Inteligent Kaise Bane : अक्सर देखा जाता है कि तेज दिमाग वाले लोग लाइफलॉन्ग लर्निंग वाले होते है जो जिनके अंदर कुछ न कुछ सीखने का जुनून होता है वे प्रतिदिन कुछ नयी-नयी जानकारियों खोजते है और अपने दिमाग का विकाश करते है । इंटेलीजेंट बनने के लिए किसी के भी अंदर पैशन होना चाहिए क्योंकि , जरूरी नहीं है कि वह पर्सन पहले से ही ब्रिएलेंट माइंड्स का हो , सामान्य लोग भी चतुर-चालक बन सकते है ।
आपने बुद्धिमान लोगों को देखे होंगे कि वे कितने क्रिटिकल थिंकिंग वाले होते है । जो समय और परिस्थिति के अनुसार , अपने आप को एडजस्ट कर लेते है । चाहे कोई भी विपत्ति हो या खराब समय चल रहा हो , वे अपने स्मार्ट माइंड से उसे हल करने की कोशिश करते है और अंत में उन्हें सफलता मिल ही जाती है अगर आप भी सोच रहे हैं कि Intelligent Kaise Bane तो यह पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें तभी आप इंटेलिजेंस माइंड के बारे में ठीक से जान सकते हैं ।
इंटेलीजेंट कैसे बनें इन हिंदी
आज के समय में सभी के पास इंटेलेक्चुअल इंटेलिजेंस होना बहुत जरूरी होता है । क्योंकि आदमी विकास तब करता है जब उसके पास ज्ञान और तर्क करने का हुनर हो ,ऐसे स्मार्ट पर्सन किसी भी प्रॉब्लम को चुटकियों में हल करने की क्षमता रखते है । तभी तो वे माइंड ब्लोइंग विचार वाले कहे जाते हैं । अगर आप भी ऐसे इंटेलीजेंट बनने का तरीका खोज रहे है तो आप नीचे लेख को पढ़कर अपने दिमाग को स्टिमूलेट कर सकते है ।इंटेलीजेंट लोगों की पहचान
अगर आप चाहते हैं कि इंटेलीजेंट कैसे बनें तो आपको स्मार्ट लोगों की पहचान और उनके कार्यों पर ध्यान देना होगा । क्योंकि इंटेलीजेंट पर्सन क्रिएटीविटी माइंड वाले होते हैं जिनकी सोच दूरदर्शी होती है । जो कोई भी काम करने से पहले और उसके बाद में होने वाले परिणाम को पहले ही इमेजिन कर लेते है ।नए लोगों से मिलना और उनसे विचारों का आदान-प्रदान करना , हमेशा कुछ नया काम करने और नए कौशल सीखने की पहचान अक्सर तेज दिमाग वाले लोग की पहचान होती है ।
अक्सर देखा जाता है कि ऐसे लोग प्रॉब्लम सॉल्विंग भी होते है जो किसी भी क्रिटिकल सिचुएशन में अपने आपको एडजस्ट कर लेते है और धैर्य बनाए रखते है और प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं ।
इसलिए आपको भी इंटेलीजेंट पर्सन जैसे बनने के लिए नए स्किल , किताबों से जानकारियां प्राप्त करना , लोगो के बीच गुड कम्युनिकेशन स्किल , किसी मुद्दे पर विचार-विमर्श करना और निष्कर्ष निकालना , तथा नए क्षेत्रों में रुचि और लगाव रखने की आदत विकसित करनी होगी ।
इंटेलीजेंट लोगों की लाइफ स्टाइल
अगर इंटेलीजेंट लोगों की लाइफस्टाइल की बात की जाए तो उनके बारे में स्पष्ट बताना मुश्किल है । लेकिन फिर भी उनके बारे में अनुमान लगाया जा सकता है । अक्लमंद आदमी समय और परिस्थिति के अनुसार अपनी लाइफस्टाइल जीते हैं । ऐसे लोग अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए निरंतर अध्ययन कर ज्ञान को विकसित करने की कोशिश करते है । और अपने समय का उपयोग सही काम करने में खर्च करते है जिससे उनका भविष्य सुनहरा होता है ।हेल्दी लाइफ स्मार्ट लोगों की पहचान होती है वे अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डेली एक्सरसाइज, योग और ध्यान करते है ताकि बॉडी फिटनेस बरकरार रहे और मानसिक शांति मिले , जिससे उनका दिमाग तेज बने और उसका सही इस्तेमाल किया जा सके । इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि तेज दिमाग वाले लोग सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते है और उसमें योगदान भी देते हैं । ऐसे लोगों में निरंतर कुछ करने की इच्छा और सीखने का जुनून हमेशा बना रहता है जो इनको इंटेलीजेंट पर्सन बनाती है ।
इंटेलीजेंट बनने का तरीका
अगर आपको सबसे बुद्धिमान बनना है तो इंटेलीजेंट वाला काम तो सीखना ही पड़ेगा । इसका मतलब ये है कि आप जिस भी फील्ड में है चाहे आप सोशल वर्कर हो या फिर स्टूडेंट अथवा कोई नौकरी पैसा वाले हो , आपको अपने फील्ड से संबंधित सभी जानकारी होनी चाहिए और बस इतना ही नहीं , आपको उससे भी एडवांस सोच रखनी होगी तभी आप स्मार्ट पर्सन बन सकते है ।
1 - उदाहरण के लिए अगर आप एक सोशल वर्कर है तो आप नए सामाजिक स्किल सिख सकते है जिसमें आपको कुशल नेतृत्व , एक दूसरे से बातचीत कर ज्ञान का आदान प्रदान करना , तथा अपने लोगों की और समाज को विकसित करने की सोच एवं उनके प्रति इमोशनल इंटेलिजेंस का होना , आपको एक कुशल व्यक्ति की पहचान दिलाती है । ये सभी करके आप एक बुद्धिमान और लोगो के नजर में सम्माननीय आदमी बन जाते हैं ।
2 - अगर आप एक छात्र है और सोच रहे है कि दिमाग तेज कैसे करें तो ये आपकी सोच अच्छी है क्योंकि छात्र को टैलेंटेड होना चाहिए । यदि आप पढ़ाई करते है ये अच्छी बात है आप खूब पढ़ें , अपने शिक्षा को नए दृष्टिकोण दीजिए और अपने ज्ञान के अस्तर को ऊपर ले जाएं और उसे ग्रहण करें तथा उसे प्रयोग में लाएं ।
यही स्किल आपके नई सोच को जन्म देती है जो आपको महान बनाती है । लेकिन आपको पढ़ाई के अलावा कुछ एडवांस स्किल भी सीखना चाहिए जैसे , आप कई भाषाओं का ज्ञान ले सकते हैं , सामाजिक ज्ञान , देश दुनिया के बारे में जानकारी , टेक्नोलॉजी स्किल , वैज्ञानिक खोज या अविष्कार आदि अन्य और फील्ड के बारे में जानकारी और अनुभव रखनी चाहिए ।
3 - अगर आप जॉब करते है और सोच रहे हैं कि इंटेलीजेंट कैसे बनें ? तो आपको सबसे पहले उस फील्ड के बारे में जानकारी और अध्ययन लेना होगा जहां आप काम करते है वहां की हर छोटी बड़ी चीजों को सीखते रहे तभी आप उस क्षेत्र में एक्सपर्ट बन सकते है । अपने काम के प्रति हर दम एक दूरदृष्टी सोच रखे और उसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे ।
अपने फील्ड में एक दूसरे कम्युनिकेशन स्थापित करे और संचार कौशल का आदान-प्रदान करते रहे जिससे आप वहां के सुपर इंटेलीजेंट पर्सन बन सकते है । अगर आप अपने स्मार्ट वर्क से अपने फील्ड में लगातार परिश्रम और निरंतर अभ्यास करते है और सफलता जब हासिल करते है तो लोगों की भी अच्छी प्रतिक्रिया आती है और वे आपकी इंटेलीजेंट माइंड की सराहना करते हैं ।
यह भी पढ़ें -
हैंडसम कैसे बनें?
आईएएस अधिकारी कैसे बने ?
हम पैसा वाला कैसे बनें?
एक सफल एक्टर कैसे बने ?
पॉलिटिशियन कैसे बने ?