दुनिया में सबसे सुंदर है ये 5 फूल, कम ही लोग जानते होंगे इनकी विशेषता

sbse uper

दुनिया में सबसे सुंदर है ये 5 फूल, कम ही लोग जानते होंगे इनकी विशेषता

 

Most Beautiful Flowers: दुनिया का खूबसूरत फूल कमल और गुलाब ही केवल नहीं है बल्कि और भी इनसे सुंदर और मनमोहक फूल है जिसे , प्रकृति ने इतना सुंदर और आकर्षक बनाया है कि इसका कोई जवाब नहीं है । लोगों का फूलों के साथ हमेशा लगाव रहा है और दिल के मामलों में फूलों के द्वारा एक दूसरे के लिए फिलिंग भी व्यक्त की जाती है जैसे फूलों की रानी , फूल की कली , फूल जैसी कोमल आदि जैसे खूबसूरत फूल का उदाहरण देखने को मिलता है ।

संसार में कई ऐसी जगह है जहां सुंदर फूल की बागवानी है और अनोखे फूल पाए जाते है , जो अपनी खूबसूरती और सुगंध और मनमोहक अंदाज के लिए जाने जाते है । चलिए आज है आपको सबसे खूबसूरत फूलों के नाम , कहा पाया जाता है के बारे में जानकारी देंगे । जहां आप फूलों की दुनिया में सुंदर फूलों की तस्वीर का नजराना देखेंगे और उसके बारे में जानेंगे जो बहुत ही अद्भुत और अनुपम है ।

 

most beautiful flower


Top 5 Most Beautiful Flowers

फूलों की खूबसूरती भरे दृश्य है सभी को आकर्षित करती है , पढ़िए इस पोस्ट में Most Beautiful Flowers Photo के बारे में और उनकी विशेषता भी जान सकते हैं ।

डहलिया

Dahlia Flower




डहलिया फूल सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है जो कई रंगों और आकार में पाया जाता है । सूर्यमुखी की तरह दिखने वाले रंग-बिरंगे फूल , पुष्प-प्रेमियों के घरों की सजावट में पहली पसंद है आप डहलिया फूल ( Dahlia Flower ) का चित्र देख कर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना मनमोहक और आकर्षक होता है । यह पुष्प मैक्सिको , मध्य अमरीका में ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं ।

वाटर लिली

water lily flower



वाटर लिली ( Water Lilly) एक जलीय पुष्प है जिसे , नीलकमल भी कहा जाता है । इसे 'फूलों की रानी' भी कहा जाता है जिसे मासूमियत और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है । नदी और तालाब के ऊपरी सतह पर तैरती हुई वाटर लिली के फूल बहुत सुंदर और आकर्षण प्रतीत होते हैं , जिसकी खुशबू पूरे वातावरण को सुगंधित कर देती है ।  इसलिए  इस फूल को मोस्ट ब्यूटीफुल फ्लावर में से एक कहा जाता है । आपको बता दे कि जल लिली की 70 प्रजातियां पाई जाती है जो , नदी , तालाब और झरनों के बीच खिलती हुई देखी जा सकती हैं ।

आर्किड

orchid flower


दुनिया में सबसे दिलचस्प फूल की बात हो और आर्किड ( Orchid ) का नाम न आए ये हो ही नहीं सकता  क्योंकि ,
आर्किड वह दुर्लभ फूल है जिसमें सुगंध और सुंदरता तो भरी हुई है इसके अलावा , ये स्वास्थ्य की दृष्टि भी लाभकारी होती है । आर्किड का फूल जिस स्थान पर होता है वहां की हवा शुद्ध हो जाती है । भारत के अरुणाचल प्रदेश में आर्किड की सबसे ज्यादा किस्म पाई जाती है इसलिए , इसे 'आर्किड का स्वर्ग' भी कहा जाता है ।

चेरी ब्लॉसम

cherry blossom


चेरी ब्लॉसम का फूल प्रकृति की सुंदरता में और चार-चांद लगा देता है  । चेरी ब्लॉसम ( Cherry Blossom ) जब यह फूल खिलता है  , और मुरझाता है तो यह जापानी संस्कृति के अनुसार सुख-दुख का संदेश देता है । जब यह फूल खिलता है तो जापान के लोग बहुत बड़ा उत्सव मनाते है इस बेहतरीन फूल का नजारा देखकर किसी का भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाता है ।

गुलाब

Rose


गुलाब ( Rose ) की खूबसूरती और आकर्षण दुनिया में सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है जिसे आस्था ,  प्रेम की निशानी और भावनात्मक संदेश का प्रतीक भी माना जाता है । यह फूल कांटेदार पत्तियों के बीच होती है जो जो कई रंगों में पाई जाती है और प्रत्येक रंग का कुछ न कुछ संदेश देते है । सबसे सुगंधित पुष्प गुलाब की दुनिया में लगभग 100 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है , जो एशियाई क्षेत्र में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है । भारत में हर साल 12 फरवरी को गुलाब दिवस के रूप में मनाया जाता है जो वेलेंटाइन वीक के बीच में पड़ता है ।

प्रकृति की सुंदरता इन खूबसूरत फूलों के द्वारा और भी बढ़ जाती है फूलों का बगीचा तथा नदी तालाब और झरनों के गोद में उगते हुए फूलों का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है । दुनिया में इन सभी सुंदर फूलों के अलावा और भी सुगंधित और खूबसूरत फूल है जैसे , कमल , ट्यूलिप , कैना , ब्लीडिंग हार्ट आदि अन्य सुंदर फूल पाए जाते हैं ।

यह भी पढ़ें  - 

यह है दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता ! ₹3352 करोड़ का है मालिक....ठाठ-बाट किसी सुपरस्टार से कम नहीं

10 Most Beautiful Places in the World - दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगह

Names Of 7 Wonders Of The World In Hindi | दुनिया के 7 अजूबों के नाम हिंदी में

5 Most Luxurious House In The World | दुनिया के 5 सबसे आलीशान घर 

The 5 Most Luxurious Train in the World | दुनिया की 5 सबसे शानदार लग्जरी ट्रेन




close