WhatsApp DP Hide Kaise Kare : अगर आपने Whatsapp DP Hide करने का निर्णय लिया है तो सही किया है क्योंकि आजकल WhatsApp DP Scam बहुत चल रहा है आए दिनों न्यूज में आपने पढ़ा होगा कि किसी के प्रोफाइल पिक से किसी ने किसी के साथ फ्रॉड कर दिया या किसी लड़की के व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक का स्क्रीनशॉट लेकर उसका misuse किया । ऐसे तरह तरह के वाट्सअप डीपी फ्रॉड न्यूज आपने सुना होगा ।
इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे होते है जो वाट्सअप डीपी को कई कारणों से छिपना चाहते है खाश कर लड़कियां वाट्सअप प्राइवेसी को लेकर बहुत सीरियस होती है वे अनजान कॉन्टैक्ट से प्रोफाइल पिक्चर हाइड करके रखती हैं ।अगर आप भी अपना वाट्सअप डीपी हाइड करना चाहते है या WhatsApp DP Safe रखना चाहते है तो WhatsApp DP Hide Kaise Kare पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें और अपनी वाट्सअप डिस्पले फोटो को हाइड करें ।
वाट्सअप डीपी हाइड कैसे करें टिप्स
आपको बता दे कि वाट्सअप समय-समय पर अपने यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नया-नया फिचर्स लाता रहता है । इसी तरह वाट्सअप का नया फीचर है वाट्सअप हाइड डीपी का जो बात ही यूजफुल फिचर है जो वाट्सअप यूजर को काफी पसंद आ रहे है ।
इसी तरह हम आज आपको वाट्सअप डिस्पले पिक हाइड करने का ट्रिक बताने वाले हैं । यदि आप किसी खास यानि WhatsApp Contact List में से किसी को अपनी डीपी दिखाना नहीं चाहते हैं या अपनी प्राइवेसी के कारण वाट्सअप प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते है तो के सकते हैं वाट्सअप डीपी हाइड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को पढ़ें और फॉलो करें ।
यह भी पढें -
खुद से मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ? सिर्फ 2 मिनट में
आपका फेसबुक प्रोफाइल सबसे अधिक कौन देखता है - पता करें सिर्फ 2 मिनट में
1 - सबसे पहले अपने फोन में वाट्सअप ऐप ओपन कर उपर थ्री डॉट पर क्लिक करें जैसे इमेज में दिखाया गया है ।
2 - अगले स्टेप में सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
3 - अब आप नीचे स्क्रीनशॉट के अनुसार प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।
4 - उसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
5 - आगे आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको मै कॉन्टैक्ट एक्सपेक्ट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
अब आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी जिसमें से आप उन्हें सलेक्ट करे जिसे आप अपना डीपी दिखाना नहीं चाहते । उसक बाद सेव पर क्लिक कर दें ।
इसके अलावा आपको वाट्सअप डीपी हाइड करने के और से ऑप्शन है ।
Everyone : आपकी डीपी कोई भी देख सकता है ।
My Contacts: आपकी डीपी केवल आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट को ही दिखाई देंगे ।
NoBody: आपकी डीपी कोई भी नहीं देख सकता है ।
अंत में -
अगर प्राइवेसी की बात करा तो वाट्सअप डीपी हाइड करना बहुत जरूरी है लेकिन आप चाहे तो तीन तरीकों से अपने वाट्सअप प्रोफाइल को छिपा सकते है जैसा हमने आपको उपर बताया है इस तरह आप अपनी डीपी सेफ रख सकते है । आज के पोस्ट में अपने WhatsApp DP Hide Kaise Kare के बारे में जानकारी लिया हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा । धन्यवाद
यह भी पढ़ें -
गर्लफ्रेंड किसी और से बात तो नहीं करती ? पता करें इस खुफिया ट्रिक से - सिर्फ 2 मिनट में