Seema Haider Youtube Income: पाकिस्तान की सीमा हैदर को तो आप जानते ही होंगे जो साल 2023 में पाकिस्तान से भारत में आई थी । सीमा हैदर का आज के समय में सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनकी कमाई का जरिया भी है । आपको बता दूँ कि सीमा हैदर यूट्यूब वीडियो के साथ विज्ञापन , ब्रांड प्रमोशन आदि से भी कमाई करती है ।
सीमा हैदर ने कई न्यूज चैनल के इंटरव्यू में अपनी अर्निंग का जरिया के बारे में बताया है कि , वो यूट्यूब से कितना और कैसे पैसे कमाती है । अगर आप भी सीमा हैदर की कमाई ( Seema Haider Youtube Income ) के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो नीचे बताया गया है कि सीमा हैदर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाती है सीमा हैदर यूट्यूब चैनल की कितनी फैन फॉलोइंग है ।
साल 2023 में भारत आई
आपको बता दे कि सीमा हैदर को पाकिस्तान से भारत आए लगभग 2 साल हो गए है वो साल 2023 में भारत आई थी ।
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले सचिन मीणा के साथ उन्होंने शादी रचाई । जब ये भारत आई तो सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा की बहुत चर्चा हो रही थी ।
सचिन सीमा लव स्टोरी
सीमा और सचिन की लव स्टोरी ऑनलाइन गेम से शुरू होती है जिसमें पहले दोस्ती और उसके बाद प्यार हो जाता है । सीमा पहले से ही शादी शुदा है और उनके बच्चे भी है । उनके पति का नाम गुलाम हैदर है जिन्हें छोड़कर सरहद पार भारत आई थी ।
आज वो सचिन के साथ शादी कर के अपने बच्चों के साथ यहां खुश हैं ।
सीमा हैदर के यूट्यूब चैनल
सीमा हैदर और सचिन मीणा की आपने यूट्यूब पर बहुत से वीडियो देखे होंगे । वो एक नहीं बल्कि 6 यूट्यूब चैनल चलती है और उनके वीडियो में लाखों व्यू भी आते है जिससे वे हर समय चर्चाओं में रहती है । सीमा अपनी वीडियो ज्यादा घर पर ही बनती है और चैनल पर अपलोड करती है । सचिन भी अपनी पत्नी को सपोर्ट करते है और उनके साथ वीडियो बनाते है ।
सीमा हैदर यूट्यूब income
अगर सीमा हैदर के यूट्यूब से कमाई की बात करे तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी यूट्यूब की पहली कमाई 45000 रुपए हुई थी जिसके बाद वो लगातार घरेलू और अपने जीवन से जुड़ी कहानियों और अनुभव पर आधारित यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पॉपुलर हो गई जिससे उनके लाखो सब्सक्राइबर बन गए । अगर आज के समय की बात करे तो वो यूट्यूब से लगभग 80000 से 100000 रुपए महीना के कमा लेती है । वीडियो के साथ साथ वो ब्रांड्स प्रमोशन , स्पॉन्सर वीडियो आदि से भी पैसा कमाती है ।
यह भी पढें -
एमबीए चाय वाला की सफलता की कहानी
अपने बॉडीगार्ड्स को करोड़ो की सैलरी देते हैं ये बॉलीवुड सितारे ,जानिए इनके बारे में सबकुछ ?