है और खासकर वहां के प्रेतवाधित स्थान पर तो हम आपको कई ऐसे स्थान बताएंगे जहां लोग अकेले जाने से भी डरते है । कोलकाता में कई ऐसी पुरानी हवेली है जो अपने रहस्यों के कारण चर्चा में रही है यहां तक कि सुनसान मेट्रो स्टेशन की कहानी भी आपको अजीब लगेगी ।
इसलिए इन हॉन्टेड प्लेस पर जाए तो किसी को साथ में लेकर जाए क्योंकि Haunted Place In Kolkata में आपको डरावने जगह के साथ साथ डरावन आवाजें , पैरानॉर्मल एक्टिविटी का भी अनुभव हो सकता है । यहां तक कि उन जगहों के बारे में आपको तरह तरह की बातें भी सुनने को मिल सकती है ।
यह भी पढें -
मसूरी के सवॉय होटल की भूतिया कहानी
Most Haunted Place in Kolkata
हेस्टिंग हाउस
Image Credit - Wikimedia Common |
कोलकाता का हेस्टिंग्स हाउस भी भूतिया जगह के लिए बहुत प्रसिद्ध है । ऐसा माना जाता है कि यह भारत के पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स का कभी आवास हुआ करता था लेकिन अब उनका भूत उस आवास पर आता है कुछ सामान ढूंढने के लिए जो कभी खो गए थे । कुछ लोगों ने उनकी परछाई देखी है और किसी ने घोड़ों की आवाज सुनी है जो धीरे धीरे इमारत के ऊपरी मंजिल से वापस भी चली जाती है हालांकि इस बात कितनी सच्चाई है इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है ।
हेस्टिंग्स हाउस के बारे में एक और बात कही जाती है कि यहां पर एक स्टूडेंट की मृत्यु हो गई थी जो एक फुटबॉल खिलाड़ी था और उसकी आत्मा भी खेल परिसर में भटकती है । कई बार तो उसको बैठा हुआ देखा भी गया है ऐसा लगता है कि वह अपने साथी खिलाड़ियों के आने की प्रतिक्षा कर रहा है ।
नेशनल लाइब्रेरी
Image Credit - flicr.com
कोलकाता के बेलवेडर रोड पर स्थित नेशनल लाइब्रेरी को भी हॉन्टेड प्लेस के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर लोगो का मानना है कि यह लाइब्रेरी लगभग ढाई सौ साल पुरानी है जिसमें 1000 sq . फीट का एक गुप्त कमरा है जिसमें आने जाने के लिए दरवाजा या खिड़की नहीं है यह एक तहखाना सा प्रतीत होना सुनने में आता है । बताया जाता है कि यह कक्ष कैदियों के यातना के लिए या खजाना रखने के लिए बनाया गया था । हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है कुछ स्पष्ट कहा नहीं जा सकता है ।
भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी कहे जाने वाली कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी का इतिहास बहुत पुराना है यहां के बारे में यह सुनने में आता है कि लेडी मेटकाफ की आत्मा लाइब्रेरी में घूमती है तथा किताबें पढ़ती है कई लोगों ने किसी महिला की परछाई देखी है या हवा में किताबों को उड़ते हुए देखा गया है । लेकिन यह बात कितनी हकीकत है इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है ।
यह भी पढें -
दुनिया की 5 सबसे खतरनाक और रहस्यमयी जगह
भूतों से जुड़े भयानक तथ्य , घटना व सभी जानकारी हिंदी में
पुतुलबारी
Image Credit - Wikimedia Common
कोलकाता का पुतुलबारी भी हॉन्टेड प्लेस के नाम से जाना जाता है जिसे " गुड़ियों का घर " कहा जाता है । इस स्थान की कहानी यह सुनने में आती है कि पहले यहां बहुत से अमीर परिवार रहा करते थे जिनमे एक लड़की थी जिसे गुड़िया के साथ खेलने का बहुत शौक था लेकिन , एक दिन अचानक उस लड़की की मौत हो गई और तभी से उस लड़की की आत्मा उस गुड़िया में वाश कर गई । यहां के लोग यह भी बताते है कि गुड़िया कभी निर्जीव जैसा प्रतीत होती है और कभी सजीव हो जाती है ।
कोलकाता की इस डरावनी हवेली में ऊपर मंजिल पर जाने से लोग कतराते हैं कहा जाता है कि अभी तक सबसे ऊपर मंजिल पर कोई नहीं गया है । बहुत से का कहना है कि इस हॉन्टेड प्लेस से रात में अजीबों - गरीब आवाजें सुनाई देती है जिससे लोग भीतर जाने में कतराते है । हालांकि इस हवेली के बारे में ये सब सच्चाई है या फिर अफवाहें कुछ कहा नहीं जा सकता है ।
रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन ( Haunted metro station in Kolkata )
Image Credit - Wikimedia Common
कोलकाता का paradise of suicide नाम से प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन भी भूतिया माना जाता है । इस भूतिया स्टेशन के बारे में यह सुनने में आता है कि यहां पर बहुत लोगो की मृत्यु हो चुकी है जो आत्महत्या कर लिए थे उनकी रूहे आज भी चीखती है । अक्सर रात के समय जब स्टेशन सुनसान हो जाता है तो भूतों की चिखने की आवाजें सुनाई देती है और परछाई भी दिखने को मिलता है ।
इस भूतिया स्टेशन पर लोग रात में आने से कतराते है उन्हें यह डर लगा रहता है कि भूत कही दिख न जाए । इस डरावने स्टेशन के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां एक महिला ने पास की झील में डूब कर मर गई थी जिसकी आत्मा यहा भटकती रहती है बहुत बार उसको स्टेशन में देखा गया है ।
अंत में -
बहुत से लोग ऐसे है कि उन्हें डरावनी जगह विस रहस्यमय स्थान पर जाना पसंद होता है इसलिए आप कोलकाता में ऊपर बताए गए स्थानों पर जाकर हॉन्टेड प्लेस का आनंद उठा सकते हैं । आज के पोस्ट में आपने Haunted Place In Kolkata के बारे में पढ़ा हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको डरावनी जगहों पर घूमने की जानकारी पाकर अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
डिस्क्लेमर -
यह पोस्ट केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है जो इंटरनेट से लिया गया है । हम पोस्ट में लिखी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या सही है का दावा नहीं करते हैं ।