भूतिया द्वीप : जब भी हम किसी द्वीप के बारे में सोचते है तो हमारे दिमाग में एक खूबसूरत दृश्य नजर आता है । की चारों ओर पानी से घिरा स्थान , कितना सुंदर और आकर्षक होगा लेकिन , क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसे आइलैंड है जो सुंदरता के साथ साथ बेहद डरावने है ।
ऐसे ही मेक्सिको और इटली में पाए जाने वाले सुंदर द्वीप है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ डरावनी कहानियों के लिए प्रसिद्ध है । आज हम आपको पोवेग्लिया आइलैंड , इस्ला डी लास मुनेकास और गाइओला आईलैंड के बारे में जानकारी देंगे जिसे भूतिया द्वीप ( Ghost island ) भी माना जाता है । अगर आप डरावनी जगह के बारे जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें ।
दुनिया के सबसे भूतिया द्वीप
1- इस्ला डी लास मुनेकास , मेक्सिको
मेक्सिको प्राचीन सभ्यताएं , सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिया दुनिया में जाना जाता है । अभी भी यहां पर प्राचीन सभ्यता के कुछ स्मारक और अवशेष मौजूद है जिसे देखकर पुरानी संस्कृति और सभ्यता की याद ताजा हो जाती है ।
मेक्सिको की राजधानी से सटा हुआ एक छोटा प्राचीन टापू है जिसका नाम इस्ला डी लास मुनेकास है इसे डॉल्स का द्वीप भी कहा जाता है । आपको बता दे कि इस रहस्यमय द्वीप का डरावना इतिहास 1950 के दशक के साथ जुड़ हुआ है जिसकी भूतिया कहानियों आज भी लोगों के मन में सिरहन पैदा करती है ।
इस्ला डी लास मुनेकास की कहानी की शुरुआत , इस टीपू के मालिक जूलियन बर्टोन से होती है जो डेड डॉल्स के इर्द-गिर्द घूमती है । डॉल्स के दीप का रहस्य ये है कि जब बर्टोन इस द्वीप पर अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे थे तभी , किसी लड़की के पानी में गिरकर मौत हो जाती और अफसोस , बर्टोन उस लड़की को डूबने से बचा नहीं पाते है । कुछ दिनों बाद जूलियन बर्टोन को अहसास होता है कि लड़की की आत्मा उनको परेशान कर रही है ।
इस डर का निवारण करने के लिए बर्टोन , किसी के कहने पर कि मरी हुई लड़की की भटकती आत्मा के शांति के लिए गुड़िया पेड़ पर लटका दे । इसी कारण उस डरावना द्वीप से सटे पेड़ पर बर्टोन ने गुड़ियों को लटका दिया । आज भी वो हजारों की संख्या में पेड़ों पर लटकी हुई डेड डॉल्स वाली जगह लोगो के लिए अनोखे स्थल के रूप में जानी जाती है ।
2 - पोवेग्लिया आइलैंड , इटली
इटली शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन संस्कृत कला से सुख समृद्ध देश है । जहां पर पर लियोनार्डो दा विंची की कलाकृतियां और प्राचीन रोम के कई सांस्कृतिक धरोहर आज भी इसकी भव्यता प्रकट करते हैं।
इटली के वेनिस शहर से सटा हुआ एक प्रसिद्ध द्वीप है जिसका नाम पोवेग्लिया आइलैंड है इसे मौत का आइलैंड भी कहा जाता है । और इस जगह को दुनिया के सबसे डरावनी जगह में से एक भी माना जाता है । इस द्वीप से संबंधित एक विचित्र और डरावनी कहानी सुनने में आती है जिसका संबंध 8 वीं शताब्दी के आसपास का माना जाता है । इस डरावने द्वीप के बारे में यह कहा जाता था कि यहां किसी जमाने में हॉस्पिटल हुआ करता था जहां पर प्लेग से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जाता था ।इसलिए इसको प्लेग के मरीजों का द्वीप भी कहा जाता है ।
बात उस समय की है जब यहां पर प्लेग नामक बीमारी फैली हुई थी जिसमें लगभग एक लाख लोग इस रोग से ग्रहित हो गए थे , जिन्हें इसी अस्पताल में रखा गया था । बताया जाता है कि यहां प्लेग से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी बीमारी बहुत ज्यादा फैल चुकी थी , जिससे कई लोगों की मृत्यु भी हो गई लेकिन फिर भी इस महामारी ने उग्र रूप धारण कर लिया और जिससे कई लोग शिकार हो रहे थे । ऐसा कहा जाता है कि इस भयानक बीमारी से निजात पाना मुश्किल हो गया था इसलिए , यह बीमारी और ज्यादा न फैले , उससे ग्रसित अनगिनत लोगों को जिंदा जला दिया गया तभी से इस जगह को मौत का द्वीप कहा जात है ।
इटली शहर का यह स्थान दुनिया भर में खौफनाक आईलैंड के रूप से जाने जाना लगा । कहा जाता है कि तभी से यहां भूतों का वाश हो गया और यहां जाने वाले बहुत से लोगों ने भूतों की डरावनी आवाजें भी सुनी है और कहा करते है कि यहां पर आने पर लगता है कि भूतों की आकृति दिखाई देती है जिससे बुरी आत्माओं का आभास होता है ।
3 - गाइओला आईलैंड ( Gaiola iland ) , इटली
इटली शहर अपने सुंदर समुद्र तट और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए दुनिया में जाना जाता है । जहां पर आपको खूबसूरत ऐतिहासिक शहर के मनमोक दृश्य देखने को मिलते है जो बहुत ही आकर्षक प्रतीत होते हैं ।
आज हम बात करेंगे इटली के गाइओला ( Gaiola ) आईलैंड के बारे में , जो खूबसूरती के साथ-साथ डरावने रहस्य के कारण इसे शापित आइलैंड भी कहा जाता है । हालांकि इस द्वीप के बारे में यह भी कहा जाता है कि जो भी इस आइलैंड का आजतक मालिक बना है उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी घटनाएं हुई है यानी जो भी इस द्वीप को खरीदता है वह श्रापित हो जाता है ।
गाइओला द्वीप की शापित कहानी के बारे में यह कहा जाता है कि , किसी समय में यहां पर एक गाइओला नाम की महिला अपने पति के साथ रहती थी और उसके पति का किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है । जिसके बाद महिला अकेली और बहुत दुखी हो जाती है । महिला अपने पति से दोबारा फिर से मिलना चाहती है इसके लिए उसने किसी तांत्रिक से संपर्क किया और पति से मिलने की बात की इच्छा जाहिर की । तांत्रिक ने बताया कि ऐसा संभव हो सकता है लेकिन , एक शर्त माननी होगी । उसने गाइओला को यह बताया कि तुम्हारा पति तुमसे दोबारा मिलेगा लेकिन उसके लिए तुम्हे द्वीप पर ही रहना होगा यानी तुम द्वीप से बाहर नहीं जा सकती हो । गाइओला ने तांत्रिक की बात मान ली और अपनी पति को पुनः प्राप्त कर लिया ।
गाइओला की आत्मा की कहानी यह है कि आज भी वह अपनी पति से मिलने की उम्मीद में नेपल्स के पास के द्वीप पर भटकती है । यहां तक कि बहुत से लोगों का मानना है कि गाइओला आईलैंड पर किसी की रोने की आवाज और आत्माओं के विचरण की आहट भी सुनाई देती है । जो भी इस द्वीप पर जाता है वह शाम होते ही वह से वापस चल जाता है । गाइओला द्वीप के शापित कहानी के पीछे की सच्चाई क्या है ये तो हम स्पष्ट नहीं कह सकते कि हकीकत है कि अफवाह लेकिन , फिर भी इटली के इस द्वीप की कहानी और रहस्य बहुत ही डरावने है ।
डिस्क्लेमर : यह लेख इंटरनेट से अध्ययन के द्वारा लिखी गई सामग्री है । इसमें हमारा कोई व्यक्तिगत राय नहीं है , और ना ही Carealltype इस पोस्ट में लिखे गए किसी भी जानकारी की स्पष्टता की पुष्टि करता है इसलिए , इसे केवल जानकारी तक ही सीमित रखें ।
यह भी पढ़ें -
Haunted Place in Kolkata : आखिर क्यों कोलकाता के इन डरावनी जगहों पर अकेले नही जाना चाहते हैं लोग ?
मसूरी के सवॉय होटल की भूतिया कहानी ( The haunted story of Savoy Hotel in Mussoorie )
दिल्ली की ये 5 जगहें सबसे भूतिया क्यों मानी जाती है ?
अमेरिका का ऐसा घर जहां भूतों का है कब्जा ! यहां जाना सबके बस की बात नहीं
Haunted house : भूतिया बंगला जहां अकेले जाने से डरते हैं लोग