Handsome Kaise Bane : बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है कि स्मार्ट कैसे बनें या हैंडसम कैसे दिखें? और यहां तक कि बहुत से गांव के लड़के हैंडसम बनने के टिप्स भी खोजते है । आखिर में सुंदर कौन नहीं बनना चाहेगा और खासकर लड़के , क्योंकि यही समय होता है सभी को आपको पर्सनेलिटी निखारने का , तो ऐसे में हैंडसम बनने के बारे में जरूर सोचना चाहिए । है सभी का कर्तव्य है कि हम अपने फिटनेस को अच्छा बनाएं रखे ताकि एक आकर्षक जीवन का आनंद ले सके ।
अक्सर देखा जाता है कि प्रभावशाली व्यक्तित्व की पहचान और सम्मान हर जगह होती है । इसके अलावा हैंडसम बॉय की पहचान ही अलग होती है और वे दूर से ही खूबसूरत और स्मार्ट दिखते हैं । अगर आप भी सोच रहे है कि सबसे सुंदर कैसे बनें तो आपको स्मार्ट बनने के तरीका को जानना चाहिए और उसे follow करना चाहिए । तो चलिए आज हमारा पोस्ट का उद्देश्य है Handsome Kaise Bane के बारे में जानकारी देने का तो नीचे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ।
Handsome Kaise Bane Tips
आपको बता दे कि हैंडसम बनना केवल स्टाइलिश कपड़े , महंगी गाड़ियों में चलना अथवा सुंदर शरीर को ही नहीं बोला जाता है बल्कि , हैंडसम का मतलब कई और बातों पर भी निर्भर करता है । जो आपको एक सिंपल बॉय से वेरी वेरी हैंडसम बॉय ( Very Very Handsome Boy ) बनाती है । तो चलिए जानते है कि हैंडसम दिखते कैसे है और हैंडसम कैसे बना जाता है ।1 - पॉजिटिव विचार
सबसे पहले आपको सुंदर और आकर्षक , आपका सकारात्मक सोच बनाता है । पॉजिटिव विचार सुंदरता का वो हिस्सा है जो एक दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार बनाता है । अच्छा और पॉजिटिव सोच वाले हरदम खुश रहते हैं जो उनको एक दूसरे से अलग बनाती है । पॉजिटिव बिहेवियर से आप दुनिया में सबकुछ हासिल कर सकते है जो आपको कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देता है । जिससे आपके अच्छे व्यक्तित्व का विकाश होता है और आपका हेल्थ आकर्षक बनने लगता है , इसलिए हैंडसम बनने के लिए सबसे पहले अपने अंदर आपको पॉजिटिव विचार लाना पड़ता है ।2 - ड्रेसिंग सेंस
आपको कपड़ों का चयन भी सोच-समझ कर करना चाहिए क्योंकि , हैंडसम लुक के लिए ड्रेसिंग सेंस बहुत मायने रखता है ।इसलिए आप अपने पसंदीदा ब्रांड के ट्रेंडी कपड़े पहने जो आपको कूल हैंडसम बॉय बनाता है , और साथ में ये भी ध्यान रहे कि कपड़ों के साथ मेल खाने वाले जूते , घड़ी और चश्मे आदि एक्सेसरीज भी पहन सकते है जो आपको स्मार्ट लुक प्रदान करता है ।
3 - फिटनेस
आपको दूसरों से खूबसूरत और आकर्षक , आपका फिटनेस बनाता है क्योंकि अगर आपका फिटनेस बरकरार है तो आप सबकुछ कर सकते है और पा सकते है । इसलिए फिट बॉडी के लिए डेली वर्कआउट करे , योगा , ध्यान आदि के माध्यम से अपने शारीरिक फिटनेस और मानसिक फिटनेस को मजबूत रखें । फिटनेस से आप ना केवल अच्छा शरीर बना सकते है बल्कि , आप स्मार्ट माइंड भी पा सकते है और तब आप पूरी तरह से हैंडसम स्मार्ट बॉय बन जाते हैं ।4 - हेल्दी फूड
अगर आपको परफेक्ट लुक पाना है तो सबसे पहले हेल्दी फूड का चयन करना पड़ेगा । क्योंकि हेल्थी फूड आपके बॉडी स्ट्रक्चर को एक नए लुक प्रदान करने में सहायता करता है । इसलिए आप पोषक तत्व वाले खाद्य पदार्थ जैसे दुध, दही , हरी सब्जियां , ताजे फल , लीन प्रोटीन आहार वाले भोजन करें जिसमें आपको कैल्शियम , प्रोटीन , विटामिन्स आदि मिनरल्स मिलता है जो आपके शरीर को फिट और फाइन रखते है । जिससे आपका हैंडसम कैसे बनें ? का सपना भी पूरा होता है ।5 - क्वालिटी स्लीप
अगर आप अच्छी नींद लेते है तो आपका शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य बढ़िया होता है । हैंडसम बनने के लिए आपको क्वालिटी स्लीप लेना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए आपको रोज की दिनचर्या और संतुलित खान-पान को अच्छे से बनाएं रखना पड़ेगा । तभी आप बेहतर नींद ले सकते है ।अच्छी नींद से त्वचा पर ग्लो आता है और कम नींद आपके चेहरे का निखार बिगाड़ देते है तथा कम नींद का प्रभाव हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है । ब्यूटी स्लिप के लिए आपको ध्यान , श्वास व्यायाम आदि करना चाहिए और अपने मन को खुशमिजाज बनाएं रखना चाहिए । ये सब करने से आपका दिमाग भी शांत रहेगा और आप अच्छी नींद लेकर उठेंगे तो , ताजगी का अनुभव होगा और आप आकर्षक भी दिखेंगे ।
6 - एलिमिनेट नेगेटिव हैबिट्स
हैंडसम बनना है तो आपको बैड हैबिट्स को अवॉइड करना पड़ेगा जो, आपके स्वास्थ के लिए बहुत ही हानिकारक है । हैंडसम और स्मार्ट लोग गलत आदतों को दूर कर गुड हैबिट्स को अपनाते है । अगर आप धूम्रपान करते है तो उसे छोड़ देना चाहिए क्योंकि,इससे हेल्थ पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है ।इसके अलावा नींद की कमी , अनियमित दिनचर्या , असंतुलित आहार खाने जैसी आदतों को भी अवॉइड करना चाहिए ।
आप अच्छी नींद ले , हेल्थी फूड का सेवन करें और नियमित व्यायाम करें । जिससे आप कुछ दिनों में आपका बॉडी डेवलप होगा और आप हैंडसम दिखने लगेंगे ।