World's Richest Dog : जर्मन शेफर्ड जो दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है , ये सुनकर थोड़ा आपको अजीब लगा होगा क्योंकि , आपने पहले दुनिया के सबसे अमीर आदमी या दुनिया की सबसे अमीर औरत आदि के बारे में सुना है लेकिन वर्ल्ड रिचेस्ट डॉग के बारे में नहीं सुना है लेकिन मै आपको बता दूं कि जो ये आप Richest Dog के बारे में पढ़ रहे हैं ये बिल्कुल सही हैं । क्योंकि अब आदमी तो अरबपति है ही लेकिन अब कुत्ता भी अरबों रुपए का मालिक है ।
जी हां दुनियाँ में एक ऐसा डॉग है जो आलीशान महलों में रहता है और जिसके पास महंगी गाड़िया जैसे BMW आदि है । इसके अलावा प्राइवेट प्लेन , नौका आदि सभी चीजों का वो मालिक है यानी वह डॉग डेली लग्जरी लाइफ जीता है । आपको ये जानकर हैरानी हो रही होगी कि क्या सही में ऐसा कोई अमीर कुत्ता है , क्या डॉग इतना अमीर कैसे हो सकता है तो चलिए , World's Richest Dog के बारे में पढ़ते है और आपको नीचे विस्तार से बताते हैं ।
वर्ल्डस रिचेस्ट डॉग गुंथर VI कौन है
इटली शहर में रहने वाला गुंथर VI , जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है जिसे Worlds Richest Dog के नाम से जाना जाता है क्योंकि , इस डॉग के नाम पर अरबों रुपए की संपति है जिसे एक समय में इटली की एक धनवान महिला ने इसके वंशज गुंथर lll को गोद लिया था , आज अपने पूर्वज की वह पूरी संपत्ति गुंथर VI के नाम है ।रहता है आलीशान घरों में
आपको बता दे कि इतनी बड़ी संपति के मालिक गुंथर कोई ऐसे वैसे जगह यानि कोई आम जगह पर नहीं रहता है बल्कि वह मशहूर पूर्व पॉप स्टार मैडोना के Luxurious Villa में रहता है जहां , 9 बेडरूम वाले कमरे है और मैडोना के मुख्य कमरे में मखमली बिस्तर पर सोता है । घूमने के लिए सुंदर पार्क और नहाने के लिए स्वीमिंग पूल के साथ उसका देख भाल करने के लिए 27 लोगो की टीम लगे हुए हैं जहां , गुंथर Glamorous Life का आनंद उठाता है । हालांकि खबरों के मुताबिक आज के समय में सिंगर आइकन मैडोना का विला जिसे गुंथर के रहने के लिए 7.5 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था वो अब 29 मिलियन डॉलर में बिक गया है , फिर भी गुंथर के रहने के लिए कई आलीशान घर है जिसकी कीमत कारणों रुपए है ।सेफ रखते है खाने-पीने का ध्यान
अगर बात करें German Shepherd Gunthar VI के खान-पान की तो , दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता रॉयल फूड प्रोडक्ट ही खाएगा । गुंथर के खाने पीने पर विशेष ध्यान रखा जाता है उसके लिए सेफ नियुक्त है जो उसके खाने का ध्यान रखते है । आपको बता दे कि गुंथर ताजे सब्जियां , चावल , मीट आदि का टेस्टी भोजन करता है और रात के भोजन में स्टेक और कैवियार का भी आनंद लेता है ।
कैसे बना वर्ल्ड रिचेस्ट डॉग
गुंथर की कहानी शुरू होती है इटली शहर से जहां गुंथर 6 के परदादा गुंथर lll को एक धनवान महिला ने गोद लिया जिनका नाम कारलोटा लिएबिंस्टेन था । हालांकि महिला के बेटे की पहले ही मृत्यु हो गई थी इसलिए उस महिला ने Gunthar 3 को ही अपना सबकुछ मानकर अंतिम समय सन् 1992 में अपनी करीब 80 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति गुंथर lll के नाम कर दिया और गुंथर कॉर्पोरेशन नाम से ट्रस्ट बनाया । जिसकी देखभाल के लिए अपने मृत बेटे के दोस्त मौरिजियो मियां को सौंप दिया इसलिए , जो आज Worlds Richest Dog Gunthar VI के पास जितनी भी संपति है उसे विरासत में मिली है ।नेटफ्लिक्स पर मौजूद है गुंथर की डॉक्यूमेंट्री
जर्मन शेफर्ड डॉग गुंथर VI आज दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता है जिसका श्रेय Gunthar Trust को जाता है । जिसकी संपति को अच्छे जगह निवेश किया और आज के समय में Gunthar VI Networh लगभग 500 मिलियन डॉलर यानी 3352 करोड़ रुपए बढ़ कर हो गई है ।
गुंथर आज इटली के टास्किन में लक्जरी लाइफ जीता है और महंगी गाड़ियों में सैर भी करता है । आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स पर गुंथर की Gunthar's Millions नाम से डॉक्यूमेंट्री भी बनी है जो Worlds Richest Dog के जीवन के रहस्यों को उजागर करती है ।
डिस्क्लेमर -
यह आर्टिकल इंटरनेट के माध्यम से लिया गया है जो केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है । अतः Carealltype इस पोस्ट से संबंधित कोई भी जानकारी कितना वास्तविक है या नहीं , इसका स्पष्टीकरण नहीं करता है ।
यह भी पढ़ें -
तस्मानियाई डैविल के बारे में जानकारी(Information about Tasmanian devils)
जानिए मनुष्य की आँखे कितने मेगापिक्सल की होती है(Know how many megapixels is the human eye)
क्या अंतरिक्ष में मनुष्य की लंबाई बढ जाती हैं?