किसी के प्यार में पड़ी लड़की की 5 अदाएं

sbse uper

किसी के प्यार में पड़ी लड़की की 5 अदाएं

 Sign Of Love : जब आप किसी लड़की को पसंद करते हो या प्यार करते है और उसे पाने के लिए हर संभव कोशिश करते हो । लेकिन लड़की आपको लव रिएक्शन नहीं देती है अथवा आपको उसके इश्क के इशारे समझ नहीं आता है तो आप कन्फ्यूज हो जाते है । जिससे आपका लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ पाता है ।

अगर लड़की आपसे प्यार करती है तो वह आपके लिए जरूर प्यार के संकेत देती होगी । जिसे आप समझ नहीं पाते होंगे । इसलिए लड़कियों के प्यार के इशारे समझना आपको आना चाहिए तब जाकर आप लव की फिलिंग कैसी होती है जान जाएंगे । तो चलिए आज हम आपके रोमांटिक लव स्टोरी को आगे बढ़ाते है और आपको बताने जा रहे है कि लड़कियां जब किसी के प्यार में होती है तो वो कैसा संकेत देती हैं ।

sign of love


लड़कियों के प्यार का संकेत 

बहुत से लड़कों को देखा जाता है कि वह किसी लड़की के प्यार में पागल हो जाते है । जिसके लिए वह दिन रात यही सोचते रहते हैं कि कैसे पता करे कि सच्चा प्यार है या टाइमपास केवल । अगर आपके दिमाग में भी ऐसे ही खयालात आते है तो इसे अपने माइंड से दूर करें और लड़कियों के लव लैंगुएज को जानने की कोशिश करें ।

केवल आप " हंसी तो फंसी " के गलत धारणा में ना रहे । इसलिए, प्यार की परिभाषा क्या है या लव को फील कैसे करते है इसे पहले जान ले । तभी आपकी प्यार की केमिस्ट्री अच्छे से बनेगी । लड़की के प्यार को समझने के लिए सबसे पहले आपको उसके प्यार का धुन समझना होगा तभी आप प्यार की शुरुआत अच्छे से कर पाएंगे ।


1 - आंखों की गुस्ताखियां 

जब लड़की आपको पसंद करती है तो उसकी आंखों की गुस्ताखियां बहुत कुछ बयां करती है । अगर वह आपको देख रही है और आपके ऊपर से उसकी नजर नहीं हटती तो वह आपको पसंद करती है आपसे प्यार करती है । यदि आंखों का टकराना का सिलशिला बहुत ज्यादा होता है और भीड़-भाड़ वाले जगह पर भी होता है तो समझ जाए कि, उसको आपसे प्यार हो गया है और वह आपको पसंद करती है ।

अगर कोई लड़की आपसे बात करती है और आंखों ही आंखों में आपकी पर्सनालिटी निखारती है और कुछ समय बाद नजरों को झुका लेती है तो समझ जाए कि वह आपको चाहती है । फेस टू फेस जब गर्ल जब आपसे बात करती है तो उसकी आंखों में चमक होती है और वह आंखों के इशारों से बहुत लव की निशानी बयां करती है । अगर आप उस प्यार के संकेत को समझ लेते है तो उसे अपना बना सकते हैं ।

यह भी पढें -

लड़की को इंप्रेश कैसे करें ?

2 - मुस्कुराने की अदा 

लड़कीयों के मुस्कुराने के संकेत बहुत कुछ कहते है । बहुत लोग ऐसे होते हैं जो ये कहते हैं कि लड़कियों का मुस्कुराना उनकी फितरत होती है । लेकिन , कभी-कभी कुछ मामलों में यह संकेत भी हो सकते हैं । जैसे , जब लड़की आपको देखती है और मुस्कुराकर नजरे झुका लेती है इसका मतलब यह है कि वह आपको पसंद करती है ।

या फिर जब आप लड़की से बात करते हैं तो वह बात बात पर हंसती है इसका मतलब आपकी बातें उसे अच्छा लग रहा है और आपकी बातों में रुचि ले रही है आपकी बातों का सम्मान कर रही है क्योंकि उसे आपसे प्यार हो गया है । और जहां तक हंसने की बात है तो वह आपके साथ सरल महसूस कर रही है इसलिए बातों ही बात पर हंस रही है ।

यह भी पढें -

लड़की को अपने प्यार में पागल कैसे करें ?

3 - राहों में मुलाकात 

अगर कोई लड़की रास्ते में आपसे बार-बार मिलती है तो यह प्यार के संकेत हो सकते हैं , क्योंकि वह चाहती है कि आप उसे देखें और उससे बात करें । सामान्य तौर पर यह सुना या कहा जाता है कि ज्यादातर प्यार की पहली शुरुआत राहों में मुलाकात से ही होता है । इसलिए आपके सामने लड़की का आना प्यार का पहला स्टेप भी हो सकता है ।  

इस स्थिति में लड़की आपको यह जताना चाहती है कि आप उसके क्रश हो जिसे साबित करने के लिए वो रास्ते में आपसे बार-बार मिलती है । अगर आप किसी लड़की को पहले से जानते हैं और वह आपके सामने आती है फ्लर्ट का संकेत देती है । जैसे , आपको देखकर चले जाना और कही दूर से नोटिस करना ये भी इश्क के संकेत हो सकते हैं । क्योंकि वह आपको पसंद करती है आपके प्रति अफेक्शन है तभी वह ऐसा कर रही है ।

यह भी पढें -

अपने पसंद की लड़की कैसे पटाए ?

4 - उसका शर्माना 

अगर कोई लड़की आपको देखकर शर्माती है तो यह एक प्यार का संकेत हो सकता है । अक्सर देखा जाता है कि जब लड़कियों को किसी के प्रति अट्रैक्शन होता है तो वह उससे नजरे मिलाने में या बात करने में शर्माती है । उनकी ये अदा आपके प्रति दीवानगी साबित करती है । नजर का नजर से मिलना और नजर झुक जाना ये एक प्यार के संकेत हो सकते है ।

हालांकि लड़कियां शर्मीली भी होती है बात-बात पर शर्माना भी उनकी फितरत होती है । इसलिए लड़कियों के शर्माने का मकसद कुछ और भी हो सकता है । इसलिए उनकी भावनाओं को आपको अपने अनुसार पता लगाना पड़ेगा या अपने अनुभव से पता कर सकते है ।

यह भी पढें -

लड़कियों को कैसे लड़के पसंद हैं ?

5 - तुम मिले तो दिल खिले 

बहुत से लोगो में इश्क की दीवानगी ऐसी होती है कि वो अपने प्यार को खुलकर बयां कर देते हैं । और बहुत लोग ऐसे होते है जो अपनी चाहत को छुपा के रखते है ।लेकिन ऐसे देखा जाता है कि जो लड़कियां किसी से प्यार करती है लेकिन उसे जताती नहीं है । पर कभी कभी कुछ संकेत से संकेत से समझा जा सकता है ।

अगर कोई लड़की आपको चाहती है तो वह आपका राहों में इंतजार करती रहेगी यानि आपको देखने के लिए बेचैन रहेगी और जब आप दिख जाओगे तो उसका दिल खिल उठता है । इससे यह कहा जा सकता है कि वह आपसे प्यार करती है और वह चाहती है कि आप उससे मिले और बात करें ।

यह भी पढें -

 प्यार प्राप्त करने के लिए 5 अद्भुत तरीके

डिस्क्लेमर 

इस पोस्ट में दी गई जानकारी इंटरनेट से , सामान्य अध्ययन के लिए उदाहरण स्वरूप लिखा गया है । इसमें हमारा कोई व्यक्तिगत राय नहीं है इसलिए इस संबंध में अधिक जानकरी के लिए संबंधित विशेषज्ञ की सहायता अवश्य लें ।



close