mobile ka lock kaise tode : आज के समय में लगभग सभी के पास एक स्मार्टफोन है जिसे हम सुरक्षा के लिए उसपर पैटर्न लाक या पिन लॉक या कोई पासवर्ड लगा देते है कि वह सुरक्षित रहे लेकिन कभी कभी क्या होता है कि है अपने स्मार्टफोन में लॉक लगा कर भूल जाते है कि वह क्या था ।
अगर आप भी अपने फोन में लॉक लगाकर भूल गए है और उसे खोलना चाहते है तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज है आपको फोन लॉक तोड़ने की ट्रिक बताने वाले है जो आपने कभी नहीं देखी होगी । आपको बता दूँ कि इस ट्रिक से आप अपने फोन को आसानी से लॉक को खोल सकते है अपना फोन पहले जैसा पा सकते है । आप अपना Android phone lock break करने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें तभी आपको ठीक से समझ आएगा और आप का फोन पुनः खुल सकेगा ।
सर्विस सेंटर जाए बिना मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?
Vivo phone ka lock kaise tode
अगर आप वीवो फोन का लॉक तोड़ने चाहते है तो आसानी से खोल सकते है । चाहे वो Vivo Phone Finger Lock , Vivo Phone Pattern Lock , Vivo Phone Pin Lock आदि कोई भी लॉक हो आप हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक्स की मदद से Vivo Phone Lock Break कर सकते हैं ।
- सबसे पहले Vivo Phone Switch Off करें ।
- अब फोन के Power Button और Volume Up के बटन को एक साथ प्रेस करें ।
- अब आप के सामने Fastboot Mode ओपन होगा जिसमें Reboot और Recovery Mode का दो ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको Volume Down बटन press कर Recovery Mode के ऑप्शन को सलेक्ट कर पावर बटन press कर फोन को वीवो रिकवरी मोड में कर लेना है ।
- Vivo Recovery Mode में आने के बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Wipe Data को सलेक्ट कर पावर बटन press कर देना है ।
यह भी पढ़ें -
इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कैसे करें - सिर्फ 10 स्टेप में
बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे इस्तेमाल करें ?
Unlock Samsung Phone Forgot Password Without Losing Data Free
अगर आपका फोन samsung का है और आप सैमसंग फोन का लॉक कैसे तोड़े का ट्रिक खोज रहे हैं तो समझ ले आप का काम आज हो गया आपका Samsung phone unlock हो जायेगा और आपका फोन का डेटा भी सुरक्षित रहेगा । जिसके लिए आपको नीचे बताई हुई ट्रिक्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है ।
- सबसे पहले अपने फोन के Emergency Call वाले बटन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आप *#*#333569401112*#*# Key Prss करने के बाद फोन आइकन वाले ग्रीन बटन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपको पावर बटन, वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ प्रेस करना है ।
अब आपका सैमसंग फोन अनलॉक हो जाएगा ।
Realme phone ko unlock kaise kare free
अगर आप Realme Phone लॉक कर भूल गए है कि कैसे अनलॉक करें तो आपको बता दूँ कि आप Realme का कोई भी Phone अगर लॉक हो गया है तो आप बस 2 मिनट मे उसे तोड़ सकते हैं । Realme Phone Lock Break karne के लिए आपको नीचे बताए गए ट्रिक्स को फॉलो करना है ।- सबसे पहले आप अपने Realme Phone के पावर बटन और आवाज कम करने वाली बटन को एक साथ दबाना है जिसके बाद Recovery Mode ओपन होगा ।
- आगे आप अपना भाषा सलेक्ट करें ।
- अब आपके स्क्रीन पर Realme UI Recovery दिखाई देगा जिसमें आपको Wipe Data वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लेना है ।
- अब आप पावर बटन प्रेस कर wipe data पर क्लिक कर देना है ।
- आगे स्क्रीन पर आपको verification code दिखाई देगा जिसे fill कर देना है ।
- अब आपका Formate का ऑप्शन आएगा जिससे आपका फोन फॉर्मेट हो जाएगा ।
- अगले screen पर आपको Wiped Successfully का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप ok पर क्लिक कर देना है ।
अब आपका फोन का लॉक पूरी तरह से खुल गया है और आपके फोन का पूरा डेटा भी डिलीट हो गया है ।
यह भी पढ़ें -
फ्री में मोबाइल Recharge कैसे करें - 3 महीने का
ड्रेस रिमूवर एप से किसी के भी फोटो से कपड़ा हटाएं ।
How to unlock OPPO phone using Emergency Call
अगर आपके पास Oppo का कोई भी फोन हो और आप उसमें किसी भी प्रकार का लॉक लगाकर भूल गए है या आप चाहते है कि Oppo Phone Lock Unlock Without Loosing Data तो आप उसे हमारे बताए गए मैथड से Unlock आसानी से कर सकते हैं ।- सबसे पहले आप अपने OPPO lock Phone में Emergency Call वाले स्क्रीन पर चले जाना है और *#899# डायल कर देना है ।
- अब स्क्रीन पर Engineer Mode ओपन होगा जिसमें आपको Manual Test के Option पर क्लिक कर देना है ।
- अब स्क्रीन पर Device Debugging दिखाई देगा जिसमें आपको Sensor Self Test का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- आगे आपको बहुत ऑप्शन दिखाई देगा जिसको सभी पर क्लिक कर देना है हालांकि कुछ failed होगा लेकिन आपको पुनः क्लिक करना है जिससे एक भी Passed हो जाए ।
- अब back आकर other वाले option में आपको Reading Reset Complete Indicator में आपको चेक करना है कि Pass हुआ है कि नहीं ।
- अब पुनः other वाले में जाकर key status पर क्लिक कर देखना है कि सभी ऑप्शन Pass हुआ है कि नहीं और खासकर Google Key Pass होना चाहिए ।
- आपके पुनः Emergency Call वाले ऑप्शन पर जाना है और *#812# dial कर देना है जिसके बाद screen पर key status का पूरा ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको नीचे Ok बटन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपका OPPO mobile unlock हो गया है ।
किसी भी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?
अगर आपका फोन लॉक हो गया है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि फोन के लॉक को कैसे खोले तो है आपको इसका समाधान बताएंगे जिससे आप अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं आपको बता दे कि इस प्रोसेस में आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा । फोन को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले उसे ऑफ करें ।- अब आप Phone के Power Button और Volume Up/Volume Down Button को एक साथ दबाए ।
- आपका फोन Recovery Mode में है अब आप Wipe data वाले ऑप्शन में Factory Data Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपके फोन का पूरा डेटा मिट चुका होगा और आप के फोन का भी लॉक खुल गया है ।
अंत में -
अगर आपका कोई भी फोन हो जिसका आप लॉक भूल गए है आप उपर दिए गए प्रक्रिया से फोन को अनलॉक कर सकते हैं । हालांकि सभी फोन में प्रकिया भिन्न भिन्न हो सकती है लेकिन आपका फोन अनलॉक भी हो जाएगा लेकिन , आपका फोन का डेटा भी पूरी तरह से डिलीट भी हो जाएगा । हालांकि कुछ फोन का डेटा डिलीट किए बगैर भी उसे अनलॉक कर सकते हैं ।आज के पोस्ट में आपने mobile ka lock kaise tode के बारे में पढ़ा हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुआ होगा । धन्यवाद