Blood Waterfall Antartica: दुनिया में कई ऐसे स्थान है जो अपने प्राकृतिक रहस्यों के कारण आज भी चर्चा में रहते है । लेकिन इन रहस्यमय स्थानों का पता लगाना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है । लेकिन दुनियां में कई ऐसे खोजकर्ता है जो कई ऐसे विचित्र स्थान का पता लगाकर सभी को चौका देते है।
आज से लगभग 110 साल पहले एक वैज्ञानिक ने एक अंटार्टिका जैसे शुष्क महाद्वीप पर एक वॉटरफॉल का पता लगाया और उसकी रहस्यमी जानकारी को खोज निकाला था । उन्हें इसके बारे में ऐसे स्थानों पर पता लगाया जहां का तापमान माइनस में रहता है । चलिए जानते है उस स्थान के बारे में की उसका रहस्य क्या है ।
आपने कभी लाल रंग का झरना का नाम सुना है जिसका रंग खून के समान है । शायदनहीं सुने होंगे क्योंकि दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां ब्लड वॉटरफॉल पाया जाता है । अंटार्टिका महाद्वीप पर एक ऐसा झरना है जिसका रंग लाल है । और इसे खूनी झरना भी कहा जाता है ।
आज हम आपको बर्फ की मोटी चादरों से ढकी हुई एक ऐसी महाद्वीप के रहस्य की बात करेंगे जो आपको आश्चर्यचकित कर देगी । अगर आपको ऐसे ही रहस्यमयी जानकारियां पढ़ने का शौक है तो आप Blood Waterfall Facts के बारे में पढ़ें । आपको यह इस जानकारी पढ़कर जरूर अच्छा लगेगा ।
यह भी पढें -
ये है दुनिया की एकमात्र उबलने वाली नदी , रहस्य चौंका देंगे
दुनिया का सबसे पुराना महाद्वीप में से एक कहा जाने वाला अंटार्टिका महाद्वीप का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा बर्फ से घिरा हुआ है । ठंडा महाद्वीप होने के कारण यहां पर किसी का भी जीवन यापन बहुत ही मुश्किल है । इसी बर्फीली महाद्वीप के विक्टोरिया लैंड में एक लाल रंग का ग्लेशियर पाया जाता है जिसे टेलर ग्लेशियर जाता है ।
यहां बर्फ की मोटी परत के नीचे ग्लेशियर से खूनी झरना निकलता है । जिसका पता जब 1911 में यूरोप के एक वैज्ञानिक थॉमस ग्रिफिथ टेलर ( (Thomas Griffith Taylor) और उनके टीम को चला तो वो भी आश्चर्यचकित हो गए । उन्होंने इस ब्लड वॉटरफॉल की शोध किया स्पष्टीकरण दिया और बताया जा कि झरने में आयरन की मात्रा है और जब पानी के साथ मिलती है तो लाल रंग में परिवर्तित हो जाती है ।
यह भी पढें -
दुनिया में सबसे सुंदर है ये 5 फूल, कम ही लोग जानते होंगे इनकी विशेषता
अंटार्टिका महाद्वीप पर बहुत से रहस्य छिपे हुए है । जिनका पता लगाने के लिए दुनिया के वैज्ञानिक यहां आकर शोध करते है । यह जगह अपने प्राकृतिक रहस्यों के लिए हरदम चर्चा में रहती है ।
यह भी पढें -
Names Of 7 Wonders Of The World In Hindi | दुनिया के 7 अजूबों के नाम हिंदी में
10 Most Beautiful Places in the World - दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत जगह
35+ Fun Facts About Life | जिंदगी से जुड़े मजाकिया तथ्य और रोचक जानकारी