Best Smart TV in India: अगर आप बेस्ट एलईडी टीवी ब्रांड्स 2025 की तलाश कर रहे है तो , हम आपको यहां 5 ऐसे स्लिम डिजाइन वाले एलईडी टीवी के बारे में जानकारी देंगे। जिसमें आपको 4k रिजॉल्यूशन के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी भी देखने को मिलेंगे ।
आजकल इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बजट फ्रेंडली एलईडी टीवी भिन्न-भिन्न प्रकार के स्क्रीन साइज वाले उपलब्ध है जो सैमसंग , सोनी और टीसीएल के फेमस ब्रांड की स्मार्ट टीवी है ।जिसमें आपको अब OLED , QLED और LED फीचर्स डिस्पले के साथ मिल जाएंगे । इसमें आपको मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन और बेस्ट ऑडियो क्वॉलिटी देखने को मिलेगी । अगर आप Best Smart TV in India की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको 3 सबसे अच्छी स्मार्ट टीवी ब्रांड के बारे में बताएंगे । जिसे आप अपने घर पर खरीद कर लगवा सकते हैं ।
Best Smart TV in India 2025
1 - सोनी ( Sony )
अगर भारत में पॉपुलर टीवी ब्रांड्स की बात करे तो सोनी कंपनी सबसे प्रसिद्ध है । जो एक जापानी ब्रांड है और यह अपने बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी और लुक के कारण इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अपना स्थान बनाई हुई है ।आपको सोनी स्मार्ट टीवी में बेहतरीन फिचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें OLED , LCD और LED TVs और अन्य 4के टीवी विभिन्न स्मार्ट फीचर्स के साथ अफोर्डेबल प्राइस रेंज में आपको मिलती है । इसमें आपको 32 , 43 , 50 , 55 , और 65 इंच के स्क्रीन साइज की स्मार्ट टीवी आपको मिलेगी आप अपने सुविधा अनुसार इन्हें लेकर अपने घरों में लगा सकते है ।
Sony Bravia KD- 32W825 ( Sony TV price 32 inch )
अगर आप सोनी एलईडी टीवी प्राइज अंडर 30000 की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सोनी ब्राविया सीरीज का 32 इंच का एलईडी टीवी आपको अमेजन पर किफायती दाम में मिल जाएगा ।इस ब्लैक कलर का स्मार्ट एचडी टीवी में आपको एचडी रेडी रेजोल्यूशन (1366×768) पिक्सेल के साथ साथ LED/LCD Pannel जैसा स्मार्ट फीचर्स दिया हुआ है जो आपके पिक्चर क्वॉलिटी को और भी मोशन स्मूथिंग बनाता है । इसके अलावा इसमें आपको गूगल टीवी , 3D HDMI पोर्ट दिखाई देगा जो आपके गेमिंग और सेटअप बॉक्स इंस्टॉलेशन को आसान बना देता है ।
जब आप कोई गेम खेलते है या मूवी देखते है तो यह आपको स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करती है जिसका कारण है इसका 60 Hrtz Refresh Rate जो आपको सिनेमैटिक व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है ।
अगर ब्राविया ब्रांड के टीवी के साउंड पावर की बात करें तो यह 20 W है जो आपके कमरे के लिए पर्याप्त है । सबसे खाश बात यह है कि इस smart led tv में डॉल्बी ऑडियो का ऑप्शन है जो आपको घर बैठे थिएटर का अनुभव प्रदान करता है ।
यानि जब आप कोई मूवी देखते है तो डॉल्बी ऑडियो फीचर्स के वजह से किसी के बोलने की आवाज , एक्शन आदि से आपको अलग अलग तरह के क्लियर साउंड सुनाई देंगे जो आपके मनोरंजन को दोगुना कर देता है ।
2 - सैमसंग ( Samsung )
अगर दुनिया में स्मार्ट टीवी की बात आती है तो सैमसंग का नाम न लिया जाए ये हो नहीं सकता है । आपको बता दें कि सैमसंग एक कोरियाई कंपनी है जिसकी स्थानपन सन 1938 में किया गया था । यह कंपनी दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माता के रूप में जानी जाती है । ।आपको सैमसंग ब्रांड में LED और QLED पैनल सहित लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्ट टीवी अलग अलग साइज के मिल जाएंगे । जो आपके घर के इंटीरियर डेकोरेशन में और भी चार चांद लगा देते है ।
आइए यहां Samsung Chepest LED tv के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप सस्ते दामों में मिल जाएंगे ।
Samsung LED TV - UA32T4380AKXXL ( Kon sa samsung tv kharide 32 inch )
अगर आप सस्ते दामों में स्मार्ट फीचर्स वाला एलईडी टीवी खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप सैमसंग का UA32T4380AKXXL मॉडल खरीद सकते हैं । आप इस टीवी में (1366×768 ) पिक्सेल स्क्रीन साइज के साथ एचडी रेजोल्यूशन का मजा ले सकते हैं । और इस टीवी में आपको सबसे खाश बात यह मिल जाती है कि इसमें 20W का डॉल्बी साउंड की टेक्नीक का इस्तेमाल होता है जो आपको टीवी देखते समय इमर्सिव साउंड प्रदान करता है और टीवी देखने का मजा दोगुना कर देता है।
इसलिए इसमें 60 hertz का रिफ्रेश रेट दिया गया जब आप टीवी में कोई मूवी या वीडियो देखते है तो इसमें इमेज तेजी से लोड होता है यानी 1 सेकंड में 60 बार इमेज अपडेट होती है जिसमें आपको अच्छी पिक्चर क्वॉलिटी देखने को मिलती है ।
इसके अतिरिक्त इसमें आपको HDMI Port और USB पोर्ट की सुविधा दी गई है जो आपके कनेक्टिविटी को बेहतर बनाती है ।
अगर आप अपने घर के लिए कोई स्टाइलिश डिजाइन की टीवी की तलाश कर रहे है जो सस्ता है , तो यह आपके लिए अच्छा सैमसंग एलईडी पैनल टीवी हो सकता है और घर पर बैठकर मेगा कॉन्ट्रास्ट और hd क्वॉलिटी में पिक्चर देख सकते है ।
3 - टीसीएल ( TCL )
टीसीएल एक पुरानी कंपनी है जो दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माता के रूप में जानी जाती है । आपको बता दे कि यह एक चाइना की कंपनी है जिसकी स्थापना 1981 में की गई थी ।यह कंपनी हर समय नए नए शोध करती रहती है और इलेक्ट्रॉनिक दुनिया को एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रदान करती है ।
TCL QLED TV 55C61B ( Black ) - tcl tv reviews 55 inch 4k
अगर आप अपने घर के लिए किफायती दामों में C61B Series QLED स्टाइल वाली टीवी लेते है तो आपको इसमें 4k अल्ट्रमेंएचडी रेजोल्यूशन मिलेगा जिसका साइज (3840×2240) पिक्सेल है । इस फिचर्स के वजह से आप उच्च क्वॉलिटी का वीडियो और शानदार गेमिंग का अनुभव ले सकते हैं।आपको टीसीएल ब्रांड के QLED TV में बहुत से स्मार्ट फीचर्स मिल जाएंगे जो दूसरों से इसे अलग बनाती है ।
अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह टीवी QLED डिस्पले के साथ आती है जो आपको उच्च गुणवत्ता वाले पिक्चर प्रदान करती है । इससे एक फायदा है कि आप टीवी को किसी भी एंगल से स्पष्ट देख सकते है ।
इसके अतिरिक्त इस 55 इंच वाले टीवी में आपको 60 hertz रिफ्रेश दर जो आपके वीडियो देखना और स्मूथ बनाती है । अगर आप किसी रूम या अपार्टमेंट में यह टीवी लगाते है जो आपको स्लिमी लुक के साथ अच्छा साउंड भी प्रदान करता है । इसमें डॉल्बी विशन और डॉल्बी और डॉल्बी ऑडियो का विकल्प है जिसमें आप 35W का पावरफुल वॉल्यूम का उपयोग कर सकते है ।
साथ ही आपको इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट फीचर्स कभी दिया हुआ है आपको इसमें 3HDMI पोर्ट की सुविधा भी दी गई है जिसमें आप सेटअपबॉक्स , गेमिंग कंसोल आदि के फिचर्स से मनोरंजन कर सकते है ।
डिस्क्लेमर -
यह पोस्ट इंटरनेट से अध्ययन कर लिखा गया है । तथा इसमें दी गई स्मार्ट टीवी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी का , हम स्पष्टीकरण का दावा नहीं करते है । क्योंकि भविष्य में इसमें बदलाव हो सकते है इसलिए कोई भी उपकरण लेने से पहले इससे जुड़ी हुई जानकारी का जांच पड़ताल अवश्य कर ले ।
यह भी पढें -
घर ले आए चूहे भगाने वाली मशीन - जाने कीमत , उपयोग तथा सभी जानकारी हिंदी में
अमेजन का वर्चुअल ट्राई ऑन शूज फीचर क्या है ?
Smartwatch क्या है ? स्मार्टवॉच की मुख्य विशेषता, फिचर्स की जानकारी हिंदी में ।